चंडीगढ़ : 26 अगस्त (सोमवार) को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी. ऐसे में भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है. चंडीगढ़ शहर में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की रौनक देखने को मिल रही है. शहर का हर मंदिर फूलों से और रंग बिरंगी लाइट्स से सजाया गया हैं और इसके साथ ही चंडीगढ़ के सभी सेक्टरों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम : हर साल लाखों में श्रद्धालु की भीड़ सेक्टर-20 स्थित गौड़ीय मठ मंदिर और सेक्टर-36 स्थित इस्कॉन मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचती है. ऐसे में दोनों ही जगहों पर विशेष फूलों के साथ पंडाल सजाया जाता है. इस मौके पर पुणे और दिल्ली से अलग-अलग रंगों और डिजाइन के फूल मंगवाए जाते हैं जिससे पूरे मंदिर परिसर को सजाया जाता है. वहीं शहर के बाकी मंदिरों में भी जन्माष्टमी पर विशेष पूजा-अर्चना का प्रबंध किया जाता है. शहर के मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ हवन का आयोजन भी किया जाएगा. चंडीगढ़ में 25 अगस्त यानी रविवार को जन्माष्टमी की सरकारी छुट्टी है.
मंदिरों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन : कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शहर सेक्टर-20 स्थित गौड़ीय मठ मंदिर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सेक्टर-20 स्थित गौड़ीय मठ मंदिर के आचार्य विष्णु महाराज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि हर साल बिहार से आए विशेष आर्टिस्ट यहां लाइट एंड साउंड शो की प्रस्तुति देते हैं. मंदिर में हर साल 2 लाख के आस पास भक्त श्री कृष्ण के अलग-अलग रूप देखने के लिए पहुंचते हैं. यहां आने वाले भक्त शाम सात बजे से लेकर 12 बजे तक लाइट एंड साउंड शो का आनंद लेते हैं. इस बार लाइट एंड साउंड शो में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर मीरा की भक्ति तक श्रीकृष्ण का हर रूप दिखाया जाएगा. इसके साथ ही सोमवार को चंडीगढ़ में दिनभर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शहर के अलग अलग मंदिर जिनमें हनुमंत धाम मंदिर सेक्टर-40, श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर-46, सेक्टर 27 सनातन मंदिर, सेक्टर 18 श्री राधा किशन मंदिर, सेक्टर 14 के राधा कृष्ण मंदिर और सेक्टर 47 के श्री राधा कृष्ण मंदिर में दही हांडी फोड़ कार्यक्रम रखा जाएगा.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : छा गई विनेश फोगाट के गांव की छोरी, रेसलिंग चैंपियनशिप में नेहा सांगवान ने जीता गोल्ड मेडल
ये भी पढ़ें : फतेहाबाद में फुंफकारने वाले कोबरा पर आई घनघोर आफ़त, गैस सिलेंडर में जा फंसा, जानिए आगे क्या हुआ ?
ये भी पढ़ें : "उपहार" ने बढ़ाई हरियाणा के मंत्री असीम गोयल की मुश्किल, चुनाव आयोग ने भेजा कारण बताओ नोटिस