भरतपुर: बृज में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी पूरे धूम धाम से मनाई जाएगी. भरतपुर के इष्टदेव श्री बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर चार दिन तक विशेष आयोजन किए जाएंगे. श्री बांके बिहारी का पंचामृत से अभिषेक करने के बाद हजारों श्रद्धालुओं के लिए पांच क्विंटल प्रसाद वितरित किया जाएगा. इतना ही नहीं नन्हें मुन्ने बबाल गोपालों के लिए भी मंदिर में कई आयोजन किए जाएंगे.
श्री बांके बिहारी मंदिर विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरीश सिंघल ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर इस बार चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके तहत 26 अगस्त को नन्हें बच्चों के लिए रूप सज्जा कार्यक्रम आयोजित होगा. उसके बाद रात 11.15 बजे श्री बांके बिहारी का दूध, दही, शहद, घी आदि से अभिषेक किया जाएगा। ठाकुर जी को स्नान वअभिषेक के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए पंचामृत की प्रसादी वितरित की जाएगी.
हजारों श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी : अध्यक्ष सिंघल ने बताया कि 130 किला यानी सवा तीन मन पंजीरी का प्रसाद तैयार किया जाएगा, जिसमें धनिया, देशी घी डाला जाएगा. पंचामृत के लिए तीन मन दही, तीन मन दूध, डेढ़ मन बूरा, घी और शहद सभी को मिलाकर पंचामृत का प्रसाद बनेगा, जो कुल पांच क्विंटल से अधिक प्रसाद होगा. ये प्रसाद मंदिर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि दूसरे दिन 27 अगस्त को नंदोत्सव मनाया जाएगा. यहां पर बृज के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएंगी. इस अवसर पर भक्तों में छय लुटाई जाती है, जिसमें खिलौने, टॉफी, चॉकलेट, मखाने और मेवा होंगे. इसी के तहत 28 और 29 अगस्त को बालिकाओं के लिए निशुल्क नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. यहां आकर बच्चियां प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए फॉर्म भर सकती हैं. इस प्रतियोगिता में विजेता बच्चियों के लिए ट्रस्ट की ओर से इनाम भी दिया जाता है. अध्यक्ष ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे मंदिर और किला प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. नेहरू पार्क से लेकर पुलिस चौकी तक दोनों तरफ लाइटें लगाई जाएंगी.