दुमकाः जरमुंडी प्रखंड कार्यालय के समक्ष शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के कृषक मित्रों ने मांगों को लेकर किया एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कृषक मित्रों ने कृषि विभाग और झारखंड के कृषि मंत्री के विरोध में नारेबाजी भी की. प्रदर्शन कर रहे कृषक मित्रों ने कहा कि सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने हमें सिर्फ आश्वासन की घुट्टी पिलाई है. लेकिन आज तक हमारी मांगें पूरी नहीं की.
पांच जुलाई को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने का लिया निर्णय
प्रदर्शन से पूर्व जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के जरमुंडी प्रखंड कार्यालय के सामने शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव और वरिष्ठ कृषि मित्र श्याम कुमार राय की अध्यक्षता में कृषक मित्रों की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें आगामी 5 जुलाई को रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान कृषक मित्रों ने झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.
मानदेय नहीं लागू होने से नाराज हैं कृषक मित्र
मौके पर उपस्थित कृषक मित्र संगठन के प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि जरमुंडी के स्थानीय विधायक सह झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कृषक मित्रों का मानदेय लागू करने सहित अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार गठन के साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी कृषक मित्रों की समस्या का निदान नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि कृषक मित्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए और किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए विभाग के साथ भरपूर सहयोग करते आ रहे हैं, लेकिन कृषक मित्रों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है और अल्प प्रोत्साहन राशि भुगतान किया जाता है. जिससे कृषक मित्रों में काफी आक्रोश है.
काफी संख्या में प्रदेशभर से रांची पहुंचेंगे कृषक मित्र
वहीं रांची में पांच जुलाई को प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को लेकर कृषक मित्रों ने पूरे प्रदेश में अभी से प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है, ताकि भारी संख्या कृषक मित्र रांची पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद कर सकें. मौके पर केदारनाथ यादव, धर्मेंद्र साह, श्याम कुमार राय, राम शंकर राय, कुमोद यादव, दिलीप यादव, अवधेश यादव सहित दर्जनों कृषक मित्र उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-
अनशन पर डटे कृषक मित्रों ने निकाला कैंडल मार्च, सरकार पर लगाया उदासीनता का आरोप