श्रीनगर: उत्तराखंड अपराध करने की मनमाफिक जगह बन गया है. यहां अपराधी अपराध करके दूसरे राज्य भाग रहे हैं. दरअसल ऐसा ही एक मामला कोटद्वार में सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को दिन दहाड़े लूटकर एक अपराधी लंबे समय से फरार चल रहा था. आरोपी को कोटद्वार पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी ने शातिराना अंदाज में एक व्यक्ति का थैला काटकर 1,46,000 की नकदी पर हाथ साफ किया था.
मोगली पर 25000 ईनाम था घोषित: बता दें कि लूट मामले में पीड़ित व्यक्ति ने कोटद्वार कोतवाली में मामला दर्ज कराया था. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिसके बाद विवेचना के दौरान मोगली सिसोदिया का अपने साथी के साथ घटना को अंजाम देना प्रकाश में आया था, लेकिन मोगली सिसोदिया पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. जिसके बाद पुलिस ने इसके ऊपर 25000 रुपए का ईनाम रखा था.
भीड़-भाड़ वाली जगह पर आरोपी वारदात को देता थ अंजाम: पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और उसके गैंग के सदस्य भीड़-भाड़ वाले स्थान जैसे बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और शादियों में शातिराना अंदाज से ज्वैलरी, रुपए और कीमती सामान पर हाथ साफ करते हैं.
मोगली पर अन्य राज्यों में दर्ज हैं केस: एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मोगली शातिर किस्म का अपराधी है. इसके द्वारा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश में टप्पेबाजी के घटनाओं को अंजाम देना सामने आया है. संबंधित प्रदेशों की पुलिस को भी इसकी तलाश थी. उन्होंने कहा कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की विस्तृत जानकारी ली जा रही है.
ये भी पढ़ें-