ETV Bharat / state

अमीन पठान की बढ़ी मुश्किलें, नहीं मिली जमानत और अब एक ओर मुकदमा दर्ज - FIR Against Amin Pathan - FIR AGAINST AMIN PATHAN

Case Registered Against Amin Pathan, अनंतपुरा थाना पुलिस ने अमीन पठान के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया है. पठान के खिलाफ दो युवकों के परिवार को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. इस मामले में उनकी पत्नी रजिया पठान और भांजा व बॉडीगार्ड कालू पठान को भी आरोपी बनाया गया है.

AMIN PATHAN IN TROUBLES
CASE OF HOSTAGE AGAINST AMIN PATHAN
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 23, 2024, 7:09 AM IST

Updated : Mar 23, 2024, 4:48 PM IST

कोटा. राजकार्य में बाधा के मामले में जेल में बंद कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह अजमेर के पूर्व सदर अमीन पठान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक के बाद एक कोटा के तीन न्यायालय से उनकी जमानत खारिज हो गई. दूसरी तरफ कोटा की अनंतपुरा थाना पुलिस ने उनके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह दो परिवारों को बंधक बनाकर मारपीट करने का मुकदमा है. इस मामले में उनकी पत्नी रजिया पठान और भांजा कालू पठान के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है. यह मुकदमा बूंदी के कापरेन निवासी लटूर लाल धाकड़ ने दर्ज करवाया है.

अनंतपुरा थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि लटूर लाल ने शुक्रवार को थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके दो बेटे राधेश्याम और रामेश्वर धाकड़ बीते 4 साल से अमीन पठान के फार्म हाउस पर चौकीदारी करते थे. जहां पर दोनों अपने परिवार सहित रहते है। आरोप है कि अमीन पठान और उसके रिश्तेदारों ने उन्हें बीते शनिवार 16 मार्च से ही बंधक बनाया हुआ है. साथ ही उनके साथ मारपीट भी की गई है. लटूर लाल ने रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया है कि अमीन पठान की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी रजिया पठान और भांजा व बॉडीगार्ड कालू पठान इनके साथ मारपीट कर रहा था. इन्हें बंधक बनाकर रखा गया था. इस मामले में यह भी आरोप लगा है कि रामेश्वर और राधेश्याम पर दबाव बनाया जा रहा था कि अपने परिवार के बच्चों, महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप पुलिस और अन्य सरकारी कर्मियों के खिलाफ लगाएं, ऐसा नहीं करने पर उन्हें नहीं छोड़ा जा रहा था.

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेता अमीन पठान की जमानत अर्जी खारिज, अब हाई कोर्ट पर टिकी उम्मीद

7 दिन से सलाखों में पठान : बता दें कि राजकार्य में बाधा के मामले में अमीन पठान को 17 मार्च को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था. इस मामले में अवकाशकालीन न्यायालय, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश और न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम संख्या पांच कोटा दक्षिण न्यायालय, जिला एवं सत्र न्यायालय कोर्ट से उनकी जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है. बीते सात दिनों से वो जेल में बंद है. अमीन पठान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे.

तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में चेकअप हुआः कांग्रेस नेता अमीन पठान की आज जेल में तबीयत बिगड़ने पर एमबीएस अस्पताल में चेकअप के लिए लाया गया था. व्हीलचेयर पर अमीन पठान को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने मेडिकल परीक्षण किया. बताया जा रहा है कि पठान का कुछ समय पूर्व ऑपरेशन हुआ था. जिसके चलते कमर के नीचे दर्द उठ रहा था. इसी को लेकर भारी पुलिस जाप्ते के बीच उन्हें एमबीएस अस्पताल लाया गया. करीब एक घंटे तक जांच पड़ताल के बाद उन्हें वापस जेल में शिफ्ट किया गया है. दूसरी तरफ, अमीन पठान की जमानत याचिका हाईकोर्ट के जयपुर ब्रांच में लगाई गई है, जहां से न्यायालय ने पुलिस को केस डायरी पेश करने के निर्देश दिए हैं. केस डायरी पेश होने के बाद दोनों पक्षों में बहस होगी और फिर जमानत पर फैसला होगा.

कोटा. राजकार्य में बाधा के मामले में जेल में बंद कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह अजमेर के पूर्व सदर अमीन पठान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक के बाद एक कोटा के तीन न्यायालय से उनकी जमानत खारिज हो गई. दूसरी तरफ कोटा की अनंतपुरा थाना पुलिस ने उनके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह दो परिवारों को बंधक बनाकर मारपीट करने का मुकदमा है. इस मामले में उनकी पत्नी रजिया पठान और भांजा कालू पठान के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है. यह मुकदमा बूंदी के कापरेन निवासी लटूर लाल धाकड़ ने दर्ज करवाया है.

अनंतपुरा थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि लटूर लाल ने शुक्रवार को थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके दो बेटे राधेश्याम और रामेश्वर धाकड़ बीते 4 साल से अमीन पठान के फार्म हाउस पर चौकीदारी करते थे. जहां पर दोनों अपने परिवार सहित रहते है। आरोप है कि अमीन पठान और उसके रिश्तेदारों ने उन्हें बीते शनिवार 16 मार्च से ही बंधक बनाया हुआ है. साथ ही उनके साथ मारपीट भी की गई है. लटूर लाल ने रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया है कि अमीन पठान की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी रजिया पठान और भांजा व बॉडीगार्ड कालू पठान इनके साथ मारपीट कर रहा था. इन्हें बंधक बनाकर रखा गया था. इस मामले में यह भी आरोप लगा है कि रामेश्वर और राधेश्याम पर दबाव बनाया जा रहा था कि अपने परिवार के बच्चों, महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप पुलिस और अन्य सरकारी कर्मियों के खिलाफ लगाएं, ऐसा नहीं करने पर उन्हें नहीं छोड़ा जा रहा था.

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेता अमीन पठान की जमानत अर्जी खारिज, अब हाई कोर्ट पर टिकी उम्मीद

7 दिन से सलाखों में पठान : बता दें कि राजकार्य में बाधा के मामले में अमीन पठान को 17 मार्च को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था. इस मामले में अवकाशकालीन न्यायालय, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश और न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम संख्या पांच कोटा दक्षिण न्यायालय, जिला एवं सत्र न्यायालय कोर्ट से उनकी जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है. बीते सात दिनों से वो जेल में बंद है. अमीन पठान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे.

तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में चेकअप हुआः कांग्रेस नेता अमीन पठान की आज जेल में तबीयत बिगड़ने पर एमबीएस अस्पताल में चेकअप के लिए लाया गया था. व्हीलचेयर पर अमीन पठान को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने मेडिकल परीक्षण किया. बताया जा रहा है कि पठान का कुछ समय पूर्व ऑपरेशन हुआ था. जिसके चलते कमर के नीचे दर्द उठ रहा था. इसी को लेकर भारी पुलिस जाप्ते के बीच उन्हें एमबीएस अस्पताल लाया गया. करीब एक घंटे तक जांच पड़ताल के बाद उन्हें वापस जेल में शिफ्ट किया गया है. दूसरी तरफ, अमीन पठान की जमानत याचिका हाईकोर्ट के जयपुर ब्रांच में लगाई गई है, जहां से न्यायालय ने पुलिस को केस डायरी पेश करने के निर्देश दिए हैं. केस डायरी पेश होने के बाद दोनों पक्षों में बहस होगी और फिर जमानत पर फैसला होगा.

Last Updated : Mar 23, 2024, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.