कोटा: जिले में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है, जिसमें पति ने ही धारदार हथियार से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी. वहीं, मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस मामले में मौके पर पुलिस मौजूद है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
कैथून थाना अधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि घटनाक्रम करीब 2:00 बजे के आसपास हुआ है. इसके संबंध में स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 7 में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया है. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब देखा कि करीब 35 वर्षीय अफसीना पर धारदार हथियार से हमला कर दिया है. उसका हत्यारा पति 37 वर्षीय जमील मौके पर ही था.
घटना के समय घर पर बच्चे भी नहीं थे. अफसीना की लाश बेडरूम में ही पड़ी हुई थी. इस पूरे मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, साथ ही महिला के रिश्तेदारों को भी बुलवाया गया है. थाना अधिकारी संदीप शर्मा का कहना है कि फिलहाल घटनाक्रम में सामने आया है कि दोनों के विवाह को करीब 16 साल हो गए हैं.
इनके बीच अनबन चल रही थी और इसी को देखते हुए पति ने तलवार से हमला कर दिया. सूचना पर पुलिस पहुंची थी, जिसके बाद एफएसएल और एमओबी के साथ अन्य टीमें पहुंची हैं. पुलिस की उच्च अधिकारी भी मौके पर आए हैं. इस मामले में साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं.
दोपहर में आई थी नानी समझाने : संदीप शर्मा ने बताया कि अफसीना और जमील के बीच सुबह भी विवाद हुआ था. उसके दो बच्चे हैं, इनमें से एक ने नानी को फोन किया था. घटना के बाद नानी घर पर आई थी और दोनों को समझाया भी था. उसके जाने के बाद फिर दोनों पति-पत्नी में कहासुनी हुई थी. साथ ही जब घर मे कोई नहीं था तब जमील ने हत्या कर दी. इस मामले में सामने आया है कि अफसीना कोटा डोरिया का काम करना चाहती थी, लेकिन जमील इससे इनकार कर रहा था. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जमील बैटरी का काम करता था. वह बच्चों व अफसीना को खर्चा भी नहीं देता था.