ETV Bharat / state

कोरिया का कुख्यात सूदखोर गिरफ्तार, फर्जी तरीके से लोन का किया था आहरण - moneylender arrested - MONEYLENDER ARRESTED

Koriya notorious moneylender arrested कोरिया पुलिस ने फरार सूदखोर को जबलपुर से गिरफ्तार किया है.आरोपी के खिलाफ लाखों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है.moneylender arrested from jabalpur

Koriya notorious moneylender
कोरिया का कुख्यात सूदखोर गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 17, 2024, 7:29 PM IST

कोरिया : तकलीफ में फंसे लोगों को मदद करने के नाम पर सूदखोर उनकी गाढ़ी कमाई जीवन भर लूटते रहते हैं.ऐसे ही एक सूदखोर को कोरिया पुलिस ने जबलपुर से गिरफ्तार किया है. जिसने 20 हजार रुपए ब्याज पर देकर पीड़ित के नाम से लाखों रुपए की राशि लोन के तौर पर निकाल ली.


20 हजार देकर लाखों का लोन निकाला : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 15 जनवरी 2024 को प्रार्थी बृजलाल निवासी सुभाष नगर ने थाना चरचा में लिखित आवेदन दिया.जिसमें उसने बताया कि बैकुंठपुर निवासी राजू खान ने उसे 20 हजार रुपए उधार दिए थे.जिसके एवज में राजू खान ने आधार कार्ड,पैन कार्ड,कोरा फॉर्म समेत चेकबुक में हस्ताक्षर करवाकर अपने पास रख लिया था. लेकिन राजू खान, इम्तियाज खान और बुतू ने उसके चेक से 33 लाख 89 हजार रुपए का लोन स्वीकृत करवा लिया. इसके बाद उसके खातों से राशि निकाल ली.

रिटायरमेंट का पैसा उड़ाया : इसके बाद 16 मई 2024 को प्रार्थी उत्तम कुमार ने बैकुंठपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई.इसमें भी राजू खान ने तबीयत बिगड़ने पर 5 हजार रुपए ब्याज पर दिया था. राजू खान ने जमानत के तौर पर कोरा फॉर्म एवं चेक बुक में हस्ताक्षर करवाकर रख लिया था. कुछ समय बाद प्रार्थी का एक्सीडेंट हुआ.जिसके बाद उत्तम कुमार दोबारा नौकरी नहीं ज्वाइन कर सके.लिहाजा उन्होने नौकरी से रिटायरमेंट ले लिया.रिटायरमेंट के बाद उत्तम के खाते में 12 लाख 83 हजार रुपए पीएफ के आए.जिसमें राजू खान और इम्तियाज खान ने 9 लाख 80 हजार रुपए चेक के माध्यम से निकाल लिए.जब उत्तम ने अपने पैसे मांगे तो दोनों ने जातिसूचक गालियां देकर उसे भगा दिया.

जबलपुर से हुई गिरफ्तारी : दोनों प्रकरण के आरोपी इम्तियाज खान के जबलपुर मध्यप्रदेश में रहने की सूचना मिली.जिस पर पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार ने पुलिस टीम गठित कर जबलपुर रवाना किया. पुलिस टीम ने आरोपी इम्तियाज खान को जबलपुर से पकड़ा और बैकुंठपुर लेकर आई.जिसके बाद इम्तियाज खान ने अपने साथी राजू खान और बुतु के साथ अपराध करना स्वीकार किया. आरोपी को गिरफ्तार कर जिला जेल बैकुण्ठपुर में दाखिल किया गया है. इस केस में बुतु की गिरफ्तारी पहले ही पुलिस कर चुकी है.जबकि राजू खान उर्फ जमील फरार है.

कर्ज चुकाने के बाद भी 3 लाख मांगने वाला सूदखोर गिरफ्तार, खुदकुशी से पहले युवक ने बनाया था वीडियो

कोरिया : तकलीफ में फंसे लोगों को मदद करने के नाम पर सूदखोर उनकी गाढ़ी कमाई जीवन भर लूटते रहते हैं.ऐसे ही एक सूदखोर को कोरिया पुलिस ने जबलपुर से गिरफ्तार किया है. जिसने 20 हजार रुपए ब्याज पर देकर पीड़ित के नाम से लाखों रुपए की राशि लोन के तौर पर निकाल ली.


20 हजार देकर लाखों का लोन निकाला : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 15 जनवरी 2024 को प्रार्थी बृजलाल निवासी सुभाष नगर ने थाना चरचा में लिखित आवेदन दिया.जिसमें उसने बताया कि बैकुंठपुर निवासी राजू खान ने उसे 20 हजार रुपए उधार दिए थे.जिसके एवज में राजू खान ने आधार कार्ड,पैन कार्ड,कोरा फॉर्म समेत चेकबुक में हस्ताक्षर करवाकर अपने पास रख लिया था. लेकिन राजू खान, इम्तियाज खान और बुतू ने उसके चेक से 33 लाख 89 हजार रुपए का लोन स्वीकृत करवा लिया. इसके बाद उसके खातों से राशि निकाल ली.

रिटायरमेंट का पैसा उड़ाया : इसके बाद 16 मई 2024 को प्रार्थी उत्तम कुमार ने बैकुंठपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई.इसमें भी राजू खान ने तबीयत बिगड़ने पर 5 हजार रुपए ब्याज पर दिया था. राजू खान ने जमानत के तौर पर कोरा फॉर्म एवं चेक बुक में हस्ताक्षर करवाकर रख लिया था. कुछ समय बाद प्रार्थी का एक्सीडेंट हुआ.जिसके बाद उत्तम कुमार दोबारा नौकरी नहीं ज्वाइन कर सके.लिहाजा उन्होने नौकरी से रिटायरमेंट ले लिया.रिटायरमेंट के बाद उत्तम के खाते में 12 लाख 83 हजार रुपए पीएफ के आए.जिसमें राजू खान और इम्तियाज खान ने 9 लाख 80 हजार रुपए चेक के माध्यम से निकाल लिए.जब उत्तम ने अपने पैसे मांगे तो दोनों ने जातिसूचक गालियां देकर उसे भगा दिया.

जबलपुर से हुई गिरफ्तारी : दोनों प्रकरण के आरोपी इम्तियाज खान के जबलपुर मध्यप्रदेश में रहने की सूचना मिली.जिस पर पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार ने पुलिस टीम गठित कर जबलपुर रवाना किया. पुलिस टीम ने आरोपी इम्तियाज खान को जबलपुर से पकड़ा और बैकुंठपुर लेकर आई.जिसके बाद इम्तियाज खान ने अपने साथी राजू खान और बुतु के साथ अपराध करना स्वीकार किया. आरोपी को गिरफ्तार कर जिला जेल बैकुण्ठपुर में दाखिल किया गया है. इस केस में बुतु की गिरफ्तारी पहले ही पुलिस कर चुकी है.जबकि राजू खान उर्फ जमील फरार है.

कर्ज चुकाने के बाद भी 3 लाख मांगने वाला सूदखोर गिरफ्तार, खुदकुशी से पहले युवक ने बनाया था वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.