ETV Bharat / state

शहर में गाड़ियों के शीशे तोड़ने वाले गिरोह का खुलासा, तीन शातिर गिरफ्तार - CRIMINAL GANG BUSTED IN KOREA

कोरिया जिले के बैकुंठपुर और चरचा शहर में कार के शीशे तोड़ने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है.

Criminal Gang Busted In Korea
गाड़ियों के शीशे तोड़ने वाले गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 16, 2024, 4:38 PM IST

कोरिया : पिछले दिनों कोरिया जिले के बैकुंठपुर और चरचा शहर में कई कारों के शीशे अज्ञात अपराधियों ने तोड़ने में घुम घुमकर खड़ी गाड़ियों के कांच तोड़ने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने घटना के महज 48 घंटों के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने भी अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।

बैकुंठपुर में बदमाशों ने कई कारों के कांच तोड़े : मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार ने बताया, प्रार्थी सचिन्द्र गुप्ता ने बैकुंठपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 अक्टूबर 2024 की सुबह पता चला कि उसके कार के पीछे और बाएं तरफ का शीशा किसी अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ दिया है. उन्होंने यह भी बाताया कि कई जगहों पर जैसे गढ़ेलपारा, बावसपारा, खुटनपारा, मिशन कॉलोनी में घरों के बाहर खड़ी कई कारों की कांच को भी अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ दिया है. सूचना के आधार पर थाना बैकुंठपुर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 324(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू किया गया है.

चरचा से भी कार के कांच तोड़ने की शिकायत : दूसरी ओर प्रार्थी मंतोष निवासी चरचा गेट मेन रोड ने चरचा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि घर के बाहर खड़ी कार का शीशा किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर मारकर तोड़ दिया है. इसके अलावा छिंदडांड में इरफान अंसारी की कार और चरचा मस्जिद के पास अमन इस्लाम मिया की कार के भी शीशे पत्थर मारकर तोड़ा गया है. इस रिपोर्ट के आधार पर थाना चरचा में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 324(6) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया. जिसके बाद इन घटनाओं की जानकारी पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार को दी गई.

ऐसे पुलिस ने बदमाशों का लगाया सुराग : मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कोरिया ने अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए थाना चरचा, थाना बैकुंठपुर और साइबर सेल की एक संयुक्त टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने संदिग्धों से पूछताछ भी की और कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. तकनीकी इनपुट के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश में पुलिस कर रही थी.

जांच के दौरान सूचना मिली की नेपाल गेट निवासी संस्कार चौहान अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहता है. पहले भी उसके खिलाफ वाहनों के शीशे तोड़ने की शिकायतें मिल चुकी है. सूचना मिलते ही संदेह के आधार पर संस्कार चौहान को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. तीनों आरोपियों को गिरप्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. : सूरज सिंह परिहार, पुलिस अधीक्षक, कोरिया

पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा : आरोपी ने खुलासा किया कि 13 अक्टूबर 2024 की रात वह अपने साथी विकास सिंह और करण के साथ बाइक से श्रीनगर गया. जहां उन्होंने खड़े वाहनों के शीशे पत्थर से तोड़े. इसके बाद वे बैकुंठपुर आए और वहां करीब 20 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. इसके बाद वे छिंदडांड और चरचा गए, जहां मेन रोड, चरचा बस स्टैंड और चरचा मस्जिद के पास खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया.

पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी : मुख्य आरोपी संस्कार चौहान के बयान के आधार पर उसके अन्य साथी विकास सिंह और करण को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में इस्तेमाल किए गए बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में मतदान कब, मतगणना और नामांकन दाखिल कब, पढ़िए पूरी डिटेल्स
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का छत्तीसगढ़ दौरा, भिलाई में तैयारियां हुईं शुरु
पत्नी समेत बच्चों को जिंदा जलाने का मामला, आरोपी पति को 10 साल की कैद

कोरिया : पिछले दिनों कोरिया जिले के बैकुंठपुर और चरचा शहर में कई कारों के शीशे अज्ञात अपराधियों ने तोड़ने में घुम घुमकर खड़ी गाड़ियों के कांच तोड़ने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने घटना के महज 48 घंटों के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने भी अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।

बैकुंठपुर में बदमाशों ने कई कारों के कांच तोड़े : मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार ने बताया, प्रार्थी सचिन्द्र गुप्ता ने बैकुंठपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 अक्टूबर 2024 की सुबह पता चला कि उसके कार के पीछे और बाएं तरफ का शीशा किसी अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ दिया है. उन्होंने यह भी बाताया कि कई जगहों पर जैसे गढ़ेलपारा, बावसपारा, खुटनपारा, मिशन कॉलोनी में घरों के बाहर खड़ी कई कारों की कांच को भी अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ दिया है. सूचना के आधार पर थाना बैकुंठपुर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 324(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू किया गया है.

चरचा से भी कार के कांच तोड़ने की शिकायत : दूसरी ओर प्रार्थी मंतोष निवासी चरचा गेट मेन रोड ने चरचा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि घर के बाहर खड़ी कार का शीशा किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर मारकर तोड़ दिया है. इसके अलावा छिंदडांड में इरफान अंसारी की कार और चरचा मस्जिद के पास अमन इस्लाम मिया की कार के भी शीशे पत्थर मारकर तोड़ा गया है. इस रिपोर्ट के आधार पर थाना चरचा में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 324(6) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया. जिसके बाद इन घटनाओं की जानकारी पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार को दी गई.

ऐसे पुलिस ने बदमाशों का लगाया सुराग : मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कोरिया ने अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए थाना चरचा, थाना बैकुंठपुर और साइबर सेल की एक संयुक्त टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने संदिग्धों से पूछताछ भी की और कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. तकनीकी इनपुट के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश में पुलिस कर रही थी.

जांच के दौरान सूचना मिली की नेपाल गेट निवासी संस्कार चौहान अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहता है. पहले भी उसके खिलाफ वाहनों के शीशे तोड़ने की शिकायतें मिल चुकी है. सूचना मिलते ही संदेह के आधार पर संस्कार चौहान को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. तीनों आरोपियों को गिरप्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. : सूरज सिंह परिहार, पुलिस अधीक्षक, कोरिया

पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा : आरोपी ने खुलासा किया कि 13 अक्टूबर 2024 की रात वह अपने साथी विकास सिंह और करण के साथ बाइक से श्रीनगर गया. जहां उन्होंने खड़े वाहनों के शीशे पत्थर से तोड़े. इसके बाद वे बैकुंठपुर आए और वहां करीब 20 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. इसके बाद वे छिंदडांड और चरचा गए, जहां मेन रोड, चरचा बस स्टैंड और चरचा मस्जिद के पास खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया.

पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी : मुख्य आरोपी संस्कार चौहान के बयान के आधार पर उसके अन्य साथी विकास सिंह और करण को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में इस्तेमाल किए गए बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में मतदान कब, मतगणना और नामांकन दाखिल कब, पढ़िए पूरी डिटेल्स
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का छत्तीसगढ़ दौरा, भिलाई में तैयारियां हुईं शुरु
पत्नी समेत बच्चों को जिंदा जलाने का मामला, आरोपी पति को 10 साल की कैद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.