मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: कोरिया में नीर वाटर एटीएम योजना की शुरुआत के बाद अब इसमें घपले की शिकायत सामने आ रही है. लोगों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध करने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत हुई. तब के कोरिया और आज के एमसीबी जिले में करोड़ों रूपए खर्च कर जगह जगह कोरिया नीर का निर्माण कराया गया. लेकिन आज इसमें से कुछ कोरिया नीर वाटर एटीएम खंडहर बन कर रह गये हैं. कुछ का उद्घाटन तक नहीं किया गया है.
नया जिला बनने से पहले शुरु हुई थी योजना: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में खड़गवां ब्लॉक के ग्राम कोड़ा में कुछ साल पहले इस योजना को शुरु किया गया. यहां लाखों रूपए खर्च कर ग्राम वासियों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध करने के लिए कोरिया नीर वाटर एटीएम बनाया गया. लेकिन आज तक यहां के लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल पाया. जिसकी वजह यह है कि सालों बीत जाने के बाद भी इस कोरिया नीर एटीएम का उद्घाटन नहीं हो पाया है.
इस वाटर एटीएम को बने करीब 5 से 6 साल हो गए, लेकिन आज तक यह वाटर एटीएम चालू नहीं हुआ. आज भी इसी हाल में पड़ा हुआ है. न ही गांव के सरपंच ध्यान देते हैं, ना ही कोई अधिकारी ध्यान देता है. लोगों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए वाटर एटीएम को बनाया गया है, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. लाखों रुपए की लागत से बना हुआ वाटर एटीएम खंडहर बनकर रह गया है. - ग्रामीण
योजना में भ्रष्टाचार के आरोप: यह कोई पहला कोरिया नीर वाटर एटीएम नहीं है और न ही ग्राम कोड़ा में बने कोरिया नीर वाटर एटीएम की बात है. पूरे जिले में कई ऐसे कोरिया नीर वाटर एटीएम हैं, जो आज खंडहर हो चुके हैं.
एसडीएम ने कार्रवाई का दिया भरोसा: इस योजना की यह हालत कैसे हुई, इसके पीछे कारण क्या है, ये तो अधिकारी ही बाता पाएंगे. हांलाकि खड़गंवा ब्लॉक के एसडीएम बृजेंद्र सिंह सारथी से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने इस योजना के बारे में अभी जानकारी मिलने की बात कही. साथ ही उन्होंने इस पर जांच की प्रक्रिया शुरु कर कार्रवाई करने का भरोसा भी उन्होंने दिया है.