कोरबा : बांगो थाना क्षेत्र के गांव लेपरा में एक दिन पहले एक मछुआरा पानी के तेज बहाव में फंस गया था. मछली पकड़ने के दौरान तान नदी का जलस्तर बढ़ने से मछुआरा पानी से घिरकर टापू नुमा जमीन पर फंस गया था. सूचना मिलने पर बांगो थाना के पुलिसकर्मियों ने सूझबुझ दिखाते हुए मछुआरे को सुरक्षित बचा लिया था.
जान बचाने वालों को एसपी से मिला सम्मान : अपनी जान दांव पर लगाकर पुलिसकर्मियों ने तेज बहाव में तैरकर मछुआरे को सुरक्षित बचाया था. कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मछुआरे की जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की. आज शुक्रवार को कोरबा एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को नगद इनाम दिया है. साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया है.
इन पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान : मछुआरे की जान बचाने के लिए कोरबा पुलिस अधीक्षक ने बांगो थाना की निरीक्षक उषा सोंधिया, प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश डिक्सेना को सम्मानित किया है. इनके अलावा डायल 112 के आरक्षक सुरेंद्र कंवर, अनिल पोरते, मानस मनी पैकरा और अशोक खरे को भी सम्मानित किया गया है. आमतौर पर पुलिस कर्मियों के जीवन में ऐसे अवसर कम ही आते हैं, जब उन्हें इस तरह का सम्मान मिलता है. पुलिस कर्मियों के विपरीत कार्यों को ही ज्यादा प्रचारित किया जाता है. लेकिन सिस्टम में रहकर कुछ पुलिसकर्मी इस तरह का बड़ा काम कर जाते हैं. जिसके बाद उन्हें सम्मानित किया जाता है.
सजग कोरबा अभियान को मिला बढ़ावा : लोगों की मदद करने, साइबर अपराध जैसे फ्रॉड से सतर्क रहने और अन्य मदद के लिए कोरबा पुलिस 'सजग कोरबा अभियान' भी चला रही है. कोरबा के पुलिसकर्मियों द्वारा मछुआरे की जान बचाने के मामले से 'सजग कोरबा अभियान' को बढ़ावा मिला है. इसी वजह से एसपी ने धरातल पर काम करने वाले निचले स्तर के पुलिसकर्मियों की सराहना की और उन्हें सम्मानित किया है.
बांगो थाना क्षेत्र में गोकुल सिंह तान नदी में मछली पकड़ने गया था. नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से वह नदी के बीच में फंस गया. जिसकी सूचना पुलिस टीम को मिली. पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. नदी में फंसे हुए व्यक्ति को पुलिस ने नदी में तैरकर ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला. बाढ़ में फंसे व्यक्ति को बाहर निकालने के लिए पुलिसकर्मियों ने लगभग 3 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.