कोरबा: शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक जारी है. अवैध शराब बनाने वालों के ठिकानों पर पुलिस दबिश देकर कार्रवाई कर रही है. उरगा पुलिस ने चीतापाली बरभौना नाला किनारे जंगल में दबिश दी, जहां भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब मिली.
अवैध रूप से बनाई जा रही थी महुआ शराब : पुलिस लगातार जुआ, सटटा, आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही कर रही है. मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चीतापाली बरभौना नाला किनारे जंगल में अवैध रूप से भारी मात्रा में महुआ शराब बेचने के लिए बनाई जा रही है. सूचना पर कोरबा पुलिस ने रेड की कार्रवाई की. जहां शराब बनाने वाले लोग पुलिस को देखकर नाला पार कर जंगल की ओर भाग गये. मौके से 735 लीटर कच्ची महुआ शराब, शराब बनाने वाले यंत्र व बर्तन और भारी मात्रा में महुआ मिला. जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया.
लगातार की जा रही कार्रवाई : अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. उरगा थाना के टीआई युवराज तिवारी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. जुआ सट्टा जैसे सामाजिक बुराइयों पर भी हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. मौजूदा मामले में हमें मुखबिर से सूचना मिली थी, शराब बनाकर अवैध रूप से बिक्री करने की योजना था. दुर्गम क्षेत्र होने के कारण शराब बनाने वाले लोग जंगल की ओर भाग निकले, जिनकी तलाशजारी है.