ETV Bharat / state

मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ पुलिस का एक्शन, रईसजादों की स्टाइल की निकाली हेकड़ी - KORBA POLICE ACTION

कोरबा पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न के खिलाफ कार्रवाई की है. जिसमें 17 वाहनों पर कार्रवाई की गई है.

modified silencers pressure horn
मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ पुलिस का एक्शन (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 16, 2025, 5:11 PM IST

कोरबा : बुलेट समेत दूसरे बाइक्स में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर कानफोड़ू निकालने वाले रईसजादों को पुलिस ने सबक सिखाया है. ध्वनि प्रदूषण रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर थाना, चौकी एवं यातायात पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर सहित प्रेशर हार्न के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की. ऐसे वाहन चालकों पर जुर्माना लगाने के साथ ही कुछ वाहनों को जब्त भी किया गया है.

साइलेंसर ऑपरेशन होने किए गए जब्त : पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण करने वाली मोटरसाइकिलों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में 17 मोडिफाइड साइलेंसर सहित प्रेशर हॉर्न को जब्त किया है. जिसमें एमवी एक्ट की कार्यवाही कर 39 हजार 100 रुपए का समन शुल्क वसूला गया है. इस तरह के साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न का उपयोग करने वाले वाहन चालकों को समझाइश दी गई है.

मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ पुलिस का एक्शन (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

यातायात और साइबर के प्रभारी आईपीएस रविंद्र मीणा के नेतृत्व में मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न लगाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई है.फिलहाल 17 वाहनों को पकड़ा गया है. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यह कार्यवाही की गई है- यूबीएस चौहान, एडिशनल एसपी

ऑटो पार्ट्स और गैराज दुकानों में भी रेड : पुलिस ने ऑटो पार्ट्स, गैरेज दुकानों में भी रेड की कार्रवाई की है. मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न मिलने पर उनके ऊपर भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं. ध्वनि प्रदूषण वाली मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल ना करें. यदि कहीं मॉडिफाइड साइलेंसर बिक रहा है तो इसकी सूचना पुलिस को दें.

अमृत भारत स्टेशन के विकास कार्यों पर जीएम ने जताई नाराजगी

कोरबा में सराफा व्यापारी की हत्या का पर्दाफाश, 300 सीसीटीवी खंगालने के बाद मिला सुराग


इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर बनने का मौका, जानिए कैसे करना होगा आवेदन

कोरबा : बुलेट समेत दूसरे बाइक्स में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर कानफोड़ू निकालने वाले रईसजादों को पुलिस ने सबक सिखाया है. ध्वनि प्रदूषण रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर थाना, चौकी एवं यातायात पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर सहित प्रेशर हार्न के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की. ऐसे वाहन चालकों पर जुर्माना लगाने के साथ ही कुछ वाहनों को जब्त भी किया गया है.

साइलेंसर ऑपरेशन होने किए गए जब्त : पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण करने वाली मोटरसाइकिलों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में 17 मोडिफाइड साइलेंसर सहित प्रेशर हॉर्न को जब्त किया है. जिसमें एमवी एक्ट की कार्यवाही कर 39 हजार 100 रुपए का समन शुल्क वसूला गया है. इस तरह के साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न का उपयोग करने वाले वाहन चालकों को समझाइश दी गई है.

मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ पुलिस का एक्शन (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

यातायात और साइबर के प्रभारी आईपीएस रविंद्र मीणा के नेतृत्व में मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न लगाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई है.फिलहाल 17 वाहनों को पकड़ा गया है. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यह कार्यवाही की गई है- यूबीएस चौहान, एडिशनल एसपी

ऑटो पार्ट्स और गैराज दुकानों में भी रेड : पुलिस ने ऑटो पार्ट्स, गैरेज दुकानों में भी रेड की कार्रवाई की है. मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न मिलने पर उनके ऊपर भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं. ध्वनि प्रदूषण वाली मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल ना करें. यदि कहीं मॉडिफाइड साइलेंसर बिक रहा है तो इसकी सूचना पुलिस को दें.

अमृत भारत स्टेशन के विकास कार्यों पर जीएम ने जताई नाराजगी

कोरबा में सराफा व्यापारी की हत्या का पर्दाफाश, 300 सीसीटीवी खंगालने के बाद मिला सुराग


इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर बनने का मौका, जानिए कैसे करना होगा आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.