ETV Bharat / state

कोरबा में 53 हजार 944 किसान बेचेंगे अपना धान, 41 सहकारी समितियां करेंगी खरीदी - INCREASE NUMBER OF PADDY SELLERS

धान बेचने वालों संख्या में इस साल इजाफा हुआ है. पिछले साल की तुलना में इस बार 3372 किसानों की संख्या बढ़ गई है.

Increase number of paddy sellers
41 सहकारी समितियां करेंगी खरीदी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 7, 2024, 5:43 PM IST

कोरबा: जिले में शासन स्तर पर धान खरीदी की तैयारी अब शुरू हो गई है. समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए किसान उत्सहित हैं. बढ़े हुए दाम पर इस बार अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए किसान धान खरीदी शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. कोरबा जिले के 41 सहकारी समितियों में इस वर्ष 53 हजार 944 किसान धान बेचेंगे. पिछले वर्ष की तुलना में यह संख्या 3 हजार 372 अधिक है.

धान किसानों की बढ़ी संख्या: इस वर्ष धन का रकबा भी बढ़ा है. पिछले वर्ष के तुलना में इस वर्ष 7% अधिक क्षेत्रफल में किसानों ने धान की फसल लगाई है. अब तक की स्थिति में 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने की उम्मीद है. सरकार के घोषणा के अनुसार इस वर्ष प्रति क्विंटल 3100 रुपए का समर्थन मूल्य किसानों को दिया जाएगा. इसके कारण ही इस बार धान खरीदी का रकबा भी बढ़ा है.

धान किसानों की बढ़ी संख्या (ETV Bharat)

प्रति क्विंटल 3100 रुपए धान का समर्थन मूल्य: शासन की ओर कहा गया है कि राज्य सरकार समर्थन मूल्य के ₹2300 प्रति क्विंटल के दर से राशि तुरंत जारी कर देगी. जबकी अंतर की राशि उन्हें बोनस के तौर पर बाद में प्रदान की जाएगी. इस वर्ष जिले के सभी किसानों ने मिलकर 76 हजार 657 हेक्टेयर में धान की फसल लगाई है. जोकि पिछले वर्ष से 2 हजार 972 हेक्टेयर अधिक है.

31 लाख 6567 खरीदी का लक्ष्य: राज्य सरकार ने इस बार कोरबा जिले में 31 लाख 6567 क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य रखा है. जिले के सभी पंजीकृत किसानों से इतनी मात्रा में धान खरीदी की जाएगी. इस वर्ष एक हेक्टेयर में 45 क्विंटल धान की पैदावार का अनुमान लगाया जा रहा है. अगर यह अनुमान सटीक रहा तो जो लक्ष्य तय किया गया है उससे भी अधिक धान का उत्पादन होगा. कोरबा जिले में 37 लाख 73 हजार 496 क्विंटल धान की पैदावार होगी.

प्रदेश में 1 लाख 41 हजार 664 नया पंजीयन: कोरबा जिले में जहां 3300 नए किसानों ने पंजीयन कराया है. प्रदेश के सभी 33 जिलों में 1 लखा 41 हजार 664 नए किसानो का पंजीयन हुआ है. इस वर्ष प्रदेश के कुल 27 लाख 67 हजार 907 किसान धान बेचेंगे. अच्छे मानसून के कारण बंपर पैदावार होने की उम्मीद है. धान की फसल भी पिछले वर्ष की तुलना में अधिक मात्रा में हुई है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 3000 अधिक किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए अपना पंजीयन कराया है.

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी हो सकती है प्रभावित, मांगों को लेकर हड़ताल पर सहकारी समितियां
इस साल रिकार्ड धान खरीदी का अनुमान, लाखों किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
धान खरीदी से पहले समितियों की बेमियादी हड़ताल, 2058 समितियों में काम ठप

कोरबा: जिले में शासन स्तर पर धान खरीदी की तैयारी अब शुरू हो गई है. समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए किसान उत्सहित हैं. बढ़े हुए दाम पर इस बार अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए किसान धान खरीदी शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. कोरबा जिले के 41 सहकारी समितियों में इस वर्ष 53 हजार 944 किसान धान बेचेंगे. पिछले वर्ष की तुलना में यह संख्या 3 हजार 372 अधिक है.

धान किसानों की बढ़ी संख्या: इस वर्ष धन का रकबा भी बढ़ा है. पिछले वर्ष के तुलना में इस वर्ष 7% अधिक क्षेत्रफल में किसानों ने धान की फसल लगाई है. अब तक की स्थिति में 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने की उम्मीद है. सरकार के घोषणा के अनुसार इस वर्ष प्रति क्विंटल 3100 रुपए का समर्थन मूल्य किसानों को दिया जाएगा. इसके कारण ही इस बार धान खरीदी का रकबा भी बढ़ा है.

धान किसानों की बढ़ी संख्या (ETV Bharat)

प्रति क्विंटल 3100 रुपए धान का समर्थन मूल्य: शासन की ओर कहा गया है कि राज्य सरकार समर्थन मूल्य के ₹2300 प्रति क्विंटल के दर से राशि तुरंत जारी कर देगी. जबकी अंतर की राशि उन्हें बोनस के तौर पर बाद में प्रदान की जाएगी. इस वर्ष जिले के सभी किसानों ने मिलकर 76 हजार 657 हेक्टेयर में धान की फसल लगाई है. जोकि पिछले वर्ष से 2 हजार 972 हेक्टेयर अधिक है.

31 लाख 6567 खरीदी का लक्ष्य: राज्य सरकार ने इस बार कोरबा जिले में 31 लाख 6567 क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य रखा है. जिले के सभी पंजीकृत किसानों से इतनी मात्रा में धान खरीदी की जाएगी. इस वर्ष एक हेक्टेयर में 45 क्विंटल धान की पैदावार का अनुमान लगाया जा रहा है. अगर यह अनुमान सटीक रहा तो जो लक्ष्य तय किया गया है उससे भी अधिक धान का उत्पादन होगा. कोरबा जिले में 37 लाख 73 हजार 496 क्विंटल धान की पैदावार होगी.

प्रदेश में 1 लाख 41 हजार 664 नया पंजीयन: कोरबा जिले में जहां 3300 नए किसानों ने पंजीयन कराया है. प्रदेश के सभी 33 जिलों में 1 लखा 41 हजार 664 नए किसानो का पंजीयन हुआ है. इस वर्ष प्रदेश के कुल 27 लाख 67 हजार 907 किसान धान बेचेंगे. अच्छे मानसून के कारण बंपर पैदावार होने की उम्मीद है. धान की फसल भी पिछले वर्ष की तुलना में अधिक मात्रा में हुई है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 3000 अधिक किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए अपना पंजीयन कराया है.

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी हो सकती है प्रभावित, मांगों को लेकर हड़ताल पर सहकारी समितियां
इस साल रिकार्ड धान खरीदी का अनुमान, लाखों किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
धान खरीदी से पहले समितियों की बेमियादी हड़ताल, 2058 समितियों में काम ठप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.