ETV Bharat / state

जहरीले कुएं में उतरने से चाचा की मौत, भतीजा बाल-बाल बचा - korba Accident

कोरबा जिले के बुंदेली गांव में कुएं में उतरे से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं उसके साथ कुएं में उतरे भतीजे की जान बच गई है. माना जा रहा है कि कुएं में जहरीली गैस है, जिसके चपेट में आने से ही व्यक्ति की मौत हुई है.

KORBA well ACCIDENT
कोरबा कुआं हादसा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 20, 2024, 2:05 PM IST

Updated : May 20, 2024, 2:18 PM IST

कोरबा कुआं हादसा (ETV BHARAT)

कोरबा : जानकारी और संसाधन के अभाव में कई बार लोग गंभीर हादसों के शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही एक घटना कोरबा में सामने आई है, जब कुएं की सफाई करने उतरे चाचा की जहरीले गैस की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं सफाई काम में साथ दे रहे भतीजे ने शोर मचाया, तब जाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, उसे कुंए से उसे बाहर निकाला. इस तरह भतीजे की जान बच गई.

कुएं की सफाई करने उतरे थे चाचा-भतीजा : बालको थाना के अंतर्गत गांव बुंदेली के दहियानभाठा में रविवार को यह हादसा हुआ है. यहां के रहने वाले तीजराम मंझवार ने अपने बाड़ी के कुएं की सफाई करने के लिए पड़ोस में रहने वाले चाचा भतीजे साहेब लाल (32 वर्ष) और जगतराम मंझवार (36 वर्ष) को बुलाया था. इस कुआं के पानी से वे भी निस्तारी का काम लेते थे, इसलिए दोनों कुएं की सफाई के लिए तैयार हो गए.

कुएं में उतरते ही चाचा बेहोश, भतीजे की हालत खराब : लंबे समय से गंदे पड़े जहरीले कुएं में रस्सी के सहारे जगत राम और साहेब लाल नीचे उतर गए. दोनों ने कुआं में भरे कीचड़ को बाल्टी में भर कर रस्सी के सहारे बाहर निकालना शुरू किया. इस बीच अचानक जगतराम बेहोश गया और साहेब लाल की हालत भी खराब होने लगी. उसने जगतराम को उठाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा. जिसके बाद वह मदद के लिए चिल्लाया. जिसे सुन आस पास के लोग इकट्ठे हुए. लोगों ने भतीजे सहेबलाल को किसी तरह बाहर निकाला. सहेबलाल भी बेहोश हुआ था, उसकी जान बच गई. लेकिन जगतराम की जान नहीं बच सकी.

जहरीली गैस रिसाव की संभावना : इस घटना की जानकारी रजगामार चौकी की पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जगतराम का शव रस्सी के सहारे किसी तरह बाहर निकलवाया. पंंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

"प्रथम दृष्टया मामला जहरीली गैस रिसाव का लग रहा है. संभवत: कीचड़ निकलने के बाद कुआं में पानी का स्त्रोत खुला होगा, तब गैस का रिसाव हुआ. उसकी चपेट में आने से जगतराम की मौत हो गई है. पोसेटमार्टम रिपोर्ट मिलने और बयान के बाद आगे कार्रवाई की जा रही है." - महासिंह ध्रुव, चौकी प्रभारी, रजमागार पुलिस चौकी

मीथेन गैस की मौजूदगी का है संदेह : जानकारों के मुताबिक, सूखे और गहरे कुओं में धीरे धीरे कचरा जमा होता रहता है. नमी के कारण मीथेन गैस बन जाती है, जो काफी जहरीली और जानलेवा हो सकती है. गैस इनहेल करते ही कई दफा तो इंसान के मुंह से बचाव के लिए भी शब्द नहीं निकल पाती और मौत हो जाती है. संभव है कि इस घटना में भी ऐसा ही हुआ हो. हालांकि मौत के वास्तविक वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.

आ रहा है मानसून, छत्तीसगढ़ में इस दिन होगी एंट्री, झमाझम बारिश का इंतजार होगा खत्म - MONSOON UPDATE
भिलाई में युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- "इंसान के दिल अऊ दिमाग से नई खेलना चाहिए" - bhilai youth suicide
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव : कांग्रेस इन सीटों पर कर सकती है उलटफेर, दिग्गज भी हो जाएंगे भौंचक्के, जानिए आंकड़ें ? - CG Result 2024 Live Updates

कोरबा कुआं हादसा (ETV BHARAT)

कोरबा : जानकारी और संसाधन के अभाव में कई बार लोग गंभीर हादसों के शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही एक घटना कोरबा में सामने आई है, जब कुएं की सफाई करने उतरे चाचा की जहरीले गैस की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं सफाई काम में साथ दे रहे भतीजे ने शोर मचाया, तब जाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, उसे कुंए से उसे बाहर निकाला. इस तरह भतीजे की जान बच गई.

कुएं की सफाई करने उतरे थे चाचा-भतीजा : बालको थाना के अंतर्गत गांव बुंदेली के दहियानभाठा में रविवार को यह हादसा हुआ है. यहां के रहने वाले तीजराम मंझवार ने अपने बाड़ी के कुएं की सफाई करने के लिए पड़ोस में रहने वाले चाचा भतीजे साहेब लाल (32 वर्ष) और जगतराम मंझवार (36 वर्ष) को बुलाया था. इस कुआं के पानी से वे भी निस्तारी का काम लेते थे, इसलिए दोनों कुएं की सफाई के लिए तैयार हो गए.

कुएं में उतरते ही चाचा बेहोश, भतीजे की हालत खराब : लंबे समय से गंदे पड़े जहरीले कुएं में रस्सी के सहारे जगत राम और साहेब लाल नीचे उतर गए. दोनों ने कुआं में भरे कीचड़ को बाल्टी में भर कर रस्सी के सहारे बाहर निकालना शुरू किया. इस बीच अचानक जगतराम बेहोश गया और साहेब लाल की हालत भी खराब होने लगी. उसने जगतराम को उठाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा. जिसके बाद वह मदद के लिए चिल्लाया. जिसे सुन आस पास के लोग इकट्ठे हुए. लोगों ने भतीजे सहेबलाल को किसी तरह बाहर निकाला. सहेबलाल भी बेहोश हुआ था, उसकी जान बच गई. लेकिन जगतराम की जान नहीं बच सकी.

जहरीली गैस रिसाव की संभावना : इस घटना की जानकारी रजगामार चौकी की पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जगतराम का शव रस्सी के सहारे किसी तरह बाहर निकलवाया. पंंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

"प्रथम दृष्टया मामला जहरीली गैस रिसाव का लग रहा है. संभवत: कीचड़ निकलने के बाद कुआं में पानी का स्त्रोत खुला होगा, तब गैस का रिसाव हुआ. उसकी चपेट में आने से जगतराम की मौत हो गई है. पोसेटमार्टम रिपोर्ट मिलने और बयान के बाद आगे कार्रवाई की जा रही है." - महासिंह ध्रुव, चौकी प्रभारी, रजमागार पुलिस चौकी

मीथेन गैस की मौजूदगी का है संदेह : जानकारों के मुताबिक, सूखे और गहरे कुओं में धीरे धीरे कचरा जमा होता रहता है. नमी के कारण मीथेन गैस बन जाती है, जो काफी जहरीली और जानलेवा हो सकती है. गैस इनहेल करते ही कई दफा तो इंसान के मुंह से बचाव के लिए भी शब्द नहीं निकल पाती और मौत हो जाती है. संभव है कि इस घटना में भी ऐसा ही हुआ हो. हालांकि मौत के वास्तविक वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.

आ रहा है मानसून, छत्तीसगढ़ में इस दिन होगी एंट्री, झमाझम बारिश का इंतजार होगा खत्म - MONSOON UPDATE
भिलाई में युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- "इंसान के दिल अऊ दिमाग से नई खेलना चाहिए" - bhilai youth suicide
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव : कांग्रेस इन सीटों पर कर सकती है उलटफेर, दिग्गज भी हो जाएंगे भौंचक्के, जानिए आंकड़ें ? - CG Result 2024 Live Updates
Last Updated : May 20, 2024, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.