मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: कोरबा सांसद और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत जिले के दौरे पर पहुंची. इस दौरान कांग्रेस से निलंबन वापस लिए जाने के बाद विनय जायसवाल उनके साथ नजर आए. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव लड़ने का संदेश दिया.
ज्योत्सना ने कांग्रेस में गुटबाजी से किया इनकार: मीडिया से मुलाकात के दौरान कोरबा से सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने दोबारा टिकट देने के लिए कांग्रेस आलाकमान का आभार जताया.
भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए कांग्रेस के पास बेरोजगारी और महंगाई के साथ कई मुद्दे हैं." इस दौरान उन्होंने स्थानीय स्तर पर कांग्रेस में गुटबाजी से भी इनकार किया और एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात कही. - ज्योत्सना महंत- कोरबा सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी
"भाजपा की गुटबाजी मीडिया को नजर नहीं आती": कांग्रेस पार्टी से निलंबन खत्म होने के बाद पूर्व विधायक विनय जायसवाल मीडिया के सामने आए. उन्होंने स्थानीय स्तर पर कांग्रेस में गुटबाजी को मीडिया की देन बताया.
विधानसभा चुनाव के दौरान हुई गलतियों को सुधारने का प्रयास होगा." उन्होंने कहा, "मीडिया को कांग्रेस की छोटी-मोटी बातें नजर आती है, लेकिन भाजपा की गुटबाजी उन्हें नजर नहीं आती.- विनय जायसवाल, कांग्रेस नेता
विनय जायसवाल एक बार फिर सक्रिय: विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट कटने से नाराज कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव पर टिकट के बदले लाखों रुपए लेने का आरोप लगाया था. जिसके बाद कांग्रेस से विनय को 6 साल के लिए निलंबित किया गया था. विधानसभा चुनाव में हार के बाद विनय जायसवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपने आरोपों व कथन को आवेशपूर्ण आरोप लगाना बताया और क्षमा मांगी. जिसके बाद कांग्रेस ने पिछले दिनों विनय जायसवाल का निलंबन रद्द कर दिया गया. जिसके बाद पूर्व विधायक विनय जायसवाल एक बार फिर सक्रिय नजर आ रहे हैं.