कोरबा: कोरबा जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में कुल मिलाकर 1087 मतदान केंद्र हैं. यहां 4000 सशस्त्र बल के जवान मिलकर चुनाव कराएंगे. पोलिंग पार्टी के साथ रवाना होने वाली जवानों की कंपनी दूसरे राज्यों से कोरबा पहुंच चुकी हैं. जो 7 मई को कोरबा में मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे. चुनाव तैयारियों को लेकर शुक्रवार शाम शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान कलेक्टर अजीत वसंत सहित सशस्त्र बल के जवान और प्रशासन के अधिकारी के मौजूद रहे.
मतदान की तैयारी अंतिम चरण में : सीएसईबी ग्राउंड से जवानों का फ्लैग मार्च शुरू हुआ, जो कोतवाली थाना में खत्म हुआ. इस फ्लैग मार्च में अधिकारी, थाना चौकी प्रभारी, चुनाव ड्यूटी करने दूसरे राज्य से आये अर्द्ध सैनिक बल के अधिकारी और कर्मचारी, यातायात बल, नगर सैनिक, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल आर्म्स- एम्युनेशन व साजो-सामान, थाना व यातायात के पेट्रोलिंग गाड़ियों के साथ शहर के मेन रोड और चौक चौराहों पर निकले.
बिना डरे वोट डालने का संदेश देने फ्लैग मार्च: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया "फ्लैग मार्च निकालने का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव में बिना डरे वोट डालने का संदेश देना है. फ्लैग मार्च के जरिए बल की उपलब्धता होने का प्रदर्शन किया गया, ताकि मतदान शांतिपूर्ण हो सके और चुनाव के दौरान जनता खुद को सुरक्षित महसूस करे. चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों पर पूरी नजर रहेगी."
पुलिस, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, बीएसएफ और जिला प्रशासन ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला. मतदाताओं से अपील है कि 7 मई को वोट जरूर डाले. कानून व्यवस्था से निपटने के लिए कोरबा पुलिस पूरी तरह से तैयार है. -सिद्धार्थ तिवारी, एसपी कोरबा
4000 जवान सुरक्षा में रहेंगे तैनात: कोरबा लोकसभा चुनाव के लिए लगभग 4000 जवानों को तैनात किया जा रहा है. चुनाव के दौरान पुलिस का 118 पेट्रोलिंग पार्टी निकलेगी. इसके अलावा सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों में सशस्त्र बल तैनात किए जा रहे हैं.