कोरबा: सरकार के मंत्री और जिले के अधिकारी शिक्षा का स्तर सुधारने के लाख दावे कर लें, लेकिन धरातल की तस्वीर कुछ और ही है. एक दिन पहले जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय जिले में शिक्षा व्यवस्था का हाल जानने दौरे पर निकले थे. इस दौरान वह कोरबा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक स्कूल करूमौहा पहुंचे. उन्होंने देखा कि सुबह के 10.40 बज चुके है लेकिन स्कूल में पढ़ाई शुरू नहीं हुई. इसके अलावा हेडमास्टर भी स्कूल से गायब मिले. जिसके बाद बिना कोई सूचना दिए स्कूल से गायब रहने वाले हेडमास्टर से जवाब तलब किया गया.
बच्चे मौजूद शिक्षक गायब : इस मामले में शासकीय प्राथमिक शाला करूमौहा के प्रधान पाठक आनंद तिवारी को जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय ने विकासखंड कोरबा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला करूमौहा का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शिक्षक आनंद तिवारी बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए. इसके अलावा स्कूल में पदस्थ टीचर्स डेली डायरी भी मेंटेन नहीं कर रहे हैं.
शिक्षकों की लापरवाही उजागर: डीईओ उपाध्याय ने बताया कि प्रधान पाठक का कृत्य शासकीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता को प्रदर्शित करता है. जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है. इस संबंध में प्रधानपाठक को 3 दिन के अंदर अपना जवाब पेश करने को कहा गया है. जवाब संतोषपूर्ण नहीं होने पर प्रधान पाठक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी.