कोरबा : छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत वोटिंग हो रही है. सुबह लगभग 6:00 बजे से ही वोटिंग के लिए लोग कतारों में लग गए. कोरबा में शांतिपूर्ण मतदान खत्म होने के बाद चुनाव आयोग ने भी राहत की सांस ली है. कोरबा लोकसभा सीट पर 71.19 फीसदी मतदान हुआ.
कोरबा कलेक्टर और एसपी ने किया मतदान: कलेक्टर अजीत वसन्त ने पत्नी रूपल ठाकुर, पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी, निगमायुक्त प्रतिष्ठा ममगई, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा ने रामपुर पीडब्ल्यूडी आदर्श मतदान केंद्र 127 में किया मतदान. इस दौरान उन्होंने सभी से वोट डालने की अपील की और सेल्फी भी ली.
कोरबा में सरोज पांडे और ज्योत्सना महंत के बीच मुकाबला: कोरबा के रण में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. इस बार बीजेपी ने यहां बीजेपी की दिग्गज महिला नेता सरोज पांडेय को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत को उतारा है.
कोरबा लोकसभा सीट के कुल वोटर्स : कोरबा लोकसभा सीट पर करीब 16 लाख 18 हजार 864 वोटर्स हैं. इनमें से 8 लाख 3 हजार 520 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 8 लाख 15 हजार 292 महिला वोटर्स हैं. वहीं थर्ड जेंडर समुदाय के कुल 52 मतदाता भी हैं. कुल 14 हजार 335 दिव्यांग मतदाता हैं. यहां 18 से 19 वर्ष के 46 हजार 831 मतदाता हैं.
कोरबा लोकसभा सीट के मतदान केंद्र : कोरबा लोकसभा क्षेत्र में कुल 2023 मतदान केंद्र हैं. इनमें संगवारी मतदान केंद्र, आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पोलिंग बूथ पर पीने का पानी, बैठक व्यवस्था, व्हीलचेयर के इंतजाम किये गए है.
कोरबा लोकसभा सीट के विधानसभा क्षेत्र : छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कोरबा संभाग के 8 विधानसभा क्षेत्र आती हैं. इनमें भरतपुर-सोनहत, मनेंद्रगढ़, बैकुंठपुर, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली तानाखार और मरवाही विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.