कोरबा : जिले में शनिवार को हरदीबाजार थाना क्षेत्र की 12वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा स्कूल जाने के लिए निकली. लेकिन साम को वह खून से लथपथ बेहोशी की हालत में पानी टंकी के पास मिली, जिसे फौरन उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. नाबालिग छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है. परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
स्कूल जाने के लिए निकली थी किशोरी : जानकारी के मुताबिक, नाबालिग छात्रा रोज की तरह शनिवार को 10 बजे गांव से लगे स्कूल में पढ़ाई करने गई हुई थी. लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची. पिता बीमार मां का इलाज कराने अस्पताल ले गए थे. इसी दौरान किशोरी के पिता को गांववालों से छात्रा के साथ किसी अनहोनी घटना की खबर मिली. गांववालों को पानी की टंकी के नीचे छात्रा बेहोश पड़ी मिली. जिसके बाद पिता मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया.
पहली प्राथमिकता बेटी की जान बचाना : किशोरी के पिता ने बताया, मुझे फोन पर किसी ने जानकारी दी कि बेटी खेत में पड़ी हुई है. लेकिन इस इस घटना के बारे किसी को कोई जानकारी नहीं है. एंबुलेंस का इंतजार किए बिना ही मैं बाइक पर बिना समय गंवाए पहले तो बेटी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. हालत में सुधार नहीं होने पर यहां से कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया. फिलहाल, हम यहां बेटी का इलाज करा रहे हैं.
अब तक उसकी हालत में सुधार नहीं आया है. उसके साथ क्या घटना घटी है, यह पुलिस की जांच का विषय है. वह जांच करेंगे. मेरे लिए बेटी की तबीयत ज्यादा महत्वपूर्ण है. : लड़की के पिता
पुलिस घटना की जांच में जुटी : इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और छात्रा की हालत की जानकारी ली. पानी चंकी के नीचे छात्रा के मिलने से सुसाइड के प्रयास की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है. पुलिस अधिकारियों ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है.