कोरबा: छत्तीसगढ़ की उर्जाधानी कही जाने वाली कोरबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस का जादू चला है. कांग्रेस की ज्योत्सना महंत चुनावी लड़ाई में दूसरी बार सांसद बनीं है. इससे पहले भी उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. इस बार ज्योत्सना महंत ने बीजेपी की सरोज पांडेय को सीधी लड़ाई में हराया.
चालीस हजार से ज्यादा मतों से जीतीं ज्योत्सना महंत: ज्योत्सना महंत ने चालीस हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की. उन्हें यहां पांच लाख साठ हजार से ज्यादा वोट मिले. जबकि बीजेपी की सरोज पांडेय को 525967 वोट मिल पाए. इस तरह ज्योत्सना महंत ने एक जोरदार लड़ाई में सरोज पांडे को शिकस्त दी.
भाभी और दीदी की लड़ाई में भाभी की जीत: कोरबा लोकसभा सीट पर भाभी और दीदी की लड़ाई में भाभी की जीत हुई है. ज्योत्सना महंत को कोरबा में भाभी के तौर पर लोग पुकारते हैं क्योंकि वह कांग्रेस नेता चरणदास महंत की पत्नी हैं. जबकि दूसरी ओर सरोज पांडेय को लोग दीदी के रूप में पुकारते हैं. इस तरह भाभी और दीदी की लड़ाई में भाभी की जीत हुई.
कोरबा लोकसभा सीट: इस क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें भरतपुर सोनहत, मनेंद्रगढ़, बैकुंठपुर, रामपुर, कोरबा, कटघोरा,पाली तानाखार और मरवाही सीट शामिल हैं. कोरबा लोकसभा सीट साल 2008 में अस्तित्व में आई थी.
कौन हैं सरोज पांडेय: सरोज पांडेय बीजेपी की तेज तर्रार महिला नेताओं में जानी जाती हैं. संसदीय परंपरा और राजनीति का उनको लंबा अनुभव प्राप्त है. बीजेपी ने उनकी क्षमता को देखते हुए ही कोरबा सीट से मैदान में उतारा था.