ETV Bharat / state

आदिवासी युवती की जिंदगी बनी नर्क, मुंबई में डेढ़ साल तक बंधक बनाकर दुष्कर्म, 72 घंटे में आरोपी अरेस्ट - KONDAGAON TRIBAL GIRL TORTURED

कोंडागांव की युवती से मुंबई ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.पुलिस ने 72 घंटे में आरोपी को अरेस्ट किया है.

KONDAGAON TRIBAL GIRL TORTURED
आदिवासी युवती की जिंदगी बनी नर्क (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 12, 2024, 2:18 PM IST

Updated : Nov 12, 2024, 4:31 PM IST

कोंडागांव : आदिवासी युवती का अपहरण कर उसके साथ डेढ़ साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.आदिवासी युवती किसी तरह से भागकर अपने घर आई और परिजनों को आपबीती बताई. इसके बाद पुलिस ने उसका मेडिकल कराया. युवती फिलहाल अस्पताल में भर्ती है,जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 72 घंटे के भीतर ही आरोपी को दबोच लिया है.

सोशल मीडिया से हुई दोस्ती : माकड़ी थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती का सोशल मीडिया के जरिए मुंबई के एक लड़के से दोस्ती हुई.दोस्ती प्यार में बदली और युवक एक दिन कोंडागांव आ गया.जहां उसने युवती को शादी का झांसा दिया,इसके बाद उसे भगाकर अपने साथ मुंबई ले गया. जहां युवती को नर्क नसीब हुआ.

कोंडागांव की युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म (ETV Bharat Chhattisgarh)

आरोपी ने बंधक बनाकर किया दुष्कर्म : युवती की माने तो मुंबई जाने के बाद युवक रोजाना उसके साथ दुष्कर्म करने लगा.शादी करने की बात पर वो टालने लगा.यहां तक उसने दूसरे मोबाइल से घरवालों को ये बता दिया कि युवती ने शादी कर ली है और सही सलामत है.लिहाजा घरवालों ने भी युवती की कोई खोज खबर नहीं ली.युवक एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था.वो जब काम पर जाता तब वो युवती के हाथ पैर बांध देता.

प्राइवेट पार्ट जलाने के आऱोप : मुंबई में जान पहचान ना होने के कारण युवती किसी से आपबीती नहीं बता सकी.इस दौरान युवती के साथ मारपीट की गई.बार-बार युवक प्रताड़ित करके जान से मारने की धमकी देता और रेप करता.युवती का आरोप है कि आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट में केमिकल डाले हैं.जिसके कारण वो पिछले कई महीनों से गंभीर बीमारी से जूझ रही है. इन क्रूर यातनाओं से पीड़िता शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह कमजोर हो चुकी थी.

कमरे में नर्क जैसी जिंदगी : युवती को आरोपी ने जिस कमरे में रखा था,उसमें रोशनी नहीं आती थी. छोटे से कमरे में डेढ़ साल तक युवती को प्रताड़ित किया.इस दौरान एक दिन युवक अपना मोबाइल ले जाना भूल गया.जिसके बाद युवती ने फोन से फैक्ट्री के मालिक से बात की और आप बीती बताई.आप बीती बताने के बाद कंपनी के मालिक ने युवती को छुड़ाया और रेलवे स्टेशन भेजा.रेलवे स्टेशन आकर युवती ट्रेन में बैठकर रायपुर आई.जहां फैक्ट्री के मालिक के रिश्तेदारों ने युवती को कोंडागांव भिजवाया.2 नवंबर की रात किसी तरह पीड़िता युवक के चंगुल से भागी थी,फिर कोंडागांव स्थित अपने घर पहुंची.कमजोर हालत में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने उसके साथ हुए अत्याचारों का खुलासा किया

ऑनलाइन गेमिंग के दौरान युवती और युवक के बीच संपर्क हुआ.इसके बाद दोनों में प्रेम संबंध स्थापित हुआ.इस दौरान शारीरिक संबंध के कुछ फोटो और वीडियो युवक ने ले लिए. इनके आधार पर वो युवती को शादी करने के लिए कहता रहा.फिर दबाव बनाकर अपने साथ मुंबई ले गया.जहां पर युवती के साथ अत्याचार हुआ.2 नवंबर को भागकर युवती अपने गांव पहुंची.जहां उसके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश की गई : कौशलेंद्र देव पटेल, एडिशनल एसपी, कोंडागांव

आरोपी यूपी से गिरफ्तार: कोंडागांव पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तलाश तेज की.आरोपी के मुंबई, दिल्ली और उत्तर प्रदेश स्थित ठिकानों पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की.मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी यूपी के अमेठी में मिला,जहां से एसपी की गठित की गई टीम ने आरोपी को दबोचा और उसे पकड़कर कोंडागांव लेकर आई.



जानिए पूरा घटनाक्रम

  • 3 नवंबर: युवती ने जिला अस्पताल के ओपीडी में उल्टी, दस्त और कमजोरी की शिकायत दर्ज कराई.
  • 4 नवंबर: डॉक्टर्स ने उसके गुप्तांग और गले पर केमिकल से हुए घाव के निशान पाए. साथ ही, पता चला कि वह पिछले आठ महीनों से मासिक धर्म से वंचित है.
  • 7 नवंबर: कोण्डागांव पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (2)(ढ), 365, और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की.

धर्म छिपाकर ढोंगी बाबा ने किया दुष्कर्म, तंत्र मंत्र के जरिए पति को छुड़वाने की पीड़िता ने मांगी थी मदद
बलरामपुर में हाथी की मौत, पूरी प्लानिंग के साथ किसान ने खेत में बिछाया बिजली का तार
बिलासपुर के मुक्तिधाम में जलती चिता के पास तंत्र साधना का आरोप, पुलिस दो लोगों से कर रही पूछताछ - Tantra mantra at Muktidham Bilaspur

कोंडागांव : आदिवासी युवती का अपहरण कर उसके साथ डेढ़ साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.आदिवासी युवती किसी तरह से भागकर अपने घर आई और परिजनों को आपबीती बताई. इसके बाद पुलिस ने उसका मेडिकल कराया. युवती फिलहाल अस्पताल में भर्ती है,जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 72 घंटे के भीतर ही आरोपी को दबोच लिया है.

सोशल मीडिया से हुई दोस्ती : माकड़ी थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती का सोशल मीडिया के जरिए मुंबई के एक लड़के से दोस्ती हुई.दोस्ती प्यार में बदली और युवक एक दिन कोंडागांव आ गया.जहां उसने युवती को शादी का झांसा दिया,इसके बाद उसे भगाकर अपने साथ मुंबई ले गया. जहां युवती को नर्क नसीब हुआ.

कोंडागांव की युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म (ETV Bharat Chhattisgarh)

आरोपी ने बंधक बनाकर किया दुष्कर्म : युवती की माने तो मुंबई जाने के बाद युवक रोजाना उसके साथ दुष्कर्म करने लगा.शादी करने की बात पर वो टालने लगा.यहां तक उसने दूसरे मोबाइल से घरवालों को ये बता दिया कि युवती ने शादी कर ली है और सही सलामत है.लिहाजा घरवालों ने भी युवती की कोई खोज खबर नहीं ली.युवक एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था.वो जब काम पर जाता तब वो युवती के हाथ पैर बांध देता.

प्राइवेट पार्ट जलाने के आऱोप : मुंबई में जान पहचान ना होने के कारण युवती किसी से आपबीती नहीं बता सकी.इस दौरान युवती के साथ मारपीट की गई.बार-बार युवक प्रताड़ित करके जान से मारने की धमकी देता और रेप करता.युवती का आरोप है कि आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट में केमिकल डाले हैं.जिसके कारण वो पिछले कई महीनों से गंभीर बीमारी से जूझ रही है. इन क्रूर यातनाओं से पीड़िता शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह कमजोर हो चुकी थी.

कमरे में नर्क जैसी जिंदगी : युवती को आरोपी ने जिस कमरे में रखा था,उसमें रोशनी नहीं आती थी. छोटे से कमरे में डेढ़ साल तक युवती को प्रताड़ित किया.इस दौरान एक दिन युवक अपना मोबाइल ले जाना भूल गया.जिसके बाद युवती ने फोन से फैक्ट्री के मालिक से बात की और आप बीती बताई.आप बीती बताने के बाद कंपनी के मालिक ने युवती को छुड़ाया और रेलवे स्टेशन भेजा.रेलवे स्टेशन आकर युवती ट्रेन में बैठकर रायपुर आई.जहां फैक्ट्री के मालिक के रिश्तेदारों ने युवती को कोंडागांव भिजवाया.2 नवंबर की रात किसी तरह पीड़िता युवक के चंगुल से भागी थी,फिर कोंडागांव स्थित अपने घर पहुंची.कमजोर हालत में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने उसके साथ हुए अत्याचारों का खुलासा किया

ऑनलाइन गेमिंग के दौरान युवती और युवक के बीच संपर्क हुआ.इसके बाद दोनों में प्रेम संबंध स्थापित हुआ.इस दौरान शारीरिक संबंध के कुछ फोटो और वीडियो युवक ने ले लिए. इनके आधार पर वो युवती को शादी करने के लिए कहता रहा.फिर दबाव बनाकर अपने साथ मुंबई ले गया.जहां पर युवती के साथ अत्याचार हुआ.2 नवंबर को भागकर युवती अपने गांव पहुंची.जहां उसके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश की गई : कौशलेंद्र देव पटेल, एडिशनल एसपी, कोंडागांव

आरोपी यूपी से गिरफ्तार: कोंडागांव पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तलाश तेज की.आरोपी के मुंबई, दिल्ली और उत्तर प्रदेश स्थित ठिकानों पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की.मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी यूपी के अमेठी में मिला,जहां से एसपी की गठित की गई टीम ने आरोपी को दबोचा और उसे पकड़कर कोंडागांव लेकर आई.



जानिए पूरा घटनाक्रम

  • 3 नवंबर: युवती ने जिला अस्पताल के ओपीडी में उल्टी, दस्त और कमजोरी की शिकायत दर्ज कराई.
  • 4 नवंबर: डॉक्टर्स ने उसके गुप्तांग और गले पर केमिकल से हुए घाव के निशान पाए. साथ ही, पता चला कि वह पिछले आठ महीनों से मासिक धर्म से वंचित है.
  • 7 नवंबर: कोण्डागांव पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (2)(ढ), 365, और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की.

धर्म छिपाकर ढोंगी बाबा ने किया दुष्कर्म, तंत्र मंत्र के जरिए पति को छुड़वाने की पीड़िता ने मांगी थी मदद
बलरामपुर में हाथी की मौत, पूरी प्लानिंग के साथ किसान ने खेत में बिछाया बिजली का तार
बिलासपुर के मुक्तिधाम में जलती चिता के पास तंत्र साधना का आरोप, पुलिस दो लोगों से कर रही पूछताछ - Tantra mantra at Muktidham Bilaspur
Last Updated : Nov 12, 2024, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.