ETV Bharat / state

कोलकाता में रेप-मर्डर केस, बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, बोलीं- 'किससे न्याय मांग रही राज्य की मुखिया' - Bansuri Swaraj on Mamata Banerjee - BANSURI SWARAJ ON MAMATA BANERJEE

Bansuri Swaraj on Mamata Banerjee: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ की गई हैवानियत पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर राज्य में आग लगाने का आरोप लगाया है. ममता बनर्जी ने कहा कि अगर आग बंगाल में लगी है तो असम से लेकर दिल्ली तक जाएगी. ममता बनर्जी के इस बयान को दिल्ली की बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने निंदनीय बताया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से तीखे सवाल किए.

Bansuri Swaraj on Mamata Banerjee
Bansuri Swaraj on Mamata Banerjee (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 30, 2024, 1:31 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 2:09 PM IST

ममता बनर्जी पर बीजेपी का वार (Etv Bharat)

रोहतक: कोलकाता के आर जी मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ की गई बर्बरता से पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. अस्पतालों के डॉक्टर सड़कों पर उतरे हुए हैं और डॉक्टर बिटिया के साथ की गई हैवानियत को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस वारदात के बाद देशभर में सियासी उबाल भी है. इस मुद्दे पर राजनीतिक पार्टियों की जुबानी जंग तेज है. ऐसे में दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से तीखे सवाल किए हैं.

बांसुरी स्वराज ने ममता पर साधा निशाना: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने पूछा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी किस से न्याय मांग रही है. केवल धरना प्रदर्शन करने में विश्वास रख रही हैं. जबकि एक मुख्यमंत्री होने का कर्तव्य नहीं निभा रही है. बांसुरी ने रोहतक में आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में शिकरत करने के दौरान मीडिया से बातचीत की.

बांसुरी ने ममता के बयान को बताया निंदनीय: बांसुरी स्वराज ने कहा कि ममता बनर्जी ने जिस तरह से चेतावनी दी है, वह निंदनीय है. एक प्रदेश की मुखिया को ये बातें शोभा नहीं देती. पश्चिम बंगाल की सरकार व प्रशासन हत्या के मामले को आत्महत्या बताने में जुटा हुआ है. कोलकाता में डॉक्टर बिटिया के साथ हुई हैवानियत के बाद देश की हर बेटी पीड़िता का दर्द महसूस कर रही है. ममता बनर्जी बच्ची को न्याय दिलाने की बजाय केवल धरना प्रदर्शन करने में जुटी है. वह खुद प्रदेश की मुखिया है और महत्वपूर्ण विभाग भी उनके पास है, वह किससे न्याय की मांग करी जा रही है.

मणिपुर मामले में क्या बोलीं सांसद?: बांसुरी स्वराज ने कहा कि कोलकाता की सरकार व प्रशासन घटना के सबूत मिटाने में लगी हुई है. वे किस दोषी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. जिस तरह की चेतावनी ममता बनर्जी ने दी है तो क्या एक संवैधानिक पद पर रहने वाले मुख्यमंत्री को इस तरह की बात करना शोभा देता है? बीजेपी सरकार ने तो मणिपुर मामले को बड़ी संवेदनशीलता के साथ कंट्रोल किया था. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी तीसरी बार बीजेपी की ही सरकार बनने जा रही है.

दीदी के बिगड़े बोल पर सियासी बवाल: गौरतलब है कि कोलकाता में महिला डॉक्टर रेप-मर्डर मामले में बीजेपी के बंगाल बंद के दौरान हुए प्रदर्शन और आगजनी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर राज्य में आग लगाने का आरोप लगाया है. ममता बनर्जी ने कहा कि अगर आग बंगाल में लगी है तो असम से लेकर दिल्ली तक जाएगी. पीएम की कुर्सी भी गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि इस आग में असम-यूपी-बिहार और झारखंड भी जलेंगे. ममता के इस बयान के बाद सियासी पारा उफान पर है. उधर असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने भी ममता पर निशाना साधा है और कहा कि असम को डराने की आपकी हिम्मत कैसे हुई?

ये भी पढ़ें: कोलकाता रेप केस पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- 'मैं बहुत निराश और भयभीत हूं' - KOLKATA RAPE AND MURDER CASE

ये भी पढ़ें: कोलकाता में प्रदर्शनकारियों पर लाठी चलवाना ममता सरकार की निरंकुशता: भाजपा - BJP on CM Mamata Banerjee

ये भी पढ़ें: आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ मामले पर बोलीं ममता, 'राम और वाम' कर रहे खेला - RG Kar hospital vandalism

ममता बनर्जी पर बीजेपी का वार (Etv Bharat)

रोहतक: कोलकाता के आर जी मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ की गई बर्बरता से पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. अस्पतालों के डॉक्टर सड़कों पर उतरे हुए हैं और डॉक्टर बिटिया के साथ की गई हैवानियत को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस वारदात के बाद देशभर में सियासी उबाल भी है. इस मुद्दे पर राजनीतिक पार्टियों की जुबानी जंग तेज है. ऐसे में दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से तीखे सवाल किए हैं.

बांसुरी स्वराज ने ममता पर साधा निशाना: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने पूछा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी किस से न्याय मांग रही है. केवल धरना प्रदर्शन करने में विश्वास रख रही हैं. जबकि एक मुख्यमंत्री होने का कर्तव्य नहीं निभा रही है. बांसुरी ने रोहतक में आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में शिकरत करने के दौरान मीडिया से बातचीत की.

बांसुरी ने ममता के बयान को बताया निंदनीय: बांसुरी स्वराज ने कहा कि ममता बनर्जी ने जिस तरह से चेतावनी दी है, वह निंदनीय है. एक प्रदेश की मुखिया को ये बातें शोभा नहीं देती. पश्चिम बंगाल की सरकार व प्रशासन हत्या के मामले को आत्महत्या बताने में जुटा हुआ है. कोलकाता में डॉक्टर बिटिया के साथ हुई हैवानियत के बाद देश की हर बेटी पीड़िता का दर्द महसूस कर रही है. ममता बनर्जी बच्ची को न्याय दिलाने की बजाय केवल धरना प्रदर्शन करने में जुटी है. वह खुद प्रदेश की मुखिया है और महत्वपूर्ण विभाग भी उनके पास है, वह किससे न्याय की मांग करी जा रही है.

मणिपुर मामले में क्या बोलीं सांसद?: बांसुरी स्वराज ने कहा कि कोलकाता की सरकार व प्रशासन घटना के सबूत मिटाने में लगी हुई है. वे किस दोषी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. जिस तरह की चेतावनी ममता बनर्जी ने दी है तो क्या एक संवैधानिक पद पर रहने वाले मुख्यमंत्री को इस तरह की बात करना शोभा देता है? बीजेपी सरकार ने तो मणिपुर मामले को बड़ी संवेदनशीलता के साथ कंट्रोल किया था. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी तीसरी बार बीजेपी की ही सरकार बनने जा रही है.

दीदी के बिगड़े बोल पर सियासी बवाल: गौरतलब है कि कोलकाता में महिला डॉक्टर रेप-मर्डर मामले में बीजेपी के बंगाल बंद के दौरान हुए प्रदर्शन और आगजनी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर राज्य में आग लगाने का आरोप लगाया है. ममता बनर्जी ने कहा कि अगर आग बंगाल में लगी है तो असम से लेकर दिल्ली तक जाएगी. पीएम की कुर्सी भी गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि इस आग में असम-यूपी-बिहार और झारखंड भी जलेंगे. ममता के इस बयान के बाद सियासी पारा उफान पर है. उधर असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने भी ममता पर निशाना साधा है और कहा कि असम को डराने की आपकी हिम्मत कैसे हुई?

ये भी पढ़ें: कोलकाता रेप केस पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- 'मैं बहुत निराश और भयभीत हूं' - KOLKATA RAPE AND MURDER CASE

ये भी पढ़ें: कोलकाता में प्रदर्शनकारियों पर लाठी चलवाना ममता सरकार की निरंकुशता: भाजपा - BJP on CM Mamata Banerjee

ये भी पढ़ें: आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ मामले पर बोलीं ममता, 'राम और वाम' कर रहे खेला - RG Kar hospital vandalism

Last Updated : Aug 30, 2024, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.