ETV Bharat / state

कोलकाता कांड : रेजिडेंट डॉक्टर्स सड़कों पर, कल IMA का देशभर में कार्य बहिष्कार का ऐलान - Protest in Jodhpur - PROTEST IN JODHPUR

Kolkata Lady Doctor Rape Murder Case, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में दूष्कर्म-मर्डर की घटना को लेकर देश भर में उबाल है. शुक्रवार को जोधपुर में रेजिडेंट डॉक्टर सड़कों पर उतरे और जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, शनिवार को आईएमए ने प्राइवेट डॉक्टर्स से देशभर में बहिष्कार का आह्वान किया है.

Kolkata Lady Doctor Rape Murder Case
जोधपुर में जोरदार प्रदर्शन (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 16, 2024, 3:37 PM IST

जोधपुर में रेजिडेंट डॉक्टर्स सड़कों पर (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर : कोलकाता की आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दूष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या के विरोध में देश भर के रेजिडेंट डॉक्टर विरेाध पर उतरे हुए हैं. लगातार चल रहे कार्य बहिष्कार के बाद शुक्रवार को जोधपुर में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज और एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाल कर मृतका को न्याय दिलाने की मांग का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा.

इस दौरान डॉक्टर्स ने जमकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. उनके साथ सेवारत डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, यूजी इंटर्न भी शामिल हुए. करीब दो किलोमीटर की रैली के दौरान डॉक्टर्स ने अपना विरोध दर्शाने के लिए हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर लगातार नारेबाजी कर लोगों को ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

पढ़ें : जोधपुर में एम्स और मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर, सेवाएं होगी बाधित - Doctors on strike in Jodhpur

इधर इंडियन मेडिकल एसोसिशन (IMA) ने देश के सभी प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स डॉक्टर से शनिवार सुबह छह बजे से रविवार सुबह छह बजे तक कार्य बहिष्कार का आह्वान किया है. इसके तहत जोधपुर आईएमए के अध्यक्ष डॉ. संजय मकवाना ने सभी निजी अस्पतालों के डॉक्टर्स से कार्य बहिष्कार कर आंदोलन में सहयोग देने की अपील की है. प्रदर्शन के बाद आईएमए जोधपुर के सचिव डॉ. सिद्धार्थ लोढ़ा ने कहा कि सेवा करते हुए डॉक्टर्स के साथ ऐसा होता है तो बर्दाश्त नहीं होगा. हम सब साथ हैं.

यह है डॉक्टर्स की मांगें :

  1. सेंट्रल मेडिकल प्रैक्टिशनर प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए.
  2. कोलकाता मेडिकल कॉलेज कांड के दोषियों को कठोरतम सजा मिले.
  3. आरजी कर मेडिकल कॉलेज के चिकित्साकर्मियों को सुरक्षा उपलब्धक करवाई जाए.
  4. मेडिकल एवं पैरा मेडिकल कर्मियों को विशेष रूप से रात्रि के समय सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए.

जोधपुर में रेजिडेंट डॉक्टर्स सड़कों पर (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर : कोलकाता की आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दूष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या के विरोध में देश भर के रेजिडेंट डॉक्टर विरेाध पर उतरे हुए हैं. लगातार चल रहे कार्य बहिष्कार के बाद शुक्रवार को जोधपुर में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज और एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाल कर मृतका को न्याय दिलाने की मांग का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा.

इस दौरान डॉक्टर्स ने जमकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. उनके साथ सेवारत डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, यूजी इंटर्न भी शामिल हुए. करीब दो किलोमीटर की रैली के दौरान डॉक्टर्स ने अपना विरोध दर्शाने के लिए हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर लगातार नारेबाजी कर लोगों को ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

पढ़ें : जोधपुर में एम्स और मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर, सेवाएं होगी बाधित - Doctors on strike in Jodhpur

इधर इंडियन मेडिकल एसोसिशन (IMA) ने देश के सभी प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स डॉक्टर से शनिवार सुबह छह बजे से रविवार सुबह छह बजे तक कार्य बहिष्कार का आह्वान किया है. इसके तहत जोधपुर आईएमए के अध्यक्ष डॉ. संजय मकवाना ने सभी निजी अस्पतालों के डॉक्टर्स से कार्य बहिष्कार कर आंदोलन में सहयोग देने की अपील की है. प्रदर्शन के बाद आईएमए जोधपुर के सचिव डॉ. सिद्धार्थ लोढ़ा ने कहा कि सेवा करते हुए डॉक्टर्स के साथ ऐसा होता है तो बर्दाश्त नहीं होगा. हम सब साथ हैं.

यह है डॉक्टर्स की मांगें :

  1. सेंट्रल मेडिकल प्रैक्टिशनर प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए.
  2. कोलकाता मेडिकल कॉलेज कांड के दोषियों को कठोरतम सजा मिले.
  3. आरजी कर मेडिकल कॉलेज के चिकित्साकर्मियों को सुरक्षा उपलब्धक करवाई जाए.
  4. मेडिकल एवं पैरा मेडिकल कर्मियों को विशेष रूप से रात्रि के समय सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.