जगदलपुर: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या मामले में विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए ने देशभर में 24 घंटे तक काम ठप करने का ऐलान किया है. साथ ही सामूहिक अवकाश में जाने की बात कही है. इसका असर बस्तर में भी देखने को मिल रहा है. बस्तर के डॉक्टरों ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक 24 घंटे सेवाएं बंद करने की बात कही है.
शनिवार को बस्तर के डॉक्टर रहेंगे हड़ताल पर: प्रेसवार्ता के दौरान बस्तर के डॉक्टरों ने जानकारी दी कि अस्पतालों में भर्ती मरीज और इमरजेंसी मरीजों को सुविधा मिलेगी. महिला डॉक्टरों ने कोलकाता रेप-मर्डर केस को निर्भयाकांड से जोड़ते हुए अपनी सुरक्षा की मांग भी की है. साथ ही शनिवार को शासकीय अस्पतालों के साथ प्राइवेट हॉस्पिटल भी सेवाएं बंद रखने की बात कह रहे हैं. डॉक्टरों की मांग है कि हॉस्पिटल में स्पेशल फोर्स की तैनाती की जाए. ताकि हम निडर होकर अपनी सेवाएं दे सकें. इसके साथ ही मेडिकल एक्ट को भी लागू किया जाए.
निर्भया कांड से की तुलना: बस्तर में प्रेसवार्ता के दौरान छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर केएल आजाद ने कहा कि, "इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर बस्तर के सभी क्षेत्रों के डॉक्टर्स बलात्कार के आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही सीबीआई जांच के बाद मृतका को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने इस घटना को निर्भया कांड जैसा बताया है. इस केस के आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए."
"इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं को 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से 18 अगस्त सुबह 6 बजे तक बंद करने का निर्णय लिया है. इसमें OPD, लैब, फिजियोथेरेपी, रेडियोलॉजिस्ट सभी सेवाएं बंद रहेंगी. शासकीय अस्पताल के डॉक्टरों के साथ प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर और अन्य मेडिकल संस्थाए इस हड़ताल में शामिल हैं, जो अपनी सेवाएं 24 घण्टे के लिए बंद रखेंगे. ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके." -श्रेयांस जैन, सीनियर डॉक्टर
ऐसे में बस्तर के सभी डॉक्टर 17 अगस्त यानी कि शनिवार को हड़ताल पर रहेंगे. हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी. बता दें कि कोलकाता में ट्रेनी लेडी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या मामले में पूरे देश के चिकित्सक गुस्से में हैं. सभी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.