पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो घटना हुई है, बलात्कारियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए. लेकिन जो काम बीजेपी के लोग पश्चिम बंगाल में कर रहे हैं वह कहीं से भी उचित नहीं है. लोगों को उकसाया जा रहा है. दुकानों को जलाया जा रहा है, यह सब कुछ भारतीय जनता पार्टी के लोग पश्चिम बंगाल में कर रहे हैं.
"वहां के लोगों को उकसाने का काम बीजेपी के लोग कर रहे हैं, यह कहां से उचित है. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा रेप की घटनाएं हो रही हैं, बिहार में रेप की घटनाएं हो रही हैं, इन सब मामले पर भाजपा के लोग क्यों चुप हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
बिहार में पदों की होती नीलामी: बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के सवाल पर जस्वी यादव ने कहा कि यहां कोई भी अधिकारी नहीं रहना चाहता है. उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ आईएएस अधिकारी, आईपीएस अधिकारियों को परेशान कर रहे हैं. उनका इशारा नीतीश कुमार के करीबी अधिकारियों की ओर था. तेजस्वी यादव ने एक बार फिर ट्रांसफर पोस्टिंग में पैसे का खेल होने का आरोप लगाया. कहा, खुलेआम नीलामी होती है. जो ऊंचे दाम देते हैं, उन्हें ही अच्छा पद दिया जाता है.
भाजपा, पिछलग्गू पार्टी हैः एक सवाल के जवाब के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी अपने बदौलत बिहार में कुछ नहीं कर पायी है. आज भी वो पिछलग्गू पार्टी बनी है. उन्होंने लोकसभा चुनाव परिणाम का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी 400 सीट का आंकड़ा पार करने का नारा दे रही थी, लेकिन अपने दम पर बहुमत भी नहीं मिला. तेजस्वी यादव ने कहा कि, जनता सब समझ रही है. भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में लोगों को उकसाकर झगड़ा लड़ाई करवाना चाह रही है.
इसे भी पढ़ेंः
- 'बलात्कारियों के साथ दिखते हैं टुकड़े-टुकड़े गैंग', बोले गिरिराज- बंगाल पर लालू-तेजस्वी और राहुल का मुंह क्यों बंद? - Giriraj Singh
- 'BJP शासित डबल इंजन सरकार में ट्रबलिंग क्राइम रिकॉर्ड.. गिरती सैकड़ों लाशों और ढहते पुलों पर क्या CM को बोलते सुना?' - Tejashwi Yadav
- 'कौन बनेगा बिहार का अगला डीजीपी'? आरएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी के बाद सरकार की कवायद शुरू - DGP RS Bhatti