कोडरमा: जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के प्रतियासिंघा जंगल में पांच फरवरी 2024 को हुई सकुर अंसारी की हत्या का कोडरमा पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक के पुत्र समसुल अंसारी और सुपारी किलर द्वारिका तुरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल समसुल अंसारी ने ही सुपारी देकर अपने पिता की हत्या कराई थी.
बुजुर्ग का शव पांच फरवरी को जंगल से किया गया था बरामदः आपको बता दें कि गिरिडीह के निमाडीह के रहने वाले 65 वर्षीय सकुर अंसारी का शव प्रतियासिंघा जंगल से बरामद किया गया था. पेशे से कॉन्ट्रैक्टर समसुल अंसारी अपने पिता सकुर अंसारी से संपत्ति बंटवारे को लेकर नाराज चल रहा था. उसने इससे पहले भी अपने पिता की हत्या करवाने के लिए 20 हजार रुपए की सुपारी दी थी, लेकिन पैसे लेकर सुपारी किलर फरार हो गया था.
पिता की हत्या करने के लिए किलर को दी थी तीन लाख की सुपारीः बहरहाल, इस बार 3 लाख रुपए में पिता की हत्या की सुपारी द्वारिका तुरी को दी थी. इसके लिए द्वारिका तुरी को 1000 एडवांस में भी दिया गया था. घटना के दिन समसुल अपने पिता को प्रतियासिंघा जंगल में गाय दिखाने के बहाने लेकर गया था. जहां मौका पाते ही द्वारिका तुरी ने टांगी से वार कर सकुर अंसारी की हत्या कर दी थी.
संपत्ति विवाद में कर दी पिता की हत्याः मामले की जानकारी देते हुए एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि हत्या के इस मामले के उद्भेदन के लिए एक टीम गठित की गई थी. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में सुपारी किलर द्वारिका तुरी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर मृतक का पुत्र समसुल अंसारी को भी पुलिस ने धर दबोचा. एसपी ने बताया कि आरोपी समसुल अंसारी का कहना था कि जिस संपत्ति को उसके पिता उसके तीन और भाइयों में बांटना चाह रहे थे, वह संपत्ति पिता के नाम पर उसने ही अर्जित कर दी थी.
ये भी पढ़ें-
कोडरमा में दहेज के खातिर नवविवाहिता की हत्या, ढाई महीने पहले हुई थी शादी
Koderma News: अब्दुल समद हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, मामा से बदला लेने के लिए की हत्या