ETV Bharat / state

कोडरमा में कारोबारी के घर से एक करोड़ से अधिक कैश बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार - KODERMA POLICE RAID

Cash recovered in Koderma.कोडरमा में कारोबारी के घर से एक करोड़ से अधिक कैश बरामद हुआ है. मामले में एक की गिरफ्तारी भी हुई है.

Koderma Police Raid
कोडरमा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और जब्त कैश. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 22, 2024, 9:30 PM IST

कोडरमा: जिले की लरियाडीह पंचायत के वृंदा गांव में बीती रात दो बजे होटल कारोबारी सुखदेव रजक के घर छापेमारी की गई थी. इस दौरान व्यवसायी के घर से एक करोड़, 7 लाख, 10 हजार 320 रुपये नगद बरामद किए गए हैं, जबकि इस मामले में सुखदेव रजक के भाई रोहित रजक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कारोबारी की दो लग्जरी गाड़ियां भी टीम ने जब्त कर ली हैं.

गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने की छापेमारी

दरअसल, कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि वृंदा गांव में सुखदेव रजक अफीम की तस्करी करता है और अफीम की तस्करी से उसने काफी पैसे बना रखे हैं. जिसके बाद एसपी ने एक एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की और रात 2 बजे सुखदेव रजक के घर छापेमारी शुरू की गई. जहां इतने कैश बरामद हुए कि नोट गिनने वाली मशीन को मंगानी पड़ी. इसके साथ ही इनकम टैक्स विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था.

जानकारी देते कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

अफीम के अवैध कारोबार से बना करोड़पति

पुलिस को सुखदेव रजक के घर से 58 ग्राम अफीम पाउडर का सैंपल भी मिला है. पुलिस के मुताबिक अफीम के कारोबार से यह रकम जमा की गई थी. एसपी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस इस ऐंगल पर भी जांच कर रही है कि कहीं कैश को चुनाव में तो खर्च नहीं करने की योजना थी. साथ ही पुलिस यूपी के मसाला कारोबारी के यहां छापेमारी को भी जोड़कर इस मामले की जांच कर रही है.

Koderma Police Raid
कोडरमा में कारोबारी का मकान. (फोटो-ईटीवी भारत)

अन्य कई आरोपी पुलिस की रडार पर

इस संबंध में कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि अफीम का कारोबार करने और उससे जमा करोड़ों रुपये होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके आलोक में छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि इस मामले में सुखदेव रजक समेत कई अन्य आरोपी पुलिस की रडार पर हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

कोडरमा में एक मकान से करोड़ों रुपये नकद के साथ भारी मात्रा में सोना बरामद, नोट गिनने के लिए मंगायी गई मशीन

आचार संहिता के दौरान हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक बैग से 6 लाख रुपये बरामद

झारखंड विधानसभा चुनाव में धन बल पर आयोग की सख्ती, कैश सहित करोड़ों का सामान जब्त

कोडरमा: जिले की लरियाडीह पंचायत के वृंदा गांव में बीती रात दो बजे होटल कारोबारी सुखदेव रजक के घर छापेमारी की गई थी. इस दौरान व्यवसायी के घर से एक करोड़, 7 लाख, 10 हजार 320 रुपये नगद बरामद किए गए हैं, जबकि इस मामले में सुखदेव रजक के भाई रोहित रजक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कारोबारी की दो लग्जरी गाड़ियां भी टीम ने जब्त कर ली हैं.

गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने की छापेमारी

दरअसल, कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि वृंदा गांव में सुखदेव रजक अफीम की तस्करी करता है और अफीम की तस्करी से उसने काफी पैसे बना रखे हैं. जिसके बाद एसपी ने एक एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की और रात 2 बजे सुखदेव रजक के घर छापेमारी शुरू की गई. जहां इतने कैश बरामद हुए कि नोट गिनने वाली मशीन को मंगानी पड़ी. इसके साथ ही इनकम टैक्स विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था.

जानकारी देते कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

अफीम के अवैध कारोबार से बना करोड़पति

पुलिस को सुखदेव रजक के घर से 58 ग्राम अफीम पाउडर का सैंपल भी मिला है. पुलिस के मुताबिक अफीम के कारोबार से यह रकम जमा की गई थी. एसपी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस इस ऐंगल पर भी जांच कर रही है कि कहीं कैश को चुनाव में तो खर्च नहीं करने की योजना थी. साथ ही पुलिस यूपी के मसाला कारोबारी के यहां छापेमारी को भी जोड़कर इस मामले की जांच कर रही है.

Koderma Police Raid
कोडरमा में कारोबारी का मकान. (फोटो-ईटीवी भारत)

अन्य कई आरोपी पुलिस की रडार पर

इस संबंध में कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि अफीम का कारोबार करने और उससे जमा करोड़ों रुपये होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके आलोक में छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि इस मामले में सुखदेव रजक समेत कई अन्य आरोपी पुलिस की रडार पर हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

कोडरमा में एक मकान से करोड़ों रुपये नकद के साथ भारी मात्रा में सोना बरामद, नोट गिनने के लिए मंगायी गई मशीन

आचार संहिता के दौरान हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक बैग से 6 लाख रुपये बरामद

झारखंड विधानसभा चुनाव में धन बल पर आयोग की सख्ती, कैश सहित करोड़ों का सामान जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.