कोडरमा: पुलिस ने लोगों को कम ब्याज पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के सरगना अनिल पासवान समेत कुल 9 साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 22 मोबाइल फोन, 32 सिम कार्ड, 115 लकी ड्रा स्क्रैच कूपन और 1 लाख 20 हजार रुपये नकद बरामद किये हैं. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से फर्जी लेनदेन से जुड़े कई दस्तावेज भी बरामद किये हैं.
आपको बता दें कि गिरोह मुख्य रूप से दक्षिण भारत से जुड़ा है. गिरफ्तार आरोपी बिहार के नालंदा के अलावा कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले हैं. गौरतलब है कि इन साइबर जालसाजों के पास जिन लोगों के नाम और मोबाइल फोन उपलब्ध होते थे, उन्हें शिकार बनाने के लिए वे पहले उनके घर लकी ड्रॉ स्क्रैच कूपन भेजते थे और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर उनसे ठगी की जाती थी.
फाइनेंस कंपनी के नाम पर झांसा: इसके अलावा यह गिरोह धनी फाइनेंस लिमिटेड के नाम पर सोशल मीडिया पर कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराने का संदेश फैलाता था और जो लोग लेने के लिए उनसे संपर्क करते थे, उन्हें भी चूना लगाया जाता था. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कर्नाटक के कई थानों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. कोडरमा पुलिस इस मामले में कर्नाटक पुलिस से भी संपर्क कर रही है.
मामले की जानकारी देते हुए एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि यह गिरोह पिछले चार-पांच महीने से कोडरमा थाना क्षेत्र में रहकर संचालित हो रहा था. सूचना मिलने के बाद एएसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी कर सभी 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: लाखों की ठगी करने वाले चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, फोन पे के नाम पर लोगों को लगा रहे थे चूना
यह भी पढ़ें: लोगों से ठगी करते 10 साइबर अपराधी रंगे हाथ गिरफ्तार, कई फर्जी सिम भी बरामद
यह भी पढ़ें: गिरिडीह में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 साइबर अपराधी गिरफ्तार