कोडरमा: जिला पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता पाई है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नवलशाही थाना क्षेत्र के डगरनवां पंचायत के एक पिछड़ी गांव में एक फूस के मकान में छापेमारी कर तीन वाहनों से 588 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की. साथ ही इसमें शामिल 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया. पुलिस अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
जब्त शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद स्पेशल टीम ने जांच अभियान चलाकर सबसे पहले एक वाहन से 96 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की और चालक को गिरफ्तार किया. चालक की सूचना पर पिछड़ी गांव में एक फूस के मकान में छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में शराब जब्त की गई और 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने शराब हरियाणा से लाकर एक झोपड़ीनुमा मकान में रखी थी. जिसके बाद सारी शराब को बिहार के वैशाली में खपाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस को इसकी भनक लग गई और पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद कर ली.
यह भी पढ़ें:
घने जंगल में चल रहा था अवैध महुआ शराब बनाने का धंधा, ड्रोन कैमरे की मदद से हुआ खुलासा
शराब दुकान और सीएसपी में लूट, अपराधियों ने सेल्स मैन पर किया हमला
धनबाद में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों रुपये की अवैध शराब जब्त