कोडरमा: अंतरराज्यीय वहान चोर गिरोह के चार सदस्यों को कोडरमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर गिरोह के सदस्य वाहनों की चोरी कर उसके पार्ट्स अलग-अलग कर बेच देते थे. आरोपियों की गिरफ्तारी बिहार राज्य के वैशाली जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्र से हुई है. कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने वाहन चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
11 जून को कोडरमा विधायक के घर के पास खड़ी स्कॉर्पियो की हुई थी चोरी
कोडरमा एसपी ने बताया कि 11 जून को कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव के घर के पास खड़ी एक स्कॉर्पियो की चोरी कर ली गई थी. घटना की शिकायत मिलने के बाद एसडीपीओ जितवाहन उरांव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी. पुलिस टीम ने टेक्निकल सेल की मदद से बिहार के वैशाली जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
मुजफ्फरपुर के एक गैराज संचालक की भूमिका भी संदिग्ध
एसपी ने बताया कि वाहन चोरी के मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के एक गैराज संचालक की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई. हालांकि अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. वहीं पुलिस ने स्कॉर्पियो चोरी में इस्तेमाल एक कार को भी जब्त कर लिया है. साथ ही चोरी किए गए स्कॉर्पियो के पार्ट्स को जिस वाहन में लगाया गया था उस वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपियों ने पहले भी कोडरमा में पिकअप वैन और ट्रक की चोरी की थी
एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि यह गिरोह वाहनों की चोरी कर उसके पार्ट्स अलग-अलग कर बेचते थे. एसपी ने बताया कि यह गिरोह कोडरमा में पहले भी एक पिकअप और ट्रक की चोरी को अंजाम दे चुका है. गिरोह के पकड़े गए सदस्यों पर अलग-अलग थानों में कई और मामले भी दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 3 वाहन भी पुलिस ने किया जब्त