कोडरमाः जिले के झुमरी तिलैया में अनियमित बिजली कटौती से परेशान लोगों की समस्या को लेकर विधायक डॉ नीरा यादव ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता सुधांशु के कार्यालय में बैठक की शुरुआत भले ही प्रोटोकॉल और विधायक के स्वागत के साथ हुई, लेकिन विधायक के कड़े तेवर के बाद अधीक्षण अभियंता ने झुमरी तिलैया शहर को प्रतिदिन कम से कम 20 घंटे बिजली मुहैया कराने का भरोसा दिलाया है.
कोडरमा विधायक ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों को लगाई फटकार
शहर में जर्जर तार की मरम्मत, एबी स्विच बदलने की प्रक्रिया, जर्जर ट्रांसफार्मर की स्थिति जानने का जब विधायक ने प्रयास किया तो विभागीय पदाधिकारियों की बोलती बंद हो गई. मौके पर ही उन्होंने पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. पदाधिकारियों के गोलमोल जवाब से विधायक बिफर गईं और कड़े लहजे में कहा कि झुमरी तिलैया शहर को जब तक निर्बाध रूप से बिजली नहीं मिलेगी, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगी.
झुमरी तिलैया में अनियमित बिजली आपूर्ति से लोग परेशान
गौरतलब है कि राज्य की शिक्षा मंत्री का कार्य भार संभालने के दौरान विधायक डॉ नीरा यादव ने झुमरी तिलैया शहर के लिए कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से अतिरिक्त 25 मेगावाट बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराई थी, लेकिन वह बिजली झुमरी तिलैया शहर के अलावा कई ग्रामीण इलाकों में भी शिफ्ट कर दिया गया है, जिसके कारण शहर में बिजली की समस्या बढ़ गई है और लोग अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान हैं.
विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी
विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि अब अगर बिजली की स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो आंदोलन होगा और जिसका नेतृत्व वह खुद करेंगी. वहीं बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता सुधांशु ने शहरवासियों को 20 घंटे बिजली मुहैया कराने का कमिटमेंट किया है. उन्होंने कहा कि जो भी तकनीकी खराबी है उसे बरसात से पहले दुरुस्त कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
कोडरमा में आंगनबाड़ी केंद्र में करंट लगने से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा