ETV Bharat / state

भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने भरा नामांकन, कोडरमा में अन्नपूर्णा देवी के सामने पेश करेंगे चुनौती - Lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Vinod Kumar Singh nomination. कोडरमा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भाकपा माले के विधायक विनोद कुमार सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. पार्टी और इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ विनोद सिंह समाहरणालय पहुंचे और पर्चा दाखिल किया.

Vinod Kumar Singh nomination
Vinod Kumar Singh nomination
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 1, 2024, 1:43 PM IST

Updated : May 1, 2024, 5:33 PM IST

गिरिडीह: बगोदर विधायक सह भाकपा माले नेता विनोद कुमार सिंह ने कोडरमा लोकसभा सीट के लिए नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह बुधवार को पपरवाटांड स्थित समाहरणालय पहुंचे और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के समक्ष पर्चा दाखिल किया.

इस दौरान विनोद सिंह के साथ गांडेय विधानसभा से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कल्पना सोरेन, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, माले नेता राजेश सिन्हा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष धन्यजय सिंह, कांग्रेस कार्यकारी जिलाधिकारी सतीश केडिया समेत कई नेता मौजूद रहे.

नामांकन के बाद चुनावी सभा

नामांकन के बाद पपरवाटांड फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा का भी आयोजन किया गया है. जहां मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता आदि कई लोग शामिल होंगे.

नामांकन के बाद विनोद सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी हटाने का नारा दे कर भाजपा सत्ता में आयी लेकिन महंगाई बढ़ गयी तो बेरोजगारी भी बढ़ी. कहा कि प्रवासी मजदूर के मुद्दे पर भी केंद्र की सरकार कोई ठोस नीति नहीं बना सकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विरोध करनेवालों को जेल भेजा जाता है.

अन्नपूर्णा देवी से होगा मुकाबला

बता दें कि विनोद कुमार सिंह का मुकाबला भाजपा की प्रत्याशी और केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी से होगी. दोनों ही प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.

यह भी पढ़ें: कौन विधायक बनेगा सांसद? हजारीबाग में आज होगा शक्ति प्रदर्शन, दो राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: चतरा में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेनः केएन त्रिपाठी के नामांकन में हुए शामिल, कहा- ये संविधान की रक्षा करने की लड़ाई है - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रीः झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर एनडीए की जीत सुनिश्चित- गजेंद्र सिंह शेखावत - Lok Sabha Election 2024

गिरिडीह: बगोदर विधायक सह भाकपा माले नेता विनोद कुमार सिंह ने कोडरमा लोकसभा सीट के लिए नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह बुधवार को पपरवाटांड स्थित समाहरणालय पहुंचे और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के समक्ष पर्चा दाखिल किया.

इस दौरान विनोद सिंह के साथ गांडेय विधानसभा से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कल्पना सोरेन, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, माले नेता राजेश सिन्हा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष धन्यजय सिंह, कांग्रेस कार्यकारी जिलाधिकारी सतीश केडिया समेत कई नेता मौजूद रहे.

नामांकन के बाद चुनावी सभा

नामांकन के बाद पपरवाटांड फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा का भी आयोजन किया गया है. जहां मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता आदि कई लोग शामिल होंगे.

नामांकन के बाद विनोद सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी हटाने का नारा दे कर भाजपा सत्ता में आयी लेकिन महंगाई बढ़ गयी तो बेरोजगारी भी बढ़ी. कहा कि प्रवासी मजदूर के मुद्दे पर भी केंद्र की सरकार कोई ठोस नीति नहीं बना सकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विरोध करनेवालों को जेल भेजा जाता है.

अन्नपूर्णा देवी से होगा मुकाबला

बता दें कि विनोद कुमार सिंह का मुकाबला भाजपा की प्रत्याशी और केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी से होगी. दोनों ही प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.

यह भी पढ़ें: कौन विधायक बनेगा सांसद? हजारीबाग में आज होगा शक्ति प्रदर्शन, दो राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: चतरा में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेनः केएन त्रिपाठी के नामांकन में हुए शामिल, कहा- ये संविधान की रक्षा करने की लड़ाई है - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रीः झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर एनडीए की जीत सुनिश्चित- गजेंद्र सिंह शेखावत - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 1, 2024, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.