गिरिडीह: चुनावी दौरे के दौरान क्षेत्र के लोगों से मिल रही केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने सैम पित्रोदा के बहाने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है. ईटीवी भारत से बात करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कांग्रेस को पता चल गया है कि वह जमीन पर कहीं नहीं है. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों का गठबंधन इंडी एलायंस बनाया, लेकिन इससे भी उसे कोई फायदा नहीं हुआ. अब जब कांग्रेस जमीन पर कहीं नहीं बची है, तो बेतुकी बयानबाजी की जा रही है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इशारे पर सैम पित्रोदा शांति भंग करने वाले बयान देते हैं, यह सब जानबूझ कर किया जा रहा है. कांग्रेस की हालत पागल जैसी हो गई है. वह खुद को कांग्रेस के आसपास भी नहीं पा रही है. कांग्रेस मुक्त बात कही जाती थी, इस बार कांग्रेस दहाई अंक भी नहीं ला पाएगी. देश की जनता कांग्रेस को समझ चुकी है और इंडी एलायंस को नकार चुकी है. इसलिए हताशा में इस तरह की बयानबाजी की जा रही है.
14 मई को पीएम का कार्यक्रम
अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि 14 मई को बिरनी के पेशम में पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है. नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. लोग उन्हें देखने और सुनने के लिए उत्सुक हैं. 14 मई को जब पीएम कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में उतरेंगे तो लाखों की भीड़ जुटेगी. उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र में जा रही हैं तो लोगों को पीएम के आगमन का निमंत्रण भी दे रही हैं.
रोजगार की दिशा में होगा बेहतर प्रयास
अन्नपूर्णा देवी ने क्षेत्र में रोजगार के नए अवसरों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि गिरिडीह कोडरमा रेल लाइन शुरू कराना दिवंगत सांसद रीतलाल प्रसाद वर्मा का सपना था. रेल लाइन शुरू हुई और गिरिडीह से रांची तक ट्रेनें भी चलने लगीं. कोडरमा क्षेत्र में आयुध कारखाना लगाने का उनका एक और सपना था. इस बार इस सपने को साकार करने का प्रयास किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा पलायन रोकने के लिए क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी पैदा किए जाएंगे. चूंकि यह अभ्रक, पत्थर और कोयले का क्षेत्र है. इन क्षेत्रों को पुनर्जीवित करने के प्रयास उनकी ओर से लगातार किए गए, लेकिन राज्य सरकार ने इसमें रोड़े अटकाए. लेकिन उनका पूरा प्रयास इन तीनों क्षेत्रों में नई जान फूंकने का रहेगा, ताकि लोगों का पलायन भी रुक सके.
यह भी पढ़ें: ठगबंधन सरकार का चरित्र, भ्रष्टाचार बढ़ाओ - भ्रष्टाचारी बचाओ : बाबूलाल मरांडी
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से भाजपा प्रत्याशी ने की अपनी तुलना, ढुल्लू महतो के लेने या डरने वाले बयान पर राज सिन्हा ने दी चुनौती
यह भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कैश बरामदगी मामले में विपक्ष पर बोला जुबानी हमला, मंत्री आलमगीर आलम से इस्तीफे की मांग