ETV Bharat / state

बगोदर में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा का चुनावी दौरा, मतदाताओं से कोडरमा में फिर कमल खिलाने की अपील - Annapurna Devi election campaign

Annapurna Devi election campaign. भाजपा प्रत्याशी सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा लगातार चुनावी दौरा कर रही हैं. वे लोगों से मिलकर कोडरमा में फिर कमल खिलाने की अपील कर रही है. इसी क्रम में उन्होंने बगोदर प्रखंड का दौरा किया.

Annapurna Devi election campaign
लोगों से मुलाकात करतीं अन्नपूर्णा देवी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 10, 2024, 8:48 AM IST

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा का चुनावी दौरा (ईटीवी भारत)

गिरिडीह : कोडरमा लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को बगोदर प्रखंड क्षेत्र का तूफानी चुनावी दौरा किया. उन्होंने एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और आम लोगों से कोडरमा में फिर से कमल खिलाने की अपील की. इस बीच, उन्होंने विभिन्न स्थानों पर आयोजित नुक्कड़ सभाओं में लोगों को मोदी सरकार व अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया.

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास को आगे बढ़ाने के लिए मोदी सरकार को फिर से केंद्र में लाना है. इसके लिए आपका एक-एक वोट भाजपा के पक्ष में पड़ना जरूरी है. चुनावी जनसंपर्क अभियान की शुरुआत सुदूरवर्ती क्षेत्र धरगुल्ली, कूदर से की गयी. इसके बाद उन्होंने अटका, मुंडरो, बिहारो, अधवारा, हेसला, बालक, तिरला माहुरी मोड़, अलगडीहा आदि गांवों का चुनावी दौरा किया.

भाजपा प्रत्याशी के चुनावी दौरे में पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, विधानसभा प्रभारी हरीश श्रीवास्तव, जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, प्रमुख आशा राज, जिला परिषद सदस्य दुर्गेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि भुनेश्वर पटेल, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मथुर प्रसाद, प्रणव वर्मा, सुदीप जायसवाल, अशोक सोनी, राजू सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा का चुनावी दौरा (ईटीवी भारत)

गिरिडीह : कोडरमा लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को बगोदर प्रखंड क्षेत्र का तूफानी चुनावी दौरा किया. उन्होंने एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और आम लोगों से कोडरमा में फिर से कमल खिलाने की अपील की. इस बीच, उन्होंने विभिन्न स्थानों पर आयोजित नुक्कड़ सभाओं में लोगों को मोदी सरकार व अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया.

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास को आगे बढ़ाने के लिए मोदी सरकार को फिर से केंद्र में लाना है. इसके लिए आपका एक-एक वोट भाजपा के पक्ष में पड़ना जरूरी है. चुनावी जनसंपर्क अभियान की शुरुआत सुदूरवर्ती क्षेत्र धरगुल्ली, कूदर से की गयी. इसके बाद उन्होंने अटका, मुंडरो, बिहारो, अधवारा, हेसला, बालक, तिरला माहुरी मोड़, अलगडीहा आदि गांवों का चुनावी दौरा किया.

भाजपा प्रत्याशी के चुनावी दौरे में पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, विधानसभा प्रभारी हरीश श्रीवास्तव, जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, प्रमुख आशा राज, जिला परिषद सदस्य दुर्गेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि भुनेश्वर पटेल, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मथुर प्रसाद, प्रणव वर्मा, सुदीप जायसवाल, अशोक सोनी, राजू सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी का मुकाबला इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और बगोदर विधायक विनोज सिंह से है.

यह भी पढ़ें: दहाई का आंकड़ा नहीं छू पायेगी कांग्रेस, सैम पित्रोदा का बयान शांति भंग करने वाला : केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गिरिडीह में की सभा, कहा- मोदी ने वादा निभाया कश्मीर बचाया, अब बारी आपकी - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: पिछले चुनाव में जिसे हराया था उसी के साथ नामांकन करने पहुंची केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बोलीं- भाजपा अबकी बार चार सौ पार, दिलीप ने भी भरा पर्चा - lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.