ETV Bharat / state

कोडरमा डीसी ने हरी झंडी दिखाकर नशा मुक्ति रथ को किया रवाना, लोगों से नशामुक्त समाज बनाने की अपील - Campaign Against Drug Abuse - CAMPAIGN AGAINST DRUG ABUSE

CAMPAIGN AGAINST DRUG ABUSE IN KODERMA. कोडरमा में नशामुक्त अभियान की आज से शुरुआत हुई. 26 जून तक यह विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत लोगों को नशामुक्त समाज बनाने के लिए जागरूक किया जाएगा.

कोडरमा में नशा मुक्त अभियान
कोडरमा में नशा मुक्त अभियान (कोडरमा में नशा मुक्त अभियान)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 19, 2024, 10:38 PM IST

कोडरमा: जिला को नशामुक्त बनाने के लिए नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा. 26 जून तक यह अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत न सिर्फ नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जाएगा, बल्कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. इसे लेकर बुधवार को डीसी मेघा भारद्वाज ने नशा मुक्ति जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ 26 जून तक शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों का भ्रमण करेगा और नशा मुक्ति को लेकर लोगों को जागरूक करेगा. इस रथ में लगी एलईडी के माध्यम से लोगों को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.

कोडरमा में नशा मुक्त अभियान (ईटीवी भारत)

शिक्षण संस्थानों के पास नशीला पदार्थ बेचने पर होगी कार्रवाई

जागरूकता कार्यक्रम के अलावे 26 जून तक प्रतिदिन स्कूलों, कॉलेजों समेत अन्य शिक्षण संस्थानों के निकट नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. इस अभियान में समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अलावे कोडरमा पुलिस की एक टीम भी शामिल रहेगी.

डीसी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान चलाने का दिया निर्देश

नशा मुक्त अभियान को लेकर कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज ने बुधवार को विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया है. डीसी ने कहा कि नशे के सेवन से न सिर्फ एक इंसान को नुकसान पहुंचता है, बल्कि पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है. साथ ही इसका दुष्प्रभाव समाज में देखने को मिल रहा है.

स्कूल और कॉलेज के बच्चों को भी किया जाएगा जागरूक

डीसी ने बताया कि विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर यह अभियान चलाया जाएगा और इसके तहत न सिर्फ लोगों को जागरूक किया जाएगा, बल्कि कार्रवाई के जरिए भी नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए खास कर स्कूल और कॉलेज के बच्चों को जागरूक बनाया जाएगा.

कोडरमा: जिला को नशामुक्त बनाने के लिए नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा. 26 जून तक यह अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत न सिर्फ नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जाएगा, बल्कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. इसे लेकर बुधवार को डीसी मेघा भारद्वाज ने नशा मुक्ति जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ 26 जून तक शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों का भ्रमण करेगा और नशा मुक्ति को लेकर लोगों को जागरूक करेगा. इस रथ में लगी एलईडी के माध्यम से लोगों को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.

कोडरमा में नशा मुक्त अभियान (ईटीवी भारत)

शिक्षण संस्थानों के पास नशीला पदार्थ बेचने पर होगी कार्रवाई

जागरूकता कार्यक्रम के अलावे 26 जून तक प्रतिदिन स्कूलों, कॉलेजों समेत अन्य शिक्षण संस्थानों के निकट नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. इस अभियान में समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अलावे कोडरमा पुलिस की एक टीम भी शामिल रहेगी.

डीसी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान चलाने का दिया निर्देश

नशा मुक्त अभियान को लेकर कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज ने बुधवार को विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया है. डीसी ने कहा कि नशे के सेवन से न सिर्फ एक इंसान को नुकसान पहुंचता है, बल्कि पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है. साथ ही इसका दुष्प्रभाव समाज में देखने को मिल रहा है.

स्कूल और कॉलेज के बच्चों को भी किया जाएगा जागरूक

डीसी ने बताया कि विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर यह अभियान चलाया जाएगा और इसके तहत न सिर्फ लोगों को जागरूक किया जाएगा, बल्कि कार्रवाई के जरिए भी नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए खास कर स्कूल और कॉलेज के बच्चों को जागरूक बनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.