ETV Bharat / state

राजस्थान में यहां खेली जाती है कोड़ामार होली, सालों पुरानी पंरपरा निभा रहें ग्रामीण - Holi 2024 - HOLI 2024

भिनाय तहसील में होली के दिन से नावण तक कोड़ामार होली खेलने की सदियों पुरानी परंपरा है. इसमें दो गुट एक-दूसरे पर पूरी ताकत से कोड़े से प्रहार करते हैं, जिसे देख किसी की भी रुह कांप जाएगी. होली के दिन से ही चौक और कांवरियों के बीच कोड़ा मार होली का मुकाबला होता है. इस दौरान ढोल नगाड़े बजाए जाते हैं.

KODAMAR HOLI
भिनाय में खेली जाती है कोड़ामार होली
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 26, 2024, 1:06 PM IST

भिनाय में खेली जाती है कोड़ामार होली

केकड़ी. मसूदा विधानसभा क्षेत्र के बिजयनगर शहर के निकट भिनाय तहसील में होली के दिन से नावण तक कोड़ामार होली खेलने की सदियों पुरानी परंपरा है. यह कोड़ामार होली किसी युद्ध से कम नहीं है, क्योंकि इसमें दो गुट एक-दूसरे पर पूरी ताकत से कोड़े से प्रहार करते हैं, जिसे देख किसी की भी रुह कांप जाएगी. भिनाय की कोड़ामार होली को देखने के लिए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से हजारों की तादाद में लोग यहां आते हैं. एक गुट के लोग दूसरे गुट पर कोड़े बरसाते हैं. इस खेल में ताकत और साहस दोनों की जरूरत होती है.

इससे पहले कोड़ामार होली में शामिल लोगों के अलग-अलग गुट तैयार किए जाते हैं. इसके बाद कोड़ामार होली में शामिल पुरुष सिर पर पगड़ी पहनते हैं, ताकि सिर पर कोड़े की मार ज्यादा घातक न हो. बताया जाता है कि सालों पहले कोड़ामार होली करीब 6 घंटे तक खेली जाती थी. हालांकि बाद में इस होली के समय को कम कर दिया गया. कुछ साल पहले तक 20 मिनट और अब 5 से 7 मिनट की ही कोड़ामार होली खेली जाती है, लेकिन ये 5 से 7 मिनट भी कोड़ामार होली को रोमांचक बना देता है. यहां दोनों ही गुट एक-दूसरे पर किसी भी तरह की दया नहीं दिखाते हैं.

इसे भी पढ़ें : बरसाना सा दिखा नजारा, रंग गुलाल उड़ाते हुए राधे-राधे की धुन पर झूमे भक्त - Holi in Govind Dev Ji Temple

ये है इतिहास : भिनाय में कोड़ामार होली का इतिहास 425 वर्ष पुराना है. बताया जाता है कि 450 वर्ष पहले जोधपुर महाराज रायमल के पुत्र चंद्रसेन को मुगल शासकों ने निष्कासित कर दिया था. इधर-उधर भटकने के बाद चंद्रसेन के युवा पुत्र कर्म सेन की नजर अजमेर के राजा पृथ्वीराज चौहान की पूर्व राजधानी रेंन पर पड़ी. 425 वर्ष पहले कर्मसेन ने रेंन के समीप भिनाय की स्थापना की. यहां अपने राज्य की स्थापना के लिए उन्होंने वीर सैनिकों की भर्ती के लिए नायाब तरकीब निकाली. इसके लिए होली पर कोड़ामार होली की शुरुआत की. कोड़ामार होली के लिए दो दलों का गठन किया जाता. एक दल राजा समर्थक चौक और दूसरा दल को रानी समर्थक मानकर कांवरिया नाम दिया गया. कोड़ामार होली की परंपरा के तहत कस्बे के परकोटे पर स्थित दरवाजों में रेन दरवाजा, भैरूदरवाजा, चौहान दरवाजा, महल और पहाड़ की चोटी पर स्थित किले में होली का डंडा रोपण कर दिया जाता है. होली के 15 दिन पहले कोड़े तैयार किए जाते हैं. कोड़े बनाने के लिए सूत का उपयोग होता है. सूत की मोटी रस्सी को कोड़े के रूप में उपयोग किया जाता है. होली के दिन से ही चौक और कांवरियों के बीच कोड़ा मार होली का मुकाबला होता है. इस दौरान ढोल नगाड़े बजाए जाते हैं.

इसे भी पढ़ें : यहां होली पर लोगों ने एक-दूसरे पर बरसाए पत्थर, जानिए क्या है ये 'खूनी' परम्परा - Holi 2024

नावण तक खेली जाती है कोड़ामार होली : होली धूलंडी के दिन से ही परंपरागत रूप से कोड़ा मार होली खेलने की परंपरा है. होली के नावण तक तीन बार कोड़ामार होली खेलने की परंपरा है. बाजार के मापा यानी चौक और कांवरिया दल के बीच कोड़ा मार होली खेली जाती है. इसको देखने के लिए घरों की छतों और बाजार के दोनों और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो जाते हैं. कोड़ामार होली से पहले भेरू जी की पूजा अर्चना की जाती है. इसके बाद ढोल की थाप के बाद दंगल शुरू होता है. दोनों दल एक दूसरे पर कोड़ों से प्रहार करते हैं.

भिनाय में खेली जाती है कोड़ामार होली

केकड़ी. मसूदा विधानसभा क्षेत्र के बिजयनगर शहर के निकट भिनाय तहसील में होली के दिन से नावण तक कोड़ामार होली खेलने की सदियों पुरानी परंपरा है. यह कोड़ामार होली किसी युद्ध से कम नहीं है, क्योंकि इसमें दो गुट एक-दूसरे पर पूरी ताकत से कोड़े से प्रहार करते हैं, जिसे देख किसी की भी रुह कांप जाएगी. भिनाय की कोड़ामार होली को देखने के लिए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से हजारों की तादाद में लोग यहां आते हैं. एक गुट के लोग दूसरे गुट पर कोड़े बरसाते हैं. इस खेल में ताकत और साहस दोनों की जरूरत होती है.

इससे पहले कोड़ामार होली में शामिल लोगों के अलग-अलग गुट तैयार किए जाते हैं. इसके बाद कोड़ामार होली में शामिल पुरुष सिर पर पगड़ी पहनते हैं, ताकि सिर पर कोड़े की मार ज्यादा घातक न हो. बताया जाता है कि सालों पहले कोड़ामार होली करीब 6 घंटे तक खेली जाती थी. हालांकि बाद में इस होली के समय को कम कर दिया गया. कुछ साल पहले तक 20 मिनट और अब 5 से 7 मिनट की ही कोड़ामार होली खेली जाती है, लेकिन ये 5 से 7 मिनट भी कोड़ामार होली को रोमांचक बना देता है. यहां दोनों ही गुट एक-दूसरे पर किसी भी तरह की दया नहीं दिखाते हैं.

इसे भी पढ़ें : बरसाना सा दिखा नजारा, रंग गुलाल उड़ाते हुए राधे-राधे की धुन पर झूमे भक्त - Holi in Govind Dev Ji Temple

ये है इतिहास : भिनाय में कोड़ामार होली का इतिहास 425 वर्ष पुराना है. बताया जाता है कि 450 वर्ष पहले जोधपुर महाराज रायमल के पुत्र चंद्रसेन को मुगल शासकों ने निष्कासित कर दिया था. इधर-उधर भटकने के बाद चंद्रसेन के युवा पुत्र कर्म सेन की नजर अजमेर के राजा पृथ्वीराज चौहान की पूर्व राजधानी रेंन पर पड़ी. 425 वर्ष पहले कर्मसेन ने रेंन के समीप भिनाय की स्थापना की. यहां अपने राज्य की स्थापना के लिए उन्होंने वीर सैनिकों की भर्ती के लिए नायाब तरकीब निकाली. इसके लिए होली पर कोड़ामार होली की शुरुआत की. कोड़ामार होली के लिए दो दलों का गठन किया जाता. एक दल राजा समर्थक चौक और दूसरा दल को रानी समर्थक मानकर कांवरिया नाम दिया गया. कोड़ामार होली की परंपरा के तहत कस्बे के परकोटे पर स्थित दरवाजों में रेन दरवाजा, भैरूदरवाजा, चौहान दरवाजा, महल और पहाड़ की चोटी पर स्थित किले में होली का डंडा रोपण कर दिया जाता है. होली के 15 दिन पहले कोड़े तैयार किए जाते हैं. कोड़े बनाने के लिए सूत का उपयोग होता है. सूत की मोटी रस्सी को कोड़े के रूप में उपयोग किया जाता है. होली के दिन से ही चौक और कांवरियों के बीच कोड़ा मार होली का मुकाबला होता है. इस दौरान ढोल नगाड़े बजाए जाते हैं.

इसे भी पढ़ें : यहां होली पर लोगों ने एक-दूसरे पर बरसाए पत्थर, जानिए क्या है ये 'खूनी' परम्परा - Holi 2024

नावण तक खेली जाती है कोड़ामार होली : होली धूलंडी के दिन से ही परंपरागत रूप से कोड़ा मार होली खेलने की परंपरा है. होली के नावण तक तीन बार कोड़ामार होली खेलने की परंपरा है. बाजार के मापा यानी चौक और कांवरिया दल के बीच कोड़ा मार होली खेली जाती है. इसको देखने के लिए घरों की छतों और बाजार के दोनों और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो जाते हैं. कोड़ामार होली से पहले भेरू जी की पूजा अर्चना की जाती है. इसके बाद ढोल की थाप के बाद दंगल शुरू होता है. दोनों दल एक दूसरे पर कोड़ों से प्रहार करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.