ETV Bharat / state

सारंडा में आईईडी ब्लास्ट, कोबरा का एक जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची - IED blast in Saranda - IED BLAST IN SARANDA

Jawan injured in blast in Chaibasa. झारखंड के सारंडा में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इसमें कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हुआ है. घायल जवान को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया.

IED blast in Saranda
सर्च अभियान के दौरान जवान (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 19, 2024, 11:18 AM IST

Updated : Sep 19, 2024, 11:43 AM IST

रांची/चाईबासा: झारखंड के चाईबासा के सारंडा में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट 209 कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जराइकेला थाना क्षेत्र के कुलापाबुरु में आईईडी ब्लास्ट हुआ है.

रांची लाया गया घायल जवान (ईटीवी भारत)

एसपी ने की पुष्टि

सारंडा में ब्लास्ट की पुष्टि चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने की है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए आईईडी में ब्लास्ट हुआ है. जिसमें एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान का नाम कांस्टेबल आर सुगुमार है. घायल जवान को रांची लाया गया, निजी अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती करवाया गया.

IED blast in Saranda
घायल जवान का प्राथमिक इलाज करते हुए साथी जवान (ईटीवी भारत)

सर्च अभियान में निकले थे जवान

एक करोड़ के इनामी नक्सली नेता मिसिर बेसरा के दस्ते की सूचना पर 209 कोबरा बटालियन की टीम सारंडा के जराइकेला थाना क्षेत्र में पैदल ही सर्च अभियान चला रही थी. इसी दौरान कुलापाबुरु जंगल तक जब सर्च अभियान शुरू हुआ इसी दौरान जमीन में दबे एक आईईडी में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट में कोबरा 209 का एक जवान घायल हो गया, जिसे उसके अन्य साथियों के द्वारा तुरंत रेस्क्यू कर जंगल से बाहर निकाला गया और हेलीपैड तक पहुंचाया गया. घायल जवान का प्राथमिक इलाज कर उसे हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर रांची बेहतर इलाज के लिए लाया गया है.

IED blast in Saranda
घायल जवान को हेलीकॉप्टर में चढ़ात साथी जवान (ईटीवी भारत)

बता दें कि झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसे लेकर पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा के बीहड़ जंगल में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद से लगातार अभियान चलाया जा रहा है और अभियान के दौरान भी पुलिस जवानों को कई सफलताएं भी मिली हैं. नक्सलियों के खिलाफ चल जा रहे सर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जगुआर, झारखंड पुलिस के जवान शामिल हैं.

IED blast in Saranda
घायल जवान को हेलीकॉप्टर में चढ़ाते हुए (ईटीवी भारत)

बता दें कि अभियान के दौरान आज सुबह 7.10 बजे जराईकेला थानान्तर्गत वनग्राम कुलापुबुरू के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये I.E.D को विस्फोट किया गया. जिसकी चपेट में आने से कोबरा 209 बटालियन के सी०टी० / जी०डी० सुगुमार आर० जख्मी हो गये. पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, रांची एवं सीआरपीएफ झारखंड सेक्टर, झारखंड रांची के सहयोग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी जवान को उच्चत्तर इलाज हेतु रांची भेजा गया है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

प्रेशर आईईडी का प्रयोग कर रहे नक्सली

गौरतलब है कि सारंडा में भाकपा माओवादियों का शीर्ष नेतृत्व डेरा डाले हुए हैं. जिनके पीछे झारखंड पुलिस और केंद्रीय बलों के जवान हाथ धो कर पड़े हुए हैं. सुरक्षा बलों से अपने बड़े नक्सली नेताओं को बचाने के लिए नक्सली कैडरों ने प्रेशर बमों का एक जाल सा बना रखा है जिसे हटाने का काम पिछले एक साल से किया जा रहा है. प्रेशर आईईडी पर पैर पड़ते ही उसमें ब्लास्ट हो जाता है. आज हुई घटना में भी नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी का ही प्रयोग किया है.

ये भी पढ़ेंः

सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए थे दो आईईडी, किया गया नष्ट - Two IED recovered in Chaibasa

पश्चिमी सिंहभूम के जंगलों में दो आईईडी बरामद, बम निरोधक दस्ता ने किया नष्ट - IED bomb

पश्चिमी सिंहभूम में आईईडी बरामद, पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने लगाया था बम - IED bomb

रांची/चाईबासा: झारखंड के चाईबासा के सारंडा में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट 209 कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जराइकेला थाना क्षेत्र के कुलापाबुरु में आईईडी ब्लास्ट हुआ है.

रांची लाया गया घायल जवान (ईटीवी भारत)

एसपी ने की पुष्टि

सारंडा में ब्लास्ट की पुष्टि चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने की है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए आईईडी में ब्लास्ट हुआ है. जिसमें एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान का नाम कांस्टेबल आर सुगुमार है. घायल जवान को रांची लाया गया, निजी अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती करवाया गया.

IED blast in Saranda
घायल जवान का प्राथमिक इलाज करते हुए साथी जवान (ईटीवी भारत)

सर्च अभियान में निकले थे जवान

एक करोड़ के इनामी नक्सली नेता मिसिर बेसरा के दस्ते की सूचना पर 209 कोबरा बटालियन की टीम सारंडा के जराइकेला थाना क्षेत्र में पैदल ही सर्च अभियान चला रही थी. इसी दौरान कुलापाबुरु जंगल तक जब सर्च अभियान शुरू हुआ इसी दौरान जमीन में दबे एक आईईडी में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट में कोबरा 209 का एक जवान घायल हो गया, जिसे उसके अन्य साथियों के द्वारा तुरंत रेस्क्यू कर जंगल से बाहर निकाला गया और हेलीपैड तक पहुंचाया गया. घायल जवान का प्राथमिक इलाज कर उसे हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर रांची बेहतर इलाज के लिए लाया गया है.

IED blast in Saranda
घायल जवान को हेलीकॉप्टर में चढ़ात साथी जवान (ईटीवी भारत)

बता दें कि झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसे लेकर पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा के बीहड़ जंगल में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद से लगातार अभियान चलाया जा रहा है और अभियान के दौरान भी पुलिस जवानों को कई सफलताएं भी मिली हैं. नक्सलियों के खिलाफ चल जा रहे सर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जगुआर, झारखंड पुलिस के जवान शामिल हैं.

IED blast in Saranda
घायल जवान को हेलीकॉप्टर में चढ़ाते हुए (ईटीवी भारत)

बता दें कि अभियान के दौरान आज सुबह 7.10 बजे जराईकेला थानान्तर्गत वनग्राम कुलापुबुरू के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये I.E.D को विस्फोट किया गया. जिसकी चपेट में आने से कोबरा 209 बटालियन के सी०टी० / जी०डी० सुगुमार आर० जख्मी हो गये. पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, रांची एवं सीआरपीएफ झारखंड सेक्टर, झारखंड रांची के सहयोग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी जवान को उच्चत्तर इलाज हेतु रांची भेजा गया है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

प्रेशर आईईडी का प्रयोग कर रहे नक्सली

गौरतलब है कि सारंडा में भाकपा माओवादियों का शीर्ष नेतृत्व डेरा डाले हुए हैं. जिनके पीछे झारखंड पुलिस और केंद्रीय बलों के जवान हाथ धो कर पड़े हुए हैं. सुरक्षा बलों से अपने बड़े नक्सली नेताओं को बचाने के लिए नक्सली कैडरों ने प्रेशर बमों का एक जाल सा बना रखा है जिसे हटाने का काम पिछले एक साल से किया जा रहा है. प्रेशर आईईडी पर पैर पड़ते ही उसमें ब्लास्ट हो जाता है. आज हुई घटना में भी नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी का ही प्रयोग किया है.

ये भी पढ़ेंः

सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए थे दो आईईडी, किया गया नष्ट - Two IED recovered in Chaibasa

पश्चिमी सिंहभूम के जंगलों में दो आईईडी बरामद, बम निरोधक दस्ता ने किया नष्ट - IED bomb

पश्चिमी सिंहभूम में आईईडी बरामद, पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने लगाया था बम - IED bomb

Last Updated : Sep 19, 2024, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.