ETV Bharat / state

टैंक्स और आधुनिक हथियारों के साथ छत्तीसगढ़ पहुंचे आर्मी के जवान - Know Your Army Mela

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 3 hours ago

Know Your Army Mela, Science College Ground Raipur छत्तीसगढ़ में रविवार को भारी संख्या में आर्मी के जवान रायपुर पहुंचे. रायपुर स्टेशन पर सभी जवानों का कलेक्टर ने स्वागत किया.

Know Your Army Mela
रायपुर में नो योर आर्मी मेला (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर: राजधानी में भारतीय सेना की ओर से 5 और 6 अक्टूबर को साइंस कॉलेज ग्राउंड में Know Your Army मेला का आयोजन किया गया है. इसके लिए भारतीय सेना के जवान रविवार को रायपुर पहुंचे. रायपुर स्टेशन में पहुंचने के बाद जवानों का स्वागत किया गया. कलेक्टर गौरव सिंह ने जवानों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया.

नो योर आर्मी मेला: रायपुर में भारतीय सेना की तरफ से 5 और 6 अक्टूबर को नो योर आर्मी मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रदेश में होने वाला अनोखा आयोजन है. जिससे आम जनता को करीब से सेना के बारे में जानने का मौका मिलेगा. स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स को आर्मी मेला दिखाने की व्यवस्था की गई है. इस अवसर पर स्कूलों में आर्मी थीम पर क्विंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. आर्ट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा विभिन्न नवाचारों के माध्यम से आर्मी मेले का प्रचार प्रसार कर युवाओं को दिखाया जाएगा.

रायपुर रेलवे स्टेशन पर आर्मी का स्वागत (ETV Bharat Chhattisgarh)

आधुनिक हथियारों और टैंक का होगा प्रदर्शन: आर्मी मेले में भारतीय सेना के हथियारों और उपकरणों का भी प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमे टैंक्स, इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स, आर्टिलरी गन्स और एयर डिफेन्स गन्स शामिल होंंगे. कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना के कमांडोज अपने अद्भुत रणकौशल का प्रदर्शन भी करेंगे. जिसमें हेलीकॉप्टर से पैराजंप और स्लिदरिंग का भी रोमांचक प्रदर्शन किया जायेगा.

Know Your Army Mela
रायपुर कलेक्टर ने फूल माला पहनाकर आर्मी जवानों का किया स्वागत (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर में आर्मी का म्यूजिकल शो: 5 अक्टूबर की शाम को दीनदयाल उपाध्याय सभागार में सेना के बैंड्स की तरफ से भव्य म्यूजिकल शो का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमे जबलपुर और वाराणसी से आये मिलिट्री बैंड्स की प्रतिभागिता होगी.

Know Your Army Mela
रायपुर पहुंचे आर्मी के जवान (ETV Bharat Chhattisgarh)
सीएम साय की पहल से आदिवासी वर्ग को मिल रही सुविधाएं, पीवीटीजी वर्ग को मिल रहा आशियाना - PVTG got housing facility in cg
छठ दीपावली पर नहीं होगी परेशानी, छत्तीसगढ़ को मिली 6 स्पेशल ट्रेनें, फेस्टिव सीजन में सफर होगा आसान - Chhattisgarh festival special train
छत्तीसगढ़ में अस्पतालों की सुरक्षा अब आर्मी के हाथों में, रिटायर्ड जवान होंगे तैनात - Army Personnel to Hospital Security

रायपुर: राजधानी में भारतीय सेना की ओर से 5 और 6 अक्टूबर को साइंस कॉलेज ग्राउंड में Know Your Army मेला का आयोजन किया गया है. इसके लिए भारतीय सेना के जवान रविवार को रायपुर पहुंचे. रायपुर स्टेशन में पहुंचने के बाद जवानों का स्वागत किया गया. कलेक्टर गौरव सिंह ने जवानों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया.

नो योर आर्मी मेला: रायपुर में भारतीय सेना की तरफ से 5 और 6 अक्टूबर को नो योर आर्मी मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रदेश में होने वाला अनोखा आयोजन है. जिससे आम जनता को करीब से सेना के बारे में जानने का मौका मिलेगा. स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स को आर्मी मेला दिखाने की व्यवस्था की गई है. इस अवसर पर स्कूलों में आर्मी थीम पर क्विंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. आर्ट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा विभिन्न नवाचारों के माध्यम से आर्मी मेले का प्रचार प्रसार कर युवाओं को दिखाया जाएगा.

रायपुर रेलवे स्टेशन पर आर्मी का स्वागत (ETV Bharat Chhattisgarh)

आधुनिक हथियारों और टैंक का होगा प्रदर्शन: आर्मी मेले में भारतीय सेना के हथियारों और उपकरणों का भी प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमे टैंक्स, इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स, आर्टिलरी गन्स और एयर डिफेन्स गन्स शामिल होंंगे. कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना के कमांडोज अपने अद्भुत रणकौशल का प्रदर्शन भी करेंगे. जिसमें हेलीकॉप्टर से पैराजंप और स्लिदरिंग का भी रोमांचक प्रदर्शन किया जायेगा.

Know Your Army Mela
रायपुर कलेक्टर ने फूल माला पहनाकर आर्मी जवानों का किया स्वागत (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर में आर्मी का म्यूजिकल शो: 5 अक्टूबर की शाम को दीनदयाल उपाध्याय सभागार में सेना के बैंड्स की तरफ से भव्य म्यूजिकल शो का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमे जबलपुर और वाराणसी से आये मिलिट्री बैंड्स की प्रतिभागिता होगी.

Know Your Army Mela
रायपुर पहुंचे आर्मी के जवान (ETV Bharat Chhattisgarh)
सीएम साय की पहल से आदिवासी वर्ग को मिल रही सुविधाएं, पीवीटीजी वर्ग को मिल रहा आशियाना - PVTG got housing facility in cg
छठ दीपावली पर नहीं होगी परेशानी, छत्तीसगढ़ को मिली 6 स्पेशल ट्रेनें, फेस्टिव सीजन में सफर होगा आसान - Chhattisgarh festival special train
छत्तीसगढ़ में अस्पतालों की सुरक्षा अब आर्मी के हाथों में, रिटायर्ड जवान होंगे तैनात - Army Personnel to Hospital Security
Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.