रांचीः चार साल के बच्चे को ढूंढने के लिए रांची पुलिस की सक्रियता और संवेदनशीलता की खूब चर्चा हो रही है. घटना थोड़ी अजीबोगरीब है. दरअसल, चुटिया इलाके में चार साल का एक बच्चा अचानक घर से गायब हो गया. काफी देर तक ढूंढने के बाद भी बच्चा नहीं मिला. घरवाले परेशान हो गये. पूरे मोहल्ले में तरह-तरह की बातें होने लगी. घबराए घरवाले चुटिया थाना पहुंचे और बच्चे के गायब होने की सूचना दी.
चार साल के बच्चे के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. लापता बच्चे को ढूंढने के लिए कई पुलिस पदाधिकारी और जवानों को भेजा गया. पुलिस ने घर के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ शुरु कर दी. वक्त बीतता गया. इस दौरान घर वालों के साथ-साथ पुलिस भी परेशान रही.
इसी बीच रांची के सिटी एसपी चुटिया थाना पहुंचे. उसी समय लापता बच्चे की बड़ी बहन जिसकी उम्र बमुश्किल सात साल थी, चुटिया थाना पहुंच गयी. उस वक्त सिटी एसपी राजकुमार मेहता चुटिया थाना से निकल रहे थे. तभी बच्ची ने उनकी गाड़ी को रोका. सिटी एसपी ने बच्ची से पूछा कि क्या हुआ है. तब बच्ची ने बताया कि उसका छोटा बाबू मिल गया है. सिटी एसपी उसकी बात नहीं समझ पाए. तब थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने सिटी एसपी को पूरा वाक्या बताया. यह सुनते ही सिटी एसपी रुक गये और बच्ची से पूछा कि उसका भाई कहां मिला. बच्ची ने बताया कि मेरा छोटा बाबू पलंग के नीचे जाकर सो गया था. यह सुनते ही पुलिस वालों की सांस में सांस आई.
सिटी एसपी ने बच्ची को प्यार से सराहा और उसे आइसक्रीम खदीरकर दी. उन्होंने बच्ची से पूछा कि क्या तुम अकेले थाना आई हो. बच्ची ने कहा कि छोटा बाबू के मिलने पर मां ने कहा कि थाने जाकर आप सभी को बता दूं. इतना सुनते ही सिटी एसपी ने बच्ची को शाबाशी दी और महिला थाना प्रभारी के साथ उसे घर भिजवाया. दरअसल, बच्ची का घर थाना के पास ही था. घटना रविवार शाम की है. मासूम के मिलने पर सिटी एसपी भी बेहद खुश थे. उन्होंने उस बच्चे के लिए भी आइसक्रीम खरीदकर भिजवाया.
ये भी पढ़ेंः
रांची पुलिस में बदलाव की तैयारी, अक्षम पुलिस अफसरों पर चलेगा चाबुक - Ranchi Police
नशे पर नकेलः 1000 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ शिकंजे में आए दो ड्रग पैडलर्स - Drug Peddlers Arrested