नई दिल्ली/गाजियाबाद: हज के लिए मुकद्दस सफर की शुरुआत जल्द होने वाली है. इसके तहत दिल्ली से ही नहीं, बल्कि 16 राज्यों के 16 हजार से ज्यादा हज आजमीन हादसफल के लिए गुरुवार को रवाना होंगे. सफर पर जाने के लिए हज आजमीन का पसंदीदा हज एंबारकेशन पॉइंट दिल्ली है. दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी अशफाक अहमद आरफी ने बताया कि भारत में हज के लिए कुल 20 एंबारकेशन पॉइंट्स हैं. एयर फेयर को छोड़कर सभी स्टेट्स के लिए हज के तमाम खर्च बराबर होते हैं.
उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रदेशों के विभिन्न एंबारकेशन पॉइंट्स के अनुसार एयर फेयर बदलता है. मुंबई हज एंबारकेशन पॉइंट् से एयर फेयर सबसे कम है. वहीं दिल्ली इस मामले में दूसरे नंबर पर आता है. सफर पर जाने वाले आजमीन अपनी सहूलियत के हिसाब से हज एंबारकेशन पॉइंट चुनते हैं. 2017 से केंद्र सरकार द्वारा हज एंबारकेशन पॉइंट चुनने की सहूलियत दी गई है. हज पर जाने वाले आजमीन के परिवार और रिश्तेदार बड़ी संख्या में दिल्ली में रहते हैं. ऐसे में काफी लोग दिल्ली को हज एंबारकेशन पॉइंट चुनते हैं.
उन्होंने आगे बताया कि बिहार के तकरीबन 398 हज आजमीन ने दिल्ली को हज एंबारकेशन पॉइंट चुना है. बिहार के हाजियों की फ्लाइट 17 मई को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना होगी. गया, बिहार के हज आजमीन के लिए गया एंबारकेशन पॉइंट है. गया के मुकाबले दिल्ली के एंबारकेशन पॉइंट से हज का सफर एक लाख रुपए सस्ता है. दिल्ली को एंबारकेशन चुनने की एक यह भी वजह है.
यह भी पढ़ें-16 राज्यों के 16482 जायरीन दिल्ली IGI एयरपोर्ट से हज सफ़र को होंगे रवाना
बुधवार शाम से हर सफर पर जाने के लिए हाजियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. इसके लिए हज मंजिल के पास ट्रांजिट कैंप बनाया गया है, जो की पूरी तरह एयर कंडीशंड है. यहां हाजी आराम से ठहर सकते हैं. कैंप में नमाज पढ़ने की सुविधा भी मौजूद है. ट्रांजिट कैंप से एसी बस के माध्यम से हज आजमीन को दिल्ली एयरपोर्ट ले जाया जाता है. 9 मई को रात 2:20 पर पहली फ्लाइट हादसफल के लिए रवाना होगी. 25 मई तक दिल्ली से हज के लिए उड़ानों का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान दिल्ली से तकरीबन 50 से अधिक फ्लाइट्स सफर के लिए रवाना होगी.
यह भी पढ़ें-Haj Yatra 2024: दिल्ली से हाजियों की पहली फ्लाइट 9 मई को, जानिए- क्या है टाइमिंग