देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण मतदान के बाद अब संथाल परगना में 20 नवंबर को मतदान होना है. देवघर जिले की सभी विधानसभा सीट पर दूसरे चरण के 20 नवंबर को लोग मतदान करेंगे. चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने वोट बैंक को अपने पाले में करने में जुटी हुई है. देवघर विधानसभा की बात करें तो देवघर विधानसभा में तीन प्रखंड हैं. मोहनपुर, देवीपुर और देवघर. इन तीनों प्रखंड में निर्णायक मोहनपुर को ही माना जाता है.
देवघर विधानसभा क्षेत्र को यदि गौर से देखे तो तीनों प्रखंड में देवघर प्रखंड पूरी तरह से शहरी है. इसलिए यहां पर ज्यादातर वोटर भारतीय जनता पार्टी के माने जाते हैं. वहीं देवीपुर प्रखंड में भारतीय जनता पार्टी और इंडिया गठबंधन दोनों की बराबरी दबदबा रहता है. ऐसे में मोहनपुर ही एक ऐसा प्रखंड बचता है, जहां के वोटर का वोट निर्णायक माना जाता है. मोहनपुर प्रखंड में जातीय समीकरण की बात करें तो पूरा क्षेत्र ओबीसी बाहुल्य है. ओबीसी समाज में सबसे ज्यादा संख्या यादव जाति की है. मोहनपुर प्रखंड में करीब 28 पंचायत हैं. जिसमें 23 पंचायत के मुखिया यादव समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.
जानकारी देते हुए आरजेडी नेता (ईटीवी भारत) ऐसे में इस विधानसभा चुनाव में अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि मोहनपुर प्रखंड के यादव समुदाय राष्ट्रीय जनता दल के नाम पर एकजुट होकर सुरेश पासवान को अपना वोट देते हैं, तो इस चुनाव में सुरेश पासवान बाजी मार सकते हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी भी मोहनपुर प्रखंड के यादव वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए लगातार मेहनत करते दिख रही है. पिछले दिनों भाजपा के द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का भी कार्यक्रम मोहनपुर प्रखंड में आयोजित कराया गया था, ताकि मोहनपुर प्रखंड के वोटर एनडीए की ओर आकर्षित हो सकें.राजद नेता एसएन यादव बताते हैं कि मोहनपुर प्रखंड में इंडिया गठबंधन के नेता लगातार कैंपेनिंग कर रहे हैं और ओबीसी समाज को एकजुट करने के लिए सुरेश पासवान के पक्ष में वोट मांग रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बार के चुनाव में मोहनपुर प्रखंड के लोग इंडिया गठबंधन के साथ दिख रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस बार मोहनपुर प्रखंड से इंडिया गठबंधन करीब बीस हजार वोट से लीड करेगी.मालूम हो कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में मोहनपुर प्रखंड से भारतीय जनता पार्टी लीड की थी. जिस कारण से भाजपा को देवघर विधानसभा से जीत मिली थी. इसीलिए इस बार के चुनाव में सभी प्रत्याशी मोहनपुर के वोटरों को अपने पाले में करने में जुटे हुए हैं. ताकि वह अपनी जीत सुनिश्चित कर सकें.राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष फनी भूषण यादव बताते हैं कि इस बार पूरा मोहनपुर प्रखंड लालू यादव के साथ है. भारतीय जनता पार्टी जितना भी प्रयास कर ले, इस बार मोहनपुर प्रखंड के लोग एनडीए प्रत्याशी का बहिष्कार करेंगे. दरअसल, करीब डेढ़ लाख आबादी वाला यह प्रखंड भाजपा और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के लिए काफी महत्वपूर्ण है. अब देखने वाली बात होगी कि मोहनपुर प्रखंड की जनता इस बार किस पार्टी का बेड़ा पार करती है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: तेजस्वी यादव ने गाना गाकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान के पक्ष में मांगे वोटपीएम मोदी के विमान में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा
Jharkhand Election 2024: गुलाम अहमद मीर ने जरमुंडी विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, बढ़ाया हौसला