ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024ः जानिए झारखंड की 14 सीटों पर किनके बीच है मुकाबला, दांव पर है कई दिग्गजों की किस्मत - lok sabha election 2024

Results of Lok Sabha seats of Jharkhand. लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आज आ जाएंगे. देश की 543 सीटों में झारखंड के 14 सीट भी शामिल हैं. इन सीटों पर भी कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है.

LOK SABHA ELECTION 2024
डिजाइन फोटो (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 4, 2024, 7:13 AM IST

रांचीः लोकतंत्र के महापर्व का आज अंतिम पड़ाव है. आज तय होगा कि देश किसके नेतृत्व में आगे बढ़ेगा. देश का हर नागरिक लोकसभा चुनाव का परिणाम जानने को आतुर है. झारखंड में भी नतीजों को लेकर उत्सुकता भरा माहौल है. राज्य के 14 सीटों के परिणाम आज आएंगे. आइए एक नजर डालते हैं सभी 14 लोकसभा सीटों पर किनके बीच मुकाबला है.

रांची लोकसभा सीट

रांची लोकसभा सीट पर मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. हालांकि जेबीकेएसएस ने भी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई है. मौजूदा सांसद संजय सेठ एक बार फिर से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. उनके सामने हैं कांग्रेस की यशस्विनी सहाय, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की बेटी हैं. वो पहली बार चुनाव मैदान में हैं.

जमशेदपुर लोकसभा सीट

जमशेदपुर लोकसभा सीट पर मुकाबला बीजेपी और जेएमएम के बीच हैं. बीजेपी की तरफ से मौजूदा सांसद विद्युत वरण महतो प्रत्याशी हैं, जबकि जेएमएम की तरफ से समीर मोहंती प्रत्याशी हैं.

धनबाद लोकसभा सीट

धनबाद लोकसभा सीट पर मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. यहां दोनों ही पार्टी ने नए प्रत्याशी दिए थे. बीजेपी की तरफ से विधायक ढुल्लू महतो उम्मीदवार हैं तो कांग्रेस की तरफ से अनुपमा सिंह प्रत्याशी हैं. अनुपमा सिंह पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह की बहू और विधायक अनूप सिंह की पत्नी हैं.

हजारीबाग लोकसभा सीट

हजारीबाग लोकसभा सीट पर इस बार दो विधायकों के बीच टक्कर है. मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी की तरफ से विधायक मनीष जायसवाल प्रत्याशी हैं, जबकि कांग्रेस की तरफ से विधायक जेपी पटेल प्रत्याशी हैं.

कोडरमा लोकसभा सीट

कोडरमा लोकसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला है. यहां बीजेपी और माले आमने-सामने है. बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी उम्मीदवार हैं, जबकि माले की तरफ से विधायक विनोद सिं मैदान में हैं.

खूंटी लोकसभा सीट

खूंटी लोकसभा सीट पर इस बार भी मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. यहां बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. बीजेपी के प्रत्याशी हैं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी हैं कालीचरण मुंडा.

सिंहभूम लोकसभा सीट

सिंहभूम लोकसभा सीट पर मुकाबला बीजेपी और जेएमएम के बीच है. यहां दो महिलाओं के बीच जंग है. बीजेपी की प्रत्याशी हैं मौजूदा सांसद गीता कोड़ा जबकि जेएमएम की प्रत्याशी हैं पूर्व मंत्री जोबा मांझी.

लोहरदगा लोकसभा सीट

लोहरदगा लोकसभा सीट पर मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. फिलहाल यह सीट बीजेपी के पास है. बीजेपी ने इस बार यहां प्रत्याशी बदला है. बीजेपी के उम्मीदवार हैं समीर उरांव, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी हैं धीरज साहू.

पलामू लोकसभा सीट

पलामू लोकसभा सीट पर मुकाबला बीजेपी और आरजेडी के बीच है. यहां बीजेपी के उम्मीदवार हैं मौजूदा सांसद बीडी राम, जबकि ममता भुईयां राजद की प्रत्याशी हैं. वहीं पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने भी ताल ठोकी है.

चतरा लोकसभा सीट

चतरा लोकसभा सीट पर मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी के प्रत्याशी हैं कालीचरण सिंह, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार हैं पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी.

गिरिडीह लोकसभा सीट

गिरिडीह लोकसभा सीट राज्य की एक मात्र सीट है जहां मुकाबला त्रिकोणीय है. यहां आजसू, जेएमएम और जेबीकेएसएस आमने-सामने हैं. आजसू की तरफ से पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी उम्मीदवार हैं, जबकि जेएमएम की तरफ से पूर्व मंत्री मथुरा महतो हैं. वहीं इन दोनों को टक्कर दे रहे हैं, जेबीकेएसएस के जयराम टाइगर, जो पहली बार चुनाव मैदान में हैं.

गोड्डा लोकसभा सीट

गोड्डा लोकसभा सीट संथाल की एक मात्र अनारक्षित सीट है. इस पर सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी की तरफ से निशिकांत दुबे प्रत्याशी हैं. जबकि कांग्रेस की तरफ से प्रदीप यादव प्रत्याशी हैं.

दुमका लोकसभा सीट

दुमका लोकसभा सीट पर मुकाबला बीजेपी और जेएमएम के बीच है. बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार सीता सोरेन हैं, जबकि जेएमएम के प्रत्याशी हैं नलिन सोरेन.

राजमहल लोकसभा सीट

राजमहल लोकसभा सीट पर भी मुकाबला बीजेपी और जेएमएम के बीच है. बीजेपी के प्रत्याशी हैं ताला मरांडी जबकि जेएमएम के प्रत्याशी हैं मौजूदा सांसद विजय हांसदा.

ये भी पढ़ेंः

लोकसभा चुनाव 2024 का नतीजा तय करेगा झारखंड की राजनीति का भविष्य, कई दिग्गजों पर गिरेगी गाज! - Effect of Lok Sabha elections

झारखंड से एक महिला, दो विधायक समेत पांच नए चेहरों का संसद पहुंचना तय! मैदान में हैं 9 सांसद और 12 विधायक - Lok Sabha election results

रांचीः लोकतंत्र के महापर्व का आज अंतिम पड़ाव है. आज तय होगा कि देश किसके नेतृत्व में आगे बढ़ेगा. देश का हर नागरिक लोकसभा चुनाव का परिणाम जानने को आतुर है. झारखंड में भी नतीजों को लेकर उत्सुकता भरा माहौल है. राज्य के 14 सीटों के परिणाम आज आएंगे. आइए एक नजर डालते हैं सभी 14 लोकसभा सीटों पर किनके बीच मुकाबला है.

रांची लोकसभा सीट

रांची लोकसभा सीट पर मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. हालांकि जेबीकेएसएस ने भी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई है. मौजूदा सांसद संजय सेठ एक बार फिर से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. उनके सामने हैं कांग्रेस की यशस्विनी सहाय, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की बेटी हैं. वो पहली बार चुनाव मैदान में हैं.

जमशेदपुर लोकसभा सीट

जमशेदपुर लोकसभा सीट पर मुकाबला बीजेपी और जेएमएम के बीच हैं. बीजेपी की तरफ से मौजूदा सांसद विद्युत वरण महतो प्रत्याशी हैं, जबकि जेएमएम की तरफ से समीर मोहंती प्रत्याशी हैं.

धनबाद लोकसभा सीट

धनबाद लोकसभा सीट पर मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. यहां दोनों ही पार्टी ने नए प्रत्याशी दिए थे. बीजेपी की तरफ से विधायक ढुल्लू महतो उम्मीदवार हैं तो कांग्रेस की तरफ से अनुपमा सिंह प्रत्याशी हैं. अनुपमा सिंह पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह की बहू और विधायक अनूप सिंह की पत्नी हैं.

हजारीबाग लोकसभा सीट

हजारीबाग लोकसभा सीट पर इस बार दो विधायकों के बीच टक्कर है. मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी की तरफ से विधायक मनीष जायसवाल प्रत्याशी हैं, जबकि कांग्रेस की तरफ से विधायक जेपी पटेल प्रत्याशी हैं.

कोडरमा लोकसभा सीट

कोडरमा लोकसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला है. यहां बीजेपी और माले आमने-सामने है. बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी उम्मीदवार हैं, जबकि माले की तरफ से विधायक विनोद सिं मैदान में हैं.

खूंटी लोकसभा सीट

खूंटी लोकसभा सीट पर इस बार भी मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. यहां बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. बीजेपी के प्रत्याशी हैं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी हैं कालीचरण मुंडा.

सिंहभूम लोकसभा सीट

सिंहभूम लोकसभा सीट पर मुकाबला बीजेपी और जेएमएम के बीच है. यहां दो महिलाओं के बीच जंग है. बीजेपी की प्रत्याशी हैं मौजूदा सांसद गीता कोड़ा जबकि जेएमएम की प्रत्याशी हैं पूर्व मंत्री जोबा मांझी.

लोहरदगा लोकसभा सीट

लोहरदगा लोकसभा सीट पर मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. फिलहाल यह सीट बीजेपी के पास है. बीजेपी ने इस बार यहां प्रत्याशी बदला है. बीजेपी के उम्मीदवार हैं समीर उरांव, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी हैं धीरज साहू.

पलामू लोकसभा सीट

पलामू लोकसभा सीट पर मुकाबला बीजेपी और आरजेडी के बीच है. यहां बीजेपी के उम्मीदवार हैं मौजूदा सांसद बीडी राम, जबकि ममता भुईयां राजद की प्रत्याशी हैं. वहीं पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने भी ताल ठोकी है.

चतरा लोकसभा सीट

चतरा लोकसभा सीट पर मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी के प्रत्याशी हैं कालीचरण सिंह, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार हैं पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी.

गिरिडीह लोकसभा सीट

गिरिडीह लोकसभा सीट राज्य की एक मात्र सीट है जहां मुकाबला त्रिकोणीय है. यहां आजसू, जेएमएम और जेबीकेएसएस आमने-सामने हैं. आजसू की तरफ से पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी उम्मीदवार हैं, जबकि जेएमएम की तरफ से पूर्व मंत्री मथुरा महतो हैं. वहीं इन दोनों को टक्कर दे रहे हैं, जेबीकेएसएस के जयराम टाइगर, जो पहली बार चुनाव मैदान में हैं.

गोड्डा लोकसभा सीट

गोड्डा लोकसभा सीट संथाल की एक मात्र अनारक्षित सीट है. इस पर सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी की तरफ से निशिकांत दुबे प्रत्याशी हैं. जबकि कांग्रेस की तरफ से प्रदीप यादव प्रत्याशी हैं.

दुमका लोकसभा सीट

दुमका लोकसभा सीट पर मुकाबला बीजेपी और जेएमएम के बीच है. बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार सीता सोरेन हैं, जबकि जेएमएम के प्रत्याशी हैं नलिन सोरेन.

राजमहल लोकसभा सीट

राजमहल लोकसभा सीट पर भी मुकाबला बीजेपी और जेएमएम के बीच है. बीजेपी के प्रत्याशी हैं ताला मरांडी जबकि जेएमएम के प्रत्याशी हैं मौजूदा सांसद विजय हांसदा.

ये भी पढ़ेंः

लोकसभा चुनाव 2024 का नतीजा तय करेगा झारखंड की राजनीति का भविष्य, कई दिग्गजों पर गिरेगी गाज! - Effect of Lok Sabha elections

झारखंड से एक महिला, दो विधायक समेत पांच नए चेहरों का संसद पहुंचना तय! मैदान में हैं 9 सांसद और 12 विधायक - Lok Sabha election results

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.