रांची: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार का आज कैबिनेट विस्तार होना है. अभी तक मंत्री बनने वाले विधायकों के नाम गुप्त रखा गया है, लेकिन कांग्रेस और झामुमो के विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि इस बार चंपाई सरकार के कई मंत्री बाहर होंगे और नए विधायकों को मौका मिलेगा.
कांग्रेस सूत्रों की मानें तो इस बार कांग्रेस से महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी मंत्रिमंडल में क्रमश बादल पत्रलेख और आलमगीर आलम की जगह लेंगे. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा में इस बार दलित कोटे से बैद्यनाथ राम को मंत्री बनाने की चर्चा है. वहीं चंपाई सोरेन से इस्तीफा करा कर मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन की इच्छा है कि चंपाई सोरेन भी मंत्रिपरिषद का हिस्सा बनें, ऐसा होता है तो बसंत सोरेन या बेबी देवी में से किसी की छुट्टी हो सकती है. वहीं राष्ट्रीय जनता दल से निवर्तमान मंत्री सत्यानंद भोक्ता को फिर से मंत्री बनने बनने का मौका मिलने की संभावना है.
इस बार मंत्रिपरिषद के सभी 12 बर्थ भरने की संभावना
पार्टी सूत्र बताते हैं कि इस बार हेमंत मंत्रिमंडल में सभी 12 मंत्री पद भर दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री लगाकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के 07 मंत्री, कांग्रेस के 04 मंत्री और राजद के 01 मंत्री होंगे. सत्ता की सहयोगी और INDIA ब्लॉक की एक अन्य पार्टी सीपीआई माले ने मंत्री बनने की जगह बाहर से ही महागठबंधन की सरकार को समर्थन देने का फैसला लिया है.
आइए, एक नजर डालें उन नामों और जिनके मंत्री बनने की है सबसे अधिक संभावना
झामुमो से चंपाई सोरेन, हफीजुल हसन, दीपक बिरुआ, मिथिलेश ठाकुर, बैद्यनाथ राम, बेबी देवी और बसंत सोरेन में से कोई. कांग्रेस कोटे से रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी, बादल पत्रलेख में से कोई. राजद से सत्यानंद भोक्ता मंत्री बनने की रेस में हैं.
ये भी पढ़ेंः