ETV Bharat / state

कंगना रनौत 'थप्पड़ कांड' के पीछे आखिर क्या रही वजह, जानें क्यों CISF महिला जवान ने उठाया ऐसा कदम? - Why CISF Constable slapped Kangana Ranaut

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 7, 2024, 9:48 AM IST

Why did CISF Constable Kuldeep Kaur slapped Kangana Ranaut: नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद कंगना रनौत को बीते दिन चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल ने थप्पड़ मारा था. जिसके पीछे की वजह किसान आंदोलन पर कंगना रनौत द्वारा की गई टिप्पणी बताई जा रही है. वहीं, मामले में सीआईएसएफ ने महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. जानें क्या है मामला और इसके पीछे की मुख्य वजह?

CISF महिला जवान ने कंगना रनौत का मारा थप्पड़
CISF महिला जवान ने कंगना रनौत का मारा थप्पड़ (FILE)

शिमला: बॉलीवुड क्वीन और भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद दिल्ली जाने के चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची थीं. इस दौरान जो कंगना के साथ हुआ, उसका अंदाजा किसी को भी नहीं था. एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ महिला जवान ने कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद वहां हंगामा मच गया. हालांकि, मामले में आरोपी सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल कुलदीप कौर के खिलाफ कार्रवाई की गई है. आरोपी महिला को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, आरोपी महिला जवान के खिलाफ एफआईआर के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई है.

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ 'थप्पड़ कांड' (Viral Video)
कंगना रनौत का कथित सोशल मीडिया पोस्ट
कंगना रनौत का कथित सोशल मीडिया पोस्ट (Kangana Ranaut Viral Post)

'थप्पड़ कांड' के पीछे क्या रही वजह: दरअसल चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ हुए 'थप्पड़ कांड' के पीछे की वजह किसान आंदोलन से जुड़ा है. गौरतलब है कि कंगना रनौत ने साल 2020 में किसान आंदोलन के दौरान सोशल मीडिया पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने एक महिला का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था कि ये वही दादी हैं, जिसे एक मैगजीन ने सबसे ताकतवर भारतीय बताते हुए इनकी स्टोरी छापी थीं और अब वो 100 रुपये में धरने पर बैठी हैं. पाकिस्तानी पत्रकारों ने शर्मनाक तरीके से भारतीयों के लिए अंतरराष्ट्रीय पीआर को हाईजैक कर लिया है. हमें अपने ही लोगों की जरूरत है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे लिए बोलें. वहीं, आरोप है कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में प्रोटेस्ट करने वालों को आतंकवादी भी कहा था. इसी बात से सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल कुलदीप कौर नाराज थी. जब कंगना रनौत चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचीं तो उन्हें देखकर कुलदीप कौर अपना आपा खो बैठी और कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ दिया.

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ 'थप्पड़ कांड' (Viral Video)

आरोपी CISF महिला कांस्टेबल का वायरल वीडियो: वहीं, इस घटना के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आरोपी सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल कुलदीप कौर नजर आ रही है. वीडियो में कुलदीप कौर कहती सुनाई दे रही है कि किसान आंदोलन के समय कंगना ने 100-100 रुपये लेकर महिलाओं के धरने पर बैठने की बात कही थी. जिसको लेकर सीआईएसफ महिला जवान आहत थी. कुलदीप कौर ने कहा मेरी मां भी धरने पर बैठी थी. वहीं, मामले में सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल कुलदीप कौर को निलंबित कर दिया है.

कंगना ने वीडियो जारी कर दी मामले की जानकारी: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अपने साथ हुए थप्पड़ कांड को लेकर कंगना रनौत ने X सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में कंगना अपने साथ हुए घटना की जानकारी दे रही हैं. कंगना ने बताया कि वो सुरक्षित हैं. कंगना ने कहा, "मैं चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक से गुजर रही थी. इसी दौरान दूसरे केबिन में खड़ी सीआईएसएफ महिला कर्मी के एंट्री गेट से बाहर निकलने का इंतजार कर रही थी. साइड से निकलने के दौरान महिला कर्मी ने मेरे चेहरे पर हिट किया और मुझे गालियां देने लगी. जब मैंने पूछा कि ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं. मैं सुरक्षित हूं लेकिन मेरा कंसर्न पंजाब में जो आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ रहा है, उसे कैसे काबू करेंगे. इसको लेकर है"

एनडीए बैठक में हिस्सा लेने जा रही थी कंगना: बता दें कि दिल्ली में लोकसभा में चुने गए NDA के सांसदों की बैठक बुलाई गई थी. कंगना रनौत इसी बैठक में हिस्सा लेने के लिए जा रहीं थीं. गुरुवार दोपहर करीब 3.30 बजे कंगना रनौत चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची थी. जहां से वे दिल्ली के लिए रवाना होने वाली थी. इस बीच एयरपोर्ट पर CISF महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ मार दिया. वहीं, कंगना को थप्पड़ मारने का मामला गृह मंत्रालय तक पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें: कंगना को किसने और क्यों मारा थप्पड़ ? कंगना ने खुद बताया क्या हुआ था

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला जवान निलंबित, CISF ने की कार्रवाई

शिमला: बॉलीवुड क्वीन और भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद दिल्ली जाने के चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची थीं. इस दौरान जो कंगना के साथ हुआ, उसका अंदाजा किसी को भी नहीं था. एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ महिला जवान ने कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद वहां हंगामा मच गया. हालांकि, मामले में आरोपी सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल कुलदीप कौर के खिलाफ कार्रवाई की गई है. आरोपी महिला को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, आरोपी महिला जवान के खिलाफ एफआईआर के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई है.

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ 'थप्पड़ कांड' (Viral Video)
कंगना रनौत का कथित सोशल मीडिया पोस्ट
कंगना रनौत का कथित सोशल मीडिया पोस्ट (Kangana Ranaut Viral Post)

'थप्पड़ कांड' के पीछे क्या रही वजह: दरअसल चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ हुए 'थप्पड़ कांड' के पीछे की वजह किसान आंदोलन से जुड़ा है. गौरतलब है कि कंगना रनौत ने साल 2020 में किसान आंदोलन के दौरान सोशल मीडिया पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने एक महिला का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था कि ये वही दादी हैं, जिसे एक मैगजीन ने सबसे ताकतवर भारतीय बताते हुए इनकी स्टोरी छापी थीं और अब वो 100 रुपये में धरने पर बैठी हैं. पाकिस्तानी पत्रकारों ने शर्मनाक तरीके से भारतीयों के लिए अंतरराष्ट्रीय पीआर को हाईजैक कर लिया है. हमें अपने ही लोगों की जरूरत है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे लिए बोलें. वहीं, आरोप है कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में प्रोटेस्ट करने वालों को आतंकवादी भी कहा था. इसी बात से सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल कुलदीप कौर नाराज थी. जब कंगना रनौत चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचीं तो उन्हें देखकर कुलदीप कौर अपना आपा खो बैठी और कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ दिया.

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ 'थप्पड़ कांड' (Viral Video)

आरोपी CISF महिला कांस्टेबल का वायरल वीडियो: वहीं, इस घटना के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आरोपी सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल कुलदीप कौर नजर आ रही है. वीडियो में कुलदीप कौर कहती सुनाई दे रही है कि किसान आंदोलन के समय कंगना ने 100-100 रुपये लेकर महिलाओं के धरने पर बैठने की बात कही थी. जिसको लेकर सीआईएसफ महिला जवान आहत थी. कुलदीप कौर ने कहा मेरी मां भी धरने पर बैठी थी. वहीं, मामले में सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल कुलदीप कौर को निलंबित कर दिया है.

कंगना ने वीडियो जारी कर दी मामले की जानकारी: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अपने साथ हुए थप्पड़ कांड को लेकर कंगना रनौत ने X सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में कंगना अपने साथ हुए घटना की जानकारी दे रही हैं. कंगना ने बताया कि वो सुरक्षित हैं. कंगना ने कहा, "मैं चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक से गुजर रही थी. इसी दौरान दूसरे केबिन में खड़ी सीआईएसएफ महिला कर्मी के एंट्री गेट से बाहर निकलने का इंतजार कर रही थी. साइड से निकलने के दौरान महिला कर्मी ने मेरे चेहरे पर हिट किया और मुझे गालियां देने लगी. जब मैंने पूछा कि ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं. मैं सुरक्षित हूं लेकिन मेरा कंसर्न पंजाब में जो आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ रहा है, उसे कैसे काबू करेंगे. इसको लेकर है"

एनडीए बैठक में हिस्सा लेने जा रही थी कंगना: बता दें कि दिल्ली में लोकसभा में चुने गए NDA के सांसदों की बैठक बुलाई गई थी. कंगना रनौत इसी बैठक में हिस्सा लेने के लिए जा रहीं थीं. गुरुवार दोपहर करीब 3.30 बजे कंगना रनौत चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची थी. जहां से वे दिल्ली के लिए रवाना होने वाली थी. इस बीच एयरपोर्ट पर CISF महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ मार दिया. वहीं, कंगना को थप्पड़ मारने का मामला गृह मंत्रालय तक पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें: कंगना को किसने और क्यों मारा थप्पड़ ? कंगना ने खुद बताया क्या हुआ था

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला जवान निलंबित, CISF ने की कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.