ETV Bharat / state

सारी सुख सुविधाएं आर्शीवाद भवन में हैं मौजूद, फिर भी यहां के लोग इसे कहते हैं अभिशाप भवन, जानिए सच - Ashirwad Old Age Home Jamshedpur

Ashirwad Old Age Home Jamshedpur. जमशेदपुर के साकची स्थित आशीर्वाद भवन एक ओल्ड एज होम है. यहां कुल 24 बुजुर्ग रहते हैं. वैसे तो उन्हें यहां सारी सुख-सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन अपनों से दूर होने की कसक इन्हें परेशान करती रहती है. यही वजह है कि यह आशीर्वाद भवन इन्हें अभिशाप भवन की तरह लगता है.

Ashirwad Old Age Home Jamshedpur
Ashirwad Old Age Home Jamshedpur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 18, 2024, 8:12 AM IST

जमशेदपुर के साकची स्थित आशीर्वाद भवन में रहने वाले लोगों की कहानी

जमशेदपुरः यह है जमशेदपुर का आर्शीवाद भवन. इस भवन में वैसे लोग रह रहे हैं जिन्हें अपनों ने छोड़ दिया है. लेकिन यहा रहने वाले लोग एक दूसरे साथ बैठकर अपना दुख सुख बांटते हैं. सभी बुजुर्गों के अपनी-अपनी कहानी है. किसी की मजबूरी उन्हें यहां लेकर आई तो किसी के अपनों ने दगा दे दिया.

बता दें कि आशीर्वाद भवन में रहने वाले लोगों की दिनचर्या भी आमलोग की तरह होती है. न्यूज पेपर पढ़ने से लेकर टीवी देखना तक इसमें शामिल है. आपस में गप्पेबाजी और हंसी ठिठोली भी होती है. लोकसभा की चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है तो अब वे वोट देने का इतजार कर रहे हैं.

वैसे यहां रह रहे लोगों की भी अपनी मांग है. कोई कह रहा है कि बुजूर्गो के लिए ऐसा सेंटर और बने वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सरकार ऐसा कानून बनाए कि इस तरह के सेटर की अवशयकता ही न पड़े. वैसे इस आर्शीवाद भवन में किसी तरह की कोई कमी नहीं है, चाहे मनोरंजन के लिए हॉल हो या खाने के डाइनिंग हाल. साफ पानी मिले इसके लिए एक्वागार्ड भी लगाया गया है.

आर्शीवाद भवन की देखभाल फुरिडा संस्था के द्वारा की जाती है. संस्था के निदेशक भास्कर ने बताया कि अभी 6 माह पहले ही इसके संचालन का जिम्मा उनलोगों को मिला है. यहां पर उन्होंने सारे सामान की व्यवस्था करवाई है. ताकि किसी को कोई परेशानी न हो. हमलोगों की कोशिश रहती है कि यहां रह रहे लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. इस जगह मे 24 लोग रहते हैं, जिनमें 09 महिला और 15 पुरुष हैं. यहां पर 12 कमरे हैं. फिलहाल इनकी देखभाल के लिए 6 कर्मचारी हैं.

ये भी पढ़ेंः

Holi in Ranchi Old Age Home: होली पर छलका रांची के वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों का दर्द, कहा- कभी हमारी भी होती थी अनोखी होली, अब वो खुशी नहीं

Old Age Home in Koderma: परिवार से ठुकराए बुजुर्गों को मिलेगी सौगात, तैयार हो गया वृद्धाश्रम, रहने-खाने के साथ मनोरंजन के भी इंतजाम

जमशेदपुर के साकची स्थित आशीर्वाद भवन में रहने वाले लोगों की कहानी

जमशेदपुरः यह है जमशेदपुर का आर्शीवाद भवन. इस भवन में वैसे लोग रह रहे हैं जिन्हें अपनों ने छोड़ दिया है. लेकिन यहा रहने वाले लोग एक दूसरे साथ बैठकर अपना दुख सुख बांटते हैं. सभी बुजुर्गों के अपनी-अपनी कहानी है. किसी की मजबूरी उन्हें यहां लेकर आई तो किसी के अपनों ने दगा दे दिया.

बता दें कि आशीर्वाद भवन में रहने वाले लोगों की दिनचर्या भी आमलोग की तरह होती है. न्यूज पेपर पढ़ने से लेकर टीवी देखना तक इसमें शामिल है. आपस में गप्पेबाजी और हंसी ठिठोली भी होती है. लोकसभा की चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है तो अब वे वोट देने का इतजार कर रहे हैं.

वैसे यहां रह रहे लोगों की भी अपनी मांग है. कोई कह रहा है कि बुजूर्गो के लिए ऐसा सेंटर और बने वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सरकार ऐसा कानून बनाए कि इस तरह के सेटर की अवशयकता ही न पड़े. वैसे इस आर्शीवाद भवन में किसी तरह की कोई कमी नहीं है, चाहे मनोरंजन के लिए हॉल हो या खाने के डाइनिंग हाल. साफ पानी मिले इसके लिए एक्वागार्ड भी लगाया गया है.

आर्शीवाद भवन की देखभाल फुरिडा संस्था के द्वारा की जाती है. संस्था के निदेशक भास्कर ने बताया कि अभी 6 माह पहले ही इसके संचालन का जिम्मा उनलोगों को मिला है. यहां पर उन्होंने सारे सामान की व्यवस्था करवाई है. ताकि किसी को कोई परेशानी न हो. हमलोगों की कोशिश रहती है कि यहां रह रहे लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. इस जगह मे 24 लोग रहते हैं, जिनमें 09 महिला और 15 पुरुष हैं. यहां पर 12 कमरे हैं. फिलहाल इनकी देखभाल के लिए 6 कर्मचारी हैं.

ये भी पढ़ेंः

Holi in Ranchi Old Age Home: होली पर छलका रांची के वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों का दर्द, कहा- कभी हमारी भी होती थी अनोखी होली, अब वो खुशी नहीं

Old Age Home in Koderma: परिवार से ठुकराए बुजुर्गों को मिलेगी सौगात, तैयार हो गया वृद्धाश्रम, रहने-खाने के साथ मनोरंजन के भी इंतजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.