चंपई सोरेन ने हासिल किया विश्वासमत. सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित.
FIRST DAY HIGHLIGHTS OF JHARKHAND ASSEMBLY SPECIAL SESSION: जानिए झारखंड में चल रहे घटनाक्रम की पल पल की खबर
Published : Feb 5, 2024, 9:42 AM IST
|Updated : Feb 5, 2024, 2:19 PM IST
14:08 February 05
14:01 February 05
सदन में विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग
14:00 February 05
सीएम चंपई सोरेन बोल रहे हैं.
13:48 February 05
विनोद सिंह बोल रहे हैं सदन में. सरकार के पक्ष में बोल रहे हैं विनोद सिंह.
13:47 February 05
प्रदीप यादव बोल रहे हैं.
13:28 February 05
सुदेश कुमार महतो सरकार के विश्वासमत के खिलाफ बोल रहे हैं.
13:19 February 05
विधायकों को बाहर ले जाने का काम 2005 में बीजेपी ने शुरू किया-आलमगीर. हमारे पास संख्याबल रहते हुए भी सरकार बनाने में जान बूझकर देरी की गई.
13:18 February 05
आलमगीर आलम विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोल रहे हैं.
13:11 February 05
अमर बाउरी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों का यह चरित्र रहा है कि आदिवासी लोग कैसे पढ़ा लिखा हो सकता है, यह भी बोलने का काम इस सदन में इरफान अंसारी ने कहा था. अमर बाउरी ने कहा कि हेमंत सोरेन को भी इस स्थिति में पहुंचाने वाली कांग्रेस ही है अमर बावरी ने कहा कि चंपई सोरेन जी अब आप पर भी नजर है सजग रहने की जरूरत है.
13:09 February 05
अमर बाउरी ने कहा कि जहां तक सत्ता के दुरुपयोग की बात है, सुरक्षा एजेंसियों के दुरुपयोग की बात है देश में 90 से ज्यादा बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया. संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कांग्रेस ने सबसे ज्यादा किया है, जो लोग यह कह रहे हैं का आदिवासियों के साथ अन्याय हो रहा है, जो लोग बार-बार इस चीज को बता रहे हैं सबसे ज्यादा ऐसी एजेंसियों का उपयोग कांग्रेस के द्वारा किया गया था. अमर बाउरी ने कहा कि झारखंड के सबसे बड़े नेता शिबू सोरेन हैं, हम सभी लोगों के नेता हैं और हम सभी लोगों के माननीय भी रहे हैं. उन लोगों को जेल में भेजने का काम किसने किया था. यह बातें लोगों को समझना चाहिए. महोदय सोरेन को कांग्रेस की सरकार ने जेल भेजा आज उसी के साथ सरकार बना रहे हैं. शिबू सोरेन जी को राज्यसभा किसने भेजा, राज्यसभा भेजने का काम बीजेपी ने किया था लेकिन आज हेमंत सोरेन कांग्रेस के लोगों के साथ मिलकर सरकार बना रहे हैं. हेमंत सोरेन को विधायक से उपमुख्यमंत्री बनाने तक का काम बीजेपी ने किया था. कांग्रेस के चरित्र को हेमंत सोरेन को समझना चाहिए.
13:07 February 05
अमर बाउरी ने कहा कि यह सही है कि इस सरकार में लोगों का भरोसा नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ठीक ही कहा कि सरसों में ही भूत है और यही वजह है कि जो अपने लोग हैं उन सभी लोगों को लेकर के तेलंगाना जाना पड़ा चुकी लोगों पर भरोसा नहीं है. अपने विधायकों पर अपनी सरकार का ही भरोसा नहीं है. अपने विधायकों पर यहां के लोगों को भरोसा नहीं है.
13:06 February 05
अमर बाउरी ने कहा कि जिस तरीके से राज्यपाल के अभिभाषण पर सत्ता पक्ष के लोगों ने ही विरोध किया. वह अपने ही काम का विरोध कर रहे थे यह बताता है कि किसी मजबूरी में यह सरकार बनाई गई है और किसी मजबूरी में सरकार चल रहा है. अमर बाउरी ने कहा कि आप आदिवासी नेता हो सकते हैं लेकिन आदिवासियों के नेता नहीं हो सकते, आप दलित नेता हो सकते हैं लेकिन दलितों के नेता आप नहीं हो सकते यह आपके अपने सोच की बात है.
13:04 February 05
वंशवाद और परिवारवाद का उदाहरण झारखंड में भी खूब रहा है. यह वंशवाद परिवारवाद का ही मामला है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन के परिवार से निकाल करके पहली बार हुआ है जब हेमंत सोरेन परिवार से मुख्यमंत्री की कुर्सी बाहर आई है. चंपई सोरेन जी हेमंत सोरेन परिवार से बाहर के हैं मैं चंपई सोरेन जी को बधाई देता हूं.
12:58 February 05
सदन में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि मैं सबसे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को बधाई देता हूं. अमर बाउरी ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर के आया हुआ है और राज्यपाल के अभिभाषण पर जिस तरीके का बयान आया वह यह बताता है कि जिस तरह की स्थिति बनी उसकी जिम्मेदार कौन है. चंपई सोरेन किस स्थिति में बने हैं. चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री कैसे बनाया गया यह सब को पता है. हेमंत सोरेन की सरकार भ्रष्टाचार के कारण गई है, राष्ट्रपति शासन नहीं लगा और ना ही कोई ऐसा कार्य हुआ, जिसके चलते कुछ और बात हुई हो लेकिन यह सरकार गई है क्योंकि हेमंत सोरेन यह जान गए थे उन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा क्योंकि जिस तरीके से लूट का सूट का काम किया गया. वह बता रहा है कि जो कुछ झारखंड में हुआ उसका नतीजा है झारखंड की सरकार का जाना.
12:56 February 05
हेमंत सोरेन ने कहा कि समय-समय का फेर है और यह भी खत्म होगा. एक बार फिर मैं आपको कह रहा हूं आने वाले समय में मैं और मजबूत होकर के सामने आऊंगा और षडयंत्र करने वाले लोग देखते रहेंगे.
12:53 February 05
हेमंत सोरेन ने कहा कि हमें हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि हम कहीं मीडिया को या फिर कोई ऐसा बयान नहीं दे सकते. हमने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों से पूछा कि क्या हम सदन में बोल सकते हैं तो उन्होंने कहा कि नहीं आप सदन में भी नहीं बोल सकते. हमने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के कमरे में चलिए और वहां लिख करके दीजिए कि मैं विधानसभा में नहीं बोल सकता यह स्थिति बन गई है इस देश में इस तरीके से एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.
12:50 February 05
हेमंत सोरेन ने कहा कि जब सरसों में ही भूत है तो भूत भागेगा कहां से. यह राज्य ही ऐसा है यहां पैसा बहुत है और यही वजह है कि यहां पर आरोप लगाते हैं. झारखंड राज्य बनने की बात आई तो इन लोगों ने कहा कि यह लोग आदिवासी राज्य बनाएंगे. फिर आदिवासी की बात आई तो उन्होंने कहा कि आदिवासी राज्य चलाएगा. महोदय मैं पढ़ के आगे आया, उन्हें तकलीफ है कि मैं हवाई जहाज में जाता हूं, उन्हें तकलीफ होती है. मैं बीएमडब्ल्यू में चलता हूं तो उन्हें तकलीफ होती है. मैं फाइव स्टार में जाकर रुकता हूं तो तकलीफ होती है. यह करें तो सब साफ सुथरा सब ठीक-ठाक और हम करें तो वह गलत है.
12:48 February 05
हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा के भी जितने आदिवासी मुख्यमंत्री बने थे पूछिए कितने ऐसे हैं जिन लोगों ने 5 साल पूरा किया हेमंत सोरेन ने कहा कि मुझे भी इस बात का डर था कि यह लोग 5 साल पूरा नहीं करने देंगे, मुझे इस बात का डर था और यही हुआ. इन लोगों को यह करना था और इन लोगों की यह इच्छा थी कि रजिस्टर में कोई आदिवासी मुख्यमंत्री 5 साल झारखंड में पूरा करें यही नहीं चाहते थे. हेमंत सोरेन ने कहा कि हम लोग सर झुका करके नहीं चलना जानते हैं और यही खासियत है आदिवासियों की.
12:44 February 05
हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे ही राज्य को कुछ ऐसे लोग हैं जो सामंती सोच के लोगों के पैरों में झुक करके सेवा कर रहे हैं. आज झारखंड की जो स्थिति है वह इन्हीं लोगों के कारण हुई है. हमारे जो विपक्ष के सहयोगी हैं उनमें से ही कुछ लोग हैं जो ऐसा कर रहे हैं. हमें किसी का नाम लेकर के बताने की जरूरत नहीं है कि कौन कहां बैठा है और किसने क्या किया है लेकिन इनको बताने की जरूरत नहीं है. हेमंत सोरेन ने कहा कि घोटाला है 2019 से ही दिख रहा है उससे पहले राज्य में घोटाले हुए यह इन्हें नहीं दिख रहा है. हेमंत सोरेन ने कहा कि यह लोग नहीं चाहते हैं कि आदिवासी दलित का बेटा जज बने, आईएएस बने, आईपीएस बने.
12:43 February 05
हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं आंसू नहीं बहाउंगा, मैं आंसू वक्त के लिए रखूंगा क्योंकि आपके लिए दलित आदिवासियों के आंसू का कोई मोल नहीं है. आप लोगों के लिए गरीबों के आंसुओं का कोई मोल नहीं है. मैं वक्त आने पर उनके एक-एक सवालों का जवाब एक-एक षड्यंत्र का जवाब वक्त आने पर बड़े मन को तरीके से दिया जाएगा.
12:40 February 05
हेमंत सोरेन ने कहा कि उनके अंदर जो कुंठा है, वह मुझे पता था यह लोग जो साजिश रच रहे थे वह भी मुझे पता था. हेमंत सोरेन ने कहा कि ने ऐसा लगता है कि मुझे जेल में डालकर इनके मंसूबे पूरे हो जाएंगे लेकिन उनके मनसूबे नहीं पूरे होंगे. इन्हें यह नहीं पता है कि झारखंड के आदिवासी देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़े हैं. इनको देश की आजादी से कोई लेना-देना नहीं रहा है, क्योंकि हम लोग देश के लिए लड़े हैं और हम लोग सिर्फ भाव और रख करके काम करते हैं. हमें छल प्रपंच नहीं आता है और यही वजह है कि उनके पास जो भौतिक सुविधा है हम उससे अछूते रह गए हैं, लेकिन हम लोगों को फसाने का काम यह किए हैं. वह लोग जो हजारों करोड़ डकार करके विदेश में जाकर बैठे हैं इनकी औकात नहीं है कि उनके ऊपर हाथ डाल सके उनकी औकात सिर्फ देश के दलित और आदिवासियों पर अत्याचार करने का काम इन्होंने किया है. सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किए हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि 8:30 एकड़ की जमीन को लेकर के हमें फसाया गया है. अगर इनमें है हिम्मत तो कागज पेश कर दिखाएं कि 8:30 एकड़ की जमीन हेमंत सोरेन के नाम पर है तो यह दिखाएं अगर वह कागज यह दिखाते हैं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.
12:37 February 05
हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे विपक्ष के लोग को जितनी घृणा और द्वेष करते हैं इसकी ताकत इन्हें कहां से मिलती है मैं यह सोच के अचंभित हूं. आदिवासी और दलित पिछड़ों से इन्हें इतनी घृणा क्यों है. यह मेरे समझ के परे है. हेमंत सोरेन ने कहा कि यह कहते हैं कि हम जंगल में थे हमें जंगल में ही रहना चाहिए था हम जंगल से बाहर आए उनके बराबर बैठे तो उनके कपड़े मैले होने लगे, हम इन्हें अछूत दिखते हैं.
12:36 February 05
हेमंत सोरेन ने कहा कि बड़े सुनियोजित तरीके से हमें अपनी गिरफ्त में लिया है, आज कहीं ना कहीं ऐसा लगता है अध्यक्ष महोदय की बाबा अंबेडकर का जो सपना था कि सभी लोग एक प्लेटफार्म पर आए बराबरी का साथ मिले. मुझे लगता है कि जिस तरीके से भीमराव अंबेडकर को अपना धर्म छोड़कर के बौद्ध धर्म अपनाना पड़ा, बहुत सुनियोजित तरीके से करने को कालखंड को देखेंगे तो हमेशा इनको आदिवासी दलित पिछड़े अल्पसंख्यक के ऊपर अत्याचार हुए हैं. नए चेहरे नए-नए शक्ल के रूप में देखते रहे हैं और आज उसी का जीता जागता उदाहरण 31 जनवरी को मेरे साथ जो हुआ है वह देखने को मिला है.
12:34 February 05
हेमंत सोरेन ने कहा कि बड़े सुनियोजित तरीके से 31 जनवरी की जो पटकथा लिखी गई उसको बड़े लंबे समय से तैयार किया जा रहा था. इसे बहुत धीमी आंच पर तैयार किया जा रहा था, लेकिन जिस पकवान को यह बनाने की तैयारी कर रहे हैं वह पकवान इनकी पकने को तैयार नहीं है.
12:33 February 05
हेमंत सोरेन ने कहा कि जिस तरीके से घटना हुई है उसको लेकर मैं बहुत आश्चर्यचकित हूं क्योंकि मैं एक आदिवासी समाज से आता हूं नियम. कायदे. कानून और जानकारी का थोड़ा अभाव रहता है. भौतिक क्षमताएं हमारी विपक्ष के बराबर नहीं है लेकिन सही गलत की समझ तो इंसान और जानवर दोनों रखता है.
12:31 February 05
हेमंत सोरेन सदन में बोल रहे हैं.
12:30 February 05
चंपई सोरेन ने कहा कि हर दिन विपक्ष हमें भ्रष्टाचार का पाठ पढ़ाया जात है, अगर हम ऐसे नाम लेना शुरू कर दें तो फिर स्थिति अलग हो जाएगी. हेमंत सोरेन को फसाने का काम किया गया है. हेमंत सोरेन पर किसी भी तरह की कोई प्रमाण नहीं मिलने के बाद भी उनको फसाने का काम किया जा रहा है.
12:27 February 05
बंधु तिर्की के पास 5 लाख मिला था, जिसकी वजह से उनकी सदस्यता चली गई, जबकि भानु प्रताप शाही के सात करोड़ रुपए को ईड ने जब्त किया, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि मेरा मन किसी का नाम लेने का नहीं था लेकिन अभी स्थिति ऐसी बन गई है कि नाम लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि उनके साथ करोड़ों की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त किया है, जबकि हेमंत सोरेन के नाम पर कोई जमीन नहीं है, लेकिन उसके बाद भी प्रवर्तन निदेशालय आज उन्हें रिमांड में रखे हुए है.
12:24 February 05
चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन ने गरीबों के लिए काम किया है. अगर गांव जाएंगे तो हर गांव में आप देखिएगा तो हेमंत बाबू का किया हुआ काम दिखेगा. हेमंत सोरेन ने गांव के लिए काम किया है. चंपई सोरेन ने कहा कि जिस घर में कभी नहीं दीया जला था, वैसे लोगों के दिल में दीया जलाने का काम हेमंत सोरेन ने किया है. जिसे मिटा पाना विपक्ष के बस के बाहर की बात है.
12:23 February 05
चंपई सोरेन ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार प्रवर्तन निदेशालय और जांच एजेंसी को टूल के तौर पर उपयोग कर रही है. चंपई सोरेन ने कहा कि जिस जमीन के मामले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया है, उसमें उनके नाम पर कुछ नहीं है, उन्होंने कहा कि जब भी यहां का दलित आदिवासी आगे बढ़ा है तो यह इतिहास रहा है. उनको दबाने का काम किया गया है. हेमंत सोरेन पर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह झूठे हैं कुछ भी सही नहीं है. केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.
12:17 February 05
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हम लोगों के पैदा होने से पहले लगभग डेढ़ सौ सालों से पहले यहां खनन का काम चल रहा है. यहां पर इतनी खदान है हम खदान संपन्न हैं, उसके बाद भी झारखंड पिछड़े राज्यों में है. जो खदान हुआ यहां के आदिवासी मूलवासियों को कुछ नहीं मिला, जो लोग मुंबई और गुजरात के थे उन लोगों को फायदा मिला. यहां के आदिवासी मूलवासी को सिर्फ विस्थापन मिला है. उसके अलावा यहां के लोगों को कुछ नहीं मिला जिन लोगों का अपना खेत था वह सब चला गया. यहां के लोगों का सामाजिक आर्थिक शोषण होता रहा.
12:16 February 05
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि जब से झारखंड में सरकार बनी, उस समय से देश में कोरोना आ गया. कोरोना से लड़ना हमारे देश और राज्य के लिए भी बड़ी परेशानी थी, जो लोग हमारे प्रवासी मजदूर थे, वह हेमंत सोरेन जैसे मुख्यमंत्री के रहते किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. लूंगी चप्पल पहनकर के बाहर कमाने वाले लोग जो झारखंड से बाहर थे उन सभी लोगों को झारखंड वापस लाया गया. लोगों को हवाई जहाज से भी वापस लाया गया. चंपई सोरेन ने कहा कि हमने यह देखा है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बड़ा काम किया गया.
12:13 February 05
चंपई सोरेन ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए अपनी बात की शुरुआत हेमंत है तो हिम्मत है से की. चंपई सोरेन ने कहा कि 2019 में जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी तब से हमारे विपक्ष के लोग इसे स्थिर करने का प्रयास करते रहे.
12:10 February 05
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सदन में विश्वास प्रस्ताव रखा. विश्वास प्रस्ताव पर सीएम कह रहे हैं अपनी बात.
11:58 February 05
राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त
11:33 February 05
झारखंड में चंपई सोरेन के नेतृत्व में बनी नई सरकार के द्वारा विश्वासमत हासिल करने के उदेश्य से दो दिवसीय झारखंड विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज 5 फरवरी से शुरू हो गया. सदन की कार्यवाही राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन के अभिभाषण से शुरू हुआ. इससे पहले झारखंड विधानसभा पहुंचे राजपाल सीपी राधाकृष्णन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इस दौरान स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, मुख्य सचिव एल खियांग्ते, कार्मिक सचिव वंदना दादेल सहित कई अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर राज्यपाल का स्वागत किया.
11:15 February 05
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के लिए आज का दिन खास माना जा रहा है. सर्किट हाउस से अपने समर्थित विधायकों के साथ विधानसभा पहुंच गए हैं. बस में सवार अपने विधायकों को लेकर विधानसभा पहुंचे चंपई सोरेन के साथ आलमगीर आलम भी थे. मीडियाकर्मियों से पूछे जा रहे सवालों से चंपई सोरेन दूरी बनाकर रखा. बहरहाल अब से कुछ देर में झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा. राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन दिन के 11.30 बजे विधानसभा पहुंचेंगे जिसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू होगी.
11:08 February 05
हेमंत सोरेन को आज नहीं मिला झारखंड हाईकोर्ट से राहत. क्रिमिनल रीट पर सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत से हेमंत सोरेन को आज कोई राहत नहीं मिली है. हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ न्यायाधीश जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की बेंच ने ईडी से जवाब मांगा है. कोर्ट ने ईडी को 9 फरवरी तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 12 फरवरी की तिथि निर्धारित की.
10:52 February 05
ईडी की अभिरक्षा में झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन. सीएम चंपई सोरेन पहुंचे विधानसभा, बस से विधायक भी पहुंचे विधानसभा.
10:31 February 05
सर्किट हाउस से विधानसभा के लिए निकले विधायक
10:30 February 05
सदन में जाने से पहले बाबूलाल मरांडी का बयान, हम तोड़ फोड़ की राजनीति नहीं करते, अपने ही विधायकों पर सत्तापक्ष को नहीं है भरोसा.
10:29 February 05
विधानसभा के विशेष सत्र में जाने से पहले भाजपा विधायक राज सिन्हा ने कहा - चर्चा के दौरान हेमंत सरकार के चार साल की नाकामियों और भ्र्ष्टाचार होगा मुख्य मुद्दा
10:15 February 05
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष के चेंबर में भाजपा विधायक दल की बैठक होने वाली है.
09:46 February 05
सर्किट हाउस में बस हुई तैयार, 10 बजे के आसपास विधानसभा के लिए प्रस्थान करेंगे विधायक
09:43 February 05
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी झारखंड दौरे पर आएंगे. राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे.
09:43 February 05
रांची पहुंचेगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा. धुर्वा शहीद मैदान में करेंगे सभा.
09:36 February 05
झारखंड हाई कोर्ट में हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई होगी.
09:36 February 05
विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होंगे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, पुलिस कस्टडी में पहुंचेंगे विधानसभा.
09:36 February 05
हैदराबाद से सभी सत्ताधारी दल के विधायक रांची लौट चुके हैं. रविवार की रात वो रांची सर्किट हाउस में रुके.
09:35 February 05
झारखंड में सियासी हलचल
रांचीः झारखंड में सियासी हलचल है. आज से झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो रहा है. दो दिवसीय विशेष सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी. वहीं सदन में सरकार विश्वास प्रस्ताव रखेगी.
14:08 February 05
चंपई सोरेन ने हासिल किया विश्वासमत. सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित.
14:01 February 05
सदन में विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग
14:00 February 05
सीएम चंपई सोरेन बोल रहे हैं.
13:48 February 05
विनोद सिंह बोल रहे हैं सदन में. सरकार के पक्ष में बोल रहे हैं विनोद सिंह.
13:47 February 05
प्रदीप यादव बोल रहे हैं.
13:28 February 05
सुदेश कुमार महतो सरकार के विश्वासमत के खिलाफ बोल रहे हैं.
13:19 February 05
विधायकों को बाहर ले जाने का काम 2005 में बीजेपी ने शुरू किया-आलमगीर. हमारे पास संख्याबल रहते हुए भी सरकार बनाने में जान बूझकर देरी की गई.
13:18 February 05
आलमगीर आलम विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोल रहे हैं.
13:11 February 05
अमर बाउरी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों का यह चरित्र रहा है कि आदिवासी लोग कैसे पढ़ा लिखा हो सकता है, यह भी बोलने का काम इस सदन में इरफान अंसारी ने कहा था. अमर बाउरी ने कहा कि हेमंत सोरेन को भी इस स्थिति में पहुंचाने वाली कांग्रेस ही है अमर बावरी ने कहा कि चंपई सोरेन जी अब आप पर भी नजर है सजग रहने की जरूरत है.
13:09 February 05
अमर बाउरी ने कहा कि जहां तक सत्ता के दुरुपयोग की बात है, सुरक्षा एजेंसियों के दुरुपयोग की बात है देश में 90 से ज्यादा बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया. संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कांग्रेस ने सबसे ज्यादा किया है, जो लोग यह कह रहे हैं का आदिवासियों के साथ अन्याय हो रहा है, जो लोग बार-बार इस चीज को बता रहे हैं सबसे ज्यादा ऐसी एजेंसियों का उपयोग कांग्रेस के द्वारा किया गया था. अमर बाउरी ने कहा कि झारखंड के सबसे बड़े नेता शिबू सोरेन हैं, हम सभी लोगों के नेता हैं और हम सभी लोगों के माननीय भी रहे हैं. उन लोगों को जेल में भेजने का काम किसने किया था. यह बातें लोगों को समझना चाहिए. महोदय सोरेन को कांग्रेस की सरकार ने जेल भेजा आज उसी के साथ सरकार बना रहे हैं. शिबू सोरेन जी को राज्यसभा किसने भेजा, राज्यसभा भेजने का काम बीजेपी ने किया था लेकिन आज हेमंत सोरेन कांग्रेस के लोगों के साथ मिलकर सरकार बना रहे हैं. हेमंत सोरेन को विधायक से उपमुख्यमंत्री बनाने तक का काम बीजेपी ने किया था. कांग्रेस के चरित्र को हेमंत सोरेन को समझना चाहिए.
13:07 February 05
अमर बाउरी ने कहा कि यह सही है कि इस सरकार में लोगों का भरोसा नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ठीक ही कहा कि सरसों में ही भूत है और यही वजह है कि जो अपने लोग हैं उन सभी लोगों को लेकर के तेलंगाना जाना पड़ा चुकी लोगों पर भरोसा नहीं है. अपने विधायकों पर अपनी सरकार का ही भरोसा नहीं है. अपने विधायकों पर यहां के लोगों को भरोसा नहीं है.
13:06 February 05
अमर बाउरी ने कहा कि जिस तरीके से राज्यपाल के अभिभाषण पर सत्ता पक्ष के लोगों ने ही विरोध किया. वह अपने ही काम का विरोध कर रहे थे यह बताता है कि किसी मजबूरी में यह सरकार बनाई गई है और किसी मजबूरी में सरकार चल रहा है. अमर बाउरी ने कहा कि आप आदिवासी नेता हो सकते हैं लेकिन आदिवासियों के नेता नहीं हो सकते, आप दलित नेता हो सकते हैं लेकिन दलितों के नेता आप नहीं हो सकते यह आपके अपने सोच की बात है.
13:04 February 05
वंशवाद और परिवारवाद का उदाहरण झारखंड में भी खूब रहा है. यह वंशवाद परिवारवाद का ही मामला है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन के परिवार से निकाल करके पहली बार हुआ है जब हेमंत सोरेन परिवार से मुख्यमंत्री की कुर्सी बाहर आई है. चंपई सोरेन जी हेमंत सोरेन परिवार से बाहर के हैं मैं चंपई सोरेन जी को बधाई देता हूं.
12:58 February 05
सदन में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि मैं सबसे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को बधाई देता हूं. अमर बाउरी ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर के आया हुआ है और राज्यपाल के अभिभाषण पर जिस तरीके का बयान आया वह यह बताता है कि जिस तरह की स्थिति बनी उसकी जिम्मेदार कौन है. चंपई सोरेन किस स्थिति में बने हैं. चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री कैसे बनाया गया यह सब को पता है. हेमंत सोरेन की सरकार भ्रष्टाचार के कारण गई है, राष्ट्रपति शासन नहीं लगा और ना ही कोई ऐसा कार्य हुआ, जिसके चलते कुछ और बात हुई हो लेकिन यह सरकार गई है क्योंकि हेमंत सोरेन यह जान गए थे उन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा क्योंकि जिस तरीके से लूट का सूट का काम किया गया. वह बता रहा है कि जो कुछ झारखंड में हुआ उसका नतीजा है झारखंड की सरकार का जाना.
12:56 February 05
हेमंत सोरेन ने कहा कि समय-समय का फेर है और यह भी खत्म होगा. एक बार फिर मैं आपको कह रहा हूं आने वाले समय में मैं और मजबूत होकर के सामने आऊंगा और षडयंत्र करने वाले लोग देखते रहेंगे.
12:53 February 05
हेमंत सोरेन ने कहा कि हमें हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि हम कहीं मीडिया को या फिर कोई ऐसा बयान नहीं दे सकते. हमने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों से पूछा कि क्या हम सदन में बोल सकते हैं तो उन्होंने कहा कि नहीं आप सदन में भी नहीं बोल सकते. हमने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के कमरे में चलिए और वहां लिख करके दीजिए कि मैं विधानसभा में नहीं बोल सकता यह स्थिति बन गई है इस देश में इस तरीके से एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.
12:50 February 05
हेमंत सोरेन ने कहा कि जब सरसों में ही भूत है तो भूत भागेगा कहां से. यह राज्य ही ऐसा है यहां पैसा बहुत है और यही वजह है कि यहां पर आरोप लगाते हैं. झारखंड राज्य बनने की बात आई तो इन लोगों ने कहा कि यह लोग आदिवासी राज्य बनाएंगे. फिर आदिवासी की बात आई तो उन्होंने कहा कि आदिवासी राज्य चलाएगा. महोदय मैं पढ़ के आगे आया, उन्हें तकलीफ है कि मैं हवाई जहाज में जाता हूं, उन्हें तकलीफ होती है. मैं बीएमडब्ल्यू में चलता हूं तो उन्हें तकलीफ होती है. मैं फाइव स्टार में जाकर रुकता हूं तो तकलीफ होती है. यह करें तो सब साफ सुथरा सब ठीक-ठाक और हम करें तो वह गलत है.
12:48 February 05
हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा के भी जितने आदिवासी मुख्यमंत्री बने थे पूछिए कितने ऐसे हैं जिन लोगों ने 5 साल पूरा किया हेमंत सोरेन ने कहा कि मुझे भी इस बात का डर था कि यह लोग 5 साल पूरा नहीं करने देंगे, मुझे इस बात का डर था और यही हुआ. इन लोगों को यह करना था और इन लोगों की यह इच्छा थी कि रजिस्टर में कोई आदिवासी मुख्यमंत्री 5 साल झारखंड में पूरा करें यही नहीं चाहते थे. हेमंत सोरेन ने कहा कि हम लोग सर झुका करके नहीं चलना जानते हैं और यही खासियत है आदिवासियों की.
12:44 February 05
हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे ही राज्य को कुछ ऐसे लोग हैं जो सामंती सोच के लोगों के पैरों में झुक करके सेवा कर रहे हैं. आज झारखंड की जो स्थिति है वह इन्हीं लोगों के कारण हुई है. हमारे जो विपक्ष के सहयोगी हैं उनमें से ही कुछ लोग हैं जो ऐसा कर रहे हैं. हमें किसी का नाम लेकर के बताने की जरूरत नहीं है कि कौन कहां बैठा है और किसने क्या किया है लेकिन इनको बताने की जरूरत नहीं है. हेमंत सोरेन ने कहा कि घोटाला है 2019 से ही दिख रहा है उससे पहले राज्य में घोटाले हुए यह इन्हें नहीं दिख रहा है. हेमंत सोरेन ने कहा कि यह लोग नहीं चाहते हैं कि आदिवासी दलित का बेटा जज बने, आईएएस बने, आईपीएस बने.
12:43 February 05
हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं आंसू नहीं बहाउंगा, मैं आंसू वक्त के लिए रखूंगा क्योंकि आपके लिए दलित आदिवासियों के आंसू का कोई मोल नहीं है. आप लोगों के लिए गरीबों के आंसुओं का कोई मोल नहीं है. मैं वक्त आने पर उनके एक-एक सवालों का जवाब एक-एक षड्यंत्र का जवाब वक्त आने पर बड़े मन को तरीके से दिया जाएगा.
12:40 February 05
हेमंत सोरेन ने कहा कि उनके अंदर जो कुंठा है, वह मुझे पता था यह लोग जो साजिश रच रहे थे वह भी मुझे पता था. हेमंत सोरेन ने कहा कि ने ऐसा लगता है कि मुझे जेल में डालकर इनके मंसूबे पूरे हो जाएंगे लेकिन उनके मनसूबे नहीं पूरे होंगे. इन्हें यह नहीं पता है कि झारखंड के आदिवासी देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़े हैं. इनको देश की आजादी से कोई लेना-देना नहीं रहा है, क्योंकि हम लोग देश के लिए लड़े हैं और हम लोग सिर्फ भाव और रख करके काम करते हैं. हमें छल प्रपंच नहीं आता है और यही वजह है कि उनके पास जो भौतिक सुविधा है हम उससे अछूते रह गए हैं, लेकिन हम लोगों को फसाने का काम यह किए हैं. वह लोग जो हजारों करोड़ डकार करके विदेश में जाकर बैठे हैं इनकी औकात नहीं है कि उनके ऊपर हाथ डाल सके उनकी औकात सिर्फ देश के दलित और आदिवासियों पर अत्याचार करने का काम इन्होंने किया है. सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किए हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि 8:30 एकड़ की जमीन को लेकर के हमें फसाया गया है. अगर इनमें है हिम्मत तो कागज पेश कर दिखाएं कि 8:30 एकड़ की जमीन हेमंत सोरेन के नाम पर है तो यह दिखाएं अगर वह कागज यह दिखाते हैं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.
12:37 February 05
हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे विपक्ष के लोग को जितनी घृणा और द्वेष करते हैं इसकी ताकत इन्हें कहां से मिलती है मैं यह सोच के अचंभित हूं. आदिवासी और दलित पिछड़ों से इन्हें इतनी घृणा क्यों है. यह मेरे समझ के परे है. हेमंत सोरेन ने कहा कि यह कहते हैं कि हम जंगल में थे हमें जंगल में ही रहना चाहिए था हम जंगल से बाहर आए उनके बराबर बैठे तो उनके कपड़े मैले होने लगे, हम इन्हें अछूत दिखते हैं.
12:36 February 05
हेमंत सोरेन ने कहा कि बड़े सुनियोजित तरीके से हमें अपनी गिरफ्त में लिया है, आज कहीं ना कहीं ऐसा लगता है अध्यक्ष महोदय की बाबा अंबेडकर का जो सपना था कि सभी लोग एक प्लेटफार्म पर आए बराबरी का साथ मिले. मुझे लगता है कि जिस तरीके से भीमराव अंबेडकर को अपना धर्म छोड़कर के बौद्ध धर्म अपनाना पड़ा, बहुत सुनियोजित तरीके से करने को कालखंड को देखेंगे तो हमेशा इनको आदिवासी दलित पिछड़े अल्पसंख्यक के ऊपर अत्याचार हुए हैं. नए चेहरे नए-नए शक्ल के रूप में देखते रहे हैं और आज उसी का जीता जागता उदाहरण 31 जनवरी को मेरे साथ जो हुआ है वह देखने को मिला है.
12:34 February 05
हेमंत सोरेन ने कहा कि बड़े सुनियोजित तरीके से 31 जनवरी की जो पटकथा लिखी गई उसको बड़े लंबे समय से तैयार किया जा रहा था. इसे बहुत धीमी आंच पर तैयार किया जा रहा था, लेकिन जिस पकवान को यह बनाने की तैयारी कर रहे हैं वह पकवान इनकी पकने को तैयार नहीं है.
12:33 February 05
हेमंत सोरेन ने कहा कि जिस तरीके से घटना हुई है उसको लेकर मैं बहुत आश्चर्यचकित हूं क्योंकि मैं एक आदिवासी समाज से आता हूं नियम. कायदे. कानून और जानकारी का थोड़ा अभाव रहता है. भौतिक क्षमताएं हमारी विपक्ष के बराबर नहीं है लेकिन सही गलत की समझ तो इंसान और जानवर दोनों रखता है.
12:31 February 05
हेमंत सोरेन सदन में बोल रहे हैं.
12:30 February 05
चंपई सोरेन ने कहा कि हर दिन विपक्ष हमें भ्रष्टाचार का पाठ पढ़ाया जात है, अगर हम ऐसे नाम लेना शुरू कर दें तो फिर स्थिति अलग हो जाएगी. हेमंत सोरेन को फसाने का काम किया गया है. हेमंत सोरेन पर किसी भी तरह की कोई प्रमाण नहीं मिलने के बाद भी उनको फसाने का काम किया जा रहा है.
12:27 February 05
बंधु तिर्की के पास 5 लाख मिला था, जिसकी वजह से उनकी सदस्यता चली गई, जबकि भानु प्रताप शाही के सात करोड़ रुपए को ईड ने जब्त किया, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि मेरा मन किसी का नाम लेने का नहीं था लेकिन अभी स्थिति ऐसी बन गई है कि नाम लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि उनके साथ करोड़ों की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त किया है, जबकि हेमंत सोरेन के नाम पर कोई जमीन नहीं है, लेकिन उसके बाद भी प्रवर्तन निदेशालय आज उन्हें रिमांड में रखे हुए है.
12:24 February 05
चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन ने गरीबों के लिए काम किया है. अगर गांव जाएंगे तो हर गांव में आप देखिएगा तो हेमंत बाबू का किया हुआ काम दिखेगा. हेमंत सोरेन ने गांव के लिए काम किया है. चंपई सोरेन ने कहा कि जिस घर में कभी नहीं दीया जला था, वैसे लोगों के दिल में दीया जलाने का काम हेमंत सोरेन ने किया है. जिसे मिटा पाना विपक्ष के बस के बाहर की बात है.
12:23 February 05
चंपई सोरेन ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार प्रवर्तन निदेशालय और जांच एजेंसी को टूल के तौर पर उपयोग कर रही है. चंपई सोरेन ने कहा कि जिस जमीन के मामले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया है, उसमें उनके नाम पर कुछ नहीं है, उन्होंने कहा कि जब भी यहां का दलित आदिवासी आगे बढ़ा है तो यह इतिहास रहा है. उनको दबाने का काम किया गया है. हेमंत सोरेन पर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह झूठे हैं कुछ भी सही नहीं है. केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.
12:17 February 05
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हम लोगों के पैदा होने से पहले लगभग डेढ़ सौ सालों से पहले यहां खनन का काम चल रहा है. यहां पर इतनी खदान है हम खदान संपन्न हैं, उसके बाद भी झारखंड पिछड़े राज्यों में है. जो खदान हुआ यहां के आदिवासी मूलवासियों को कुछ नहीं मिला, जो लोग मुंबई और गुजरात के थे उन लोगों को फायदा मिला. यहां के आदिवासी मूलवासी को सिर्फ विस्थापन मिला है. उसके अलावा यहां के लोगों को कुछ नहीं मिला जिन लोगों का अपना खेत था वह सब चला गया. यहां के लोगों का सामाजिक आर्थिक शोषण होता रहा.
12:16 February 05
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि जब से झारखंड में सरकार बनी, उस समय से देश में कोरोना आ गया. कोरोना से लड़ना हमारे देश और राज्य के लिए भी बड़ी परेशानी थी, जो लोग हमारे प्रवासी मजदूर थे, वह हेमंत सोरेन जैसे मुख्यमंत्री के रहते किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. लूंगी चप्पल पहनकर के बाहर कमाने वाले लोग जो झारखंड से बाहर थे उन सभी लोगों को झारखंड वापस लाया गया. लोगों को हवाई जहाज से भी वापस लाया गया. चंपई सोरेन ने कहा कि हमने यह देखा है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बड़ा काम किया गया.
12:13 February 05
चंपई सोरेन ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए अपनी बात की शुरुआत हेमंत है तो हिम्मत है से की. चंपई सोरेन ने कहा कि 2019 में जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी तब से हमारे विपक्ष के लोग इसे स्थिर करने का प्रयास करते रहे.
12:10 February 05
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सदन में विश्वास प्रस्ताव रखा. विश्वास प्रस्ताव पर सीएम कह रहे हैं अपनी बात.
11:58 February 05
राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त
11:33 February 05
झारखंड में चंपई सोरेन के नेतृत्व में बनी नई सरकार के द्वारा विश्वासमत हासिल करने के उदेश्य से दो दिवसीय झारखंड विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज 5 फरवरी से शुरू हो गया. सदन की कार्यवाही राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन के अभिभाषण से शुरू हुआ. इससे पहले झारखंड विधानसभा पहुंचे राजपाल सीपी राधाकृष्णन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इस दौरान स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, मुख्य सचिव एल खियांग्ते, कार्मिक सचिव वंदना दादेल सहित कई अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर राज्यपाल का स्वागत किया.
11:15 February 05
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के लिए आज का दिन खास माना जा रहा है. सर्किट हाउस से अपने समर्थित विधायकों के साथ विधानसभा पहुंच गए हैं. बस में सवार अपने विधायकों को लेकर विधानसभा पहुंचे चंपई सोरेन के साथ आलमगीर आलम भी थे. मीडियाकर्मियों से पूछे जा रहे सवालों से चंपई सोरेन दूरी बनाकर रखा. बहरहाल अब से कुछ देर में झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा. राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन दिन के 11.30 बजे विधानसभा पहुंचेंगे जिसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू होगी.
11:08 February 05
हेमंत सोरेन को आज नहीं मिला झारखंड हाईकोर्ट से राहत. क्रिमिनल रीट पर सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत से हेमंत सोरेन को आज कोई राहत नहीं मिली है. हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ न्यायाधीश जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की बेंच ने ईडी से जवाब मांगा है. कोर्ट ने ईडी को 9 फरवरी तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 12 फरवरी की तिथि निर्धारित की.
10:52 February 05
ईडी की अभिरक्षा में झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन. सीएम चंपई सोरेन पहुंचे विधानसभा, बस से विधायक भी पहुंचे विधानसभा.
10:31 February 05
सर्किट हाउस से विधानसभा के लिए निकले विधायक
10:30 February 05
सदन में जाने से पहले बाबूलाल मरांडी का बयान, हम तोड़ फोड़ की राजनीति नहीं करते, अपने ही विधायकों पर सत्तापक्ष को नहीं है भरोसा.
10:29 February 05
विधानसभा के विशेष सत्र में जाने से पहले भाजपा विधायक राज सिन्हा ने कहा - चर्चा के दौरान हेमंत सरकार के चार साल की नाकामियों और भ्र्ष्टाचार होगा मुख्य मुद्दा
10:15 February 05
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष के चेंबर में भाजपा विधायक दल की बैठक होने वाली है.
09:46 February 05
सर्किट हाउस में बस हुई तैयार, 10 बजे के आसपास विधानसभा के लिए प्रस्थान करेंगे विधायक
09:43 February 05
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी झारखंड दौरे पर आएंगे. राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे.
09:43 February 05
रांची पहुंचेगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा. धुर्वा शहीद मैदान में करेंगे सभा.
09:36 February 05
झारखंड हाई कोर्ट में हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई होगी.
09:36 February 05
विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होंगे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, पुलिस कस्टडी में पहुंचेंगे विधानसभा.
09:36 February 05
हैदराबाद से सभी सत्ताधारी दल के विधायक रांची लौट चुके हैं. रविवार की रात वो रांची सर्किट हाउस में रुके.
09:35 February 05
झारखंड में सियासी हलचल
रांचीः झारखंड में सियासी हलचल है. आज से झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो रहा है. दो दिवसीय विशेष सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी. वहीं सदन में सरकार विश्वास प्रस्ताव रखेगी.