लखनऊः राजनीतिक महाभारत का मुख्य मैदान, उत्तर प्रदेश. सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें हैं यहां. कहा जाता है कि सत्ता का रास्ता इसी प्रदेश से होकर दिल्ली तक जाता है. मतलब जिसने यूपी जीता, वही दिल्ली पर राज करेगा. यूपी में सभी सात चरणों में मतदान हुए. वैसे तो छोटे-बड़े मिलकर चार मोर्चे लोकसभा इलेक्शन में ताल ठोंक रहे हैं. लेकिन मुख्य मुकाबला एनडीए और इंडिया गठबंधन में है. कई सीटों पर करीबी मामला बताया जा रहा है. यानी ऊंट किसी भी करवट बैठ सकता है. बीच मार्च में चुनावों की घोषणा के बाद 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोट डाले गए. सातवां व अंतिम चरण 1 जून को संपन्न हुआ. असल नतीजे तो 4 जून को आएंगे. जिसका हर किसी को इंतज़ार है पर उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं, जिसमें भाजपा को फिर से 60 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. ऐसे में 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में एग्जिट पोल के अनुमान कैसे रहे थे और वास्तविक रिजल्ट क्या आया था.
2014 का एक्जिट पोल और चुनाव परिणाम कैसा था?
2014 में लोकसभा चुनाव 7 अप्रैल से 12 मई तक 9 चरण में मतदान हुआ था और मतगणना 16 मई को हुई थी. ये चुनाव अब तक के इतिहास में सबसे लंबा कार्यक्रम वाला चुनाव था. 9 मई को मतदान खत्म होने के बाद एक्जिट पोल में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर एबीपी न्यूज़ ने एनडीए को 40, यूपीए को 11, बसपा को 14 और सपा को 13 और अन्य को 2 सीट मिलने का अनुमान लगाया था. जबकि टाइम्स नाउ- इंडिया टीवी ने एनडीए को 34, यूपीए को 5, सपा को 20 और बसपा को 21 सीटें दी थीं. जबकि सीएनएन आईबीएन- लोकनीति- सीएसडीएस ने एनडीए को 42-50, यूपीए को 4- 8, बसपा को 10-16, सपा को 11-17 और अन्य को 0-2 सीट विजेता दिखाया था. एनडीटीवी- हंस रिसर्च ने यूपीए को 5, एनडीए गठबंधन को 51, बसपा को 10, सपा को 14 और अन्य को 9 सीट मिलने का अनुमान लगाया था. जबकि इंडिया टुडे- सिसरो ने एनडीए को 42- 50, यूपीए को 6- 10, बसपा को 9- 13, सपा को 15-21 और अन्य को 0-2 सीट एग्जिट पोल में आने का कयास लगाया था. वहीं, जब चुनाव परिणाम आए तो लगभग एग्जिट पोल सही साबित हुए. 2014 लोकसभा चुनाव एनडीए 73 सीटें मिलीं थी, जिसमें भाजपा 71 और अपना दल 2 सीटें जीती थीं. वहीं, सपा 5 और अन्य को 2 सीटें मिली थीं. जबकि बहुजन समाज पार्टी को कोई भी सीट नहीं मिली थी.
2019 में एग्जिट पोल और चुनाव परिणाम क्या थे?
2019 में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में हुए थे. जबकि चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित किये गए थे. 7 मई को मतदान खत्म होने के बाद विभिन्न एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किया था. आजतक-एक्सिस एग्जिट पोल में भाजपा को 62-68, कांग्रेस को 1-2, सपा-बसपा गठबंधन को 10-16 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. जबकि एबीपी-नील्सन ने सपा-बसपा गठबंधन को भाजपा को 22, कांग्रेस को 2, सपा-बसपा गठबंधन को 56 सीटें जीतने का अनुमान जताया था. टाइम्स नाऊ-वीएमआर ने अपने एग्जिट पोल ने भाजपा को 58 सीटें और सपा-बसपा को 20 सीटें मिलने का अनुमान जताया था.वहीं, इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने भी बीजेपी को 50 और सपा-बसपा को 28 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का अनुमान जताया था. जबकि 23 मई आए चुनाव परिणाम में भाजपा एनडीए को 64 सीटें मिली थीं. जिसमें भाजपा 62 और अपना दल (एस) 2 सीटें जीती थीं. जबकि सपा-बसपा गठबंधन को 15 सीटें मिलीं थीं. जिसमें बसपा 10, सपा 5 रालोद 2 सीटें मिलीं थीं. जबकि कांग्रेस 1 सीट जीतने में कामयाब रही थी.
इसे भी पढ़ें-यूपी ने रोका मोदी का रास्ता; 80 सीटों पर बिगड़ा चुनावी गणित? सटोरियों ने लगा दी सपा-कांग्रेस की लॉटरी