रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियां पूरी तरह से तैयार है. बीजेपी ने झारखंड में अपने उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी है. रांची से बीजेपी ने एक बार फिर से संजय सेठ पर भरोसा जताया है. रांची लोकसभा सीट की बात करें तो ये रांची, हटिया, कांके, ईचागढ़, सिल्ली और खिजरी विधानसभा सीटों से मिल कर बना है. इसमें ईचागढ़, सिल्ली और खिजरी एसटी रिजर्व सीट है. जबकि रांची, हटिया और कांके एससी रिजर्व सीट है. रांची लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीज कड़ा मुकाबला होता आया है.
रांची लोकसभा सीट की बात करें तो यहां पर 2014 और 2019 में बीजेपी की जबरदस्त जीत हुई थी. 2014 में जहां रामटहल चौधरी ने सुबोधकांत सहाय को बड़े अंतर से हराया था, वहीं 2019 में संजय सेठ ने भी कांग्रेस उम्मीदवार सुबोधकांत सहाय को एक करारी शिकस्त दी थी. एक बार फिर से यहां पर बीजेपी के संजय सेठ और कांग्रेस के सुबोधकांत के बीच मुकाबला होने का अनुमान लगाया जा रहा है. रांची लोकसभा सीट पर बीजेपी की काफी अच्छी पकड़ मानी जाती है. हालांकि यहां पर कांग्रेस भी बीजेपी को टक्कर देती आई है. यहां से बीजेपी के रामटहल चौधरी 5 बार सांसद रह चुके हैं. वहीं कांग्रेस के प्रशांत कुमार घोष भी यहां से लगातार तीन बार सांसद रह चुके हैं. सुबोधकांत सहाय भी इस सीट पर तीन बार चुनाव जीत चुके हैं. हालांकि 2019 में संजय सेठ ने उन्हें 2 लाख 83 हजार 26 वोटों के बड़े अंतर से हराया था. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि 2024 के चुनाव में किस पार्टी की जीत होती है.ये भी पढ़ें:
लोकसभा चुनाव 2024: राजमहल लोकसभा क्षेत्र में मोदी लहर के बाद भी जाती झामुमो, ग्राफिक्स के जरिए जानिए इस सीट का इतिहास
लोकसभा चुनाव 2024: जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से VVIP चेहरे आजमा चुके हैं अपनी किस्मत, ग्राफिक्स के जरिए जानिए इस सीट का इतिहास
Video Explainer: जमशेदपुर के मतदाताओं ने कभी भी दो बार से ज्यादा एक कैंडिडेट पर नहीं जताया भरोसा, जानिए इस लोकसभा सीट का इतिहास
लोकसभा चुनाव 2024: सिंहभूम लोकसभा सीट पर किसी भी पार्टी के लिए लड़ाई नहीं है आसान, जानिए इस क्षेत्र का इतिहास