रांची: हजारीबाग लोकसभा सीट पर अब तक 16 बार चुनाव हुए हैं. इनमें से 6 बार इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. जबकी यहां से सिर्फ दो बार ही कांग्रेस ने जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है. इस सीट पर सीपीआई की भी अच्छी पकड़ रही है. फिलहाल यहां से बीजेपी से यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा सांसद हैं.
बीजेपी के लिए मजबूत सीट है हजारीबाग
कांग्रेस के लिए हजारीबाग लोकसभा सीट काफी कमजोर रही है. यहां ये इन्होंने सिर्फ दो लोकसभा चुनाव में ही जीत हासिल की है. जबकि बीजेपी हजारीबाग के किले को 7 बार जीतने में कामयाब रही है. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस सीट पर बीजेपी का अच्छा खासा दबदबा है. बीजेपी ने यहां से 1989, 1996, 1998, 1999, 2009, 2014 और 2019 में कामयाबी हासिल की है. जबकि कांग्रेस 1971 और 1984 में ही यह सीट जीत पाई है. वहीं 1991 और 2004 में यहां से सीपीआई ने जीत दर्ज की थी. जबकि 1977 में यहां से भारतीय लोक दल के सांसद चुने गए थे.
यहां से जयंत सिन्हा हैं सांसद
2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव को मोदी लहर का चुनाव माना जाता है. ऐसे में यहां से बीजेपी की टिकट पर यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा ने जीत हासिल की. इससे पहले भी इस सीट पर बीजेपी का ही कब्जा था और यहां से जयंत के पिता यशवंत सिन्हा सांसद और मंत्री रह चुके थे.
ये भी पढ़ें:
Video Explainer: हजारीबाग सीट का सफरनामा, बदलती राजनीति और 1952 से अब तक में किसका रहा यहां दबदबा
लोकसभा चुनाव 2024ः जानिए अपने सांसद को लेकर हजारीबाग के युवाओं के मन में क्या है