ETV Bharat / state

JHARKHAND POLITICAL CRISIS: कम विजिबिलिटी के कारण विमान नहीं भर पाया उड़ान, वापस सर्किट हाउस लौटे सभी विधायक - झारखंड की सियासी हलचल

political activity of Jharkhand
political activity of Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 1, 2024, 7:33 AM IST

Updated : Feb 1, 2024, 10:29 PM IST

21:07 February 01

एयरपोर्ट पर राजेश ठाकुर का बयान

बहुत कम विजिबिलिटी होने की वजह से विधायको से भरा विमान नहीं भर पाया उड़ान. सभी विधायक लौट रहे सर्किट हाउस.

18:56 February 01

बस से एयरपोर्ट जाते विधायक

झामुमो और सहयोगी दलों के विधायक बैग एंड बैगेज के साथ रांची एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. माना जा रहा है कि उन्हें चार्टर प्लेन के जरिए हैदराबाद भेजा जाएगा. कुल 38 विधायक चार्टर प्लेन से हैदराबाद जा रहे हैं.

18:19 February 01

राज्यपाल से मुलाकात के बाद चंपई सोरेन का बयान

राज्यपाल से मुलाकात के बाद चंपई सोरेन बोले कि जल्द सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी करने की मांग की गई है.राज्यपाल ने जल्द ही बुलावा भेजने की बात कही है.

18:04 February 01

प्रदीप यादव का बयान

राज्यपाल से मुलाकात के बाद प्रदीप यादव ने कहा कि राज्यपाल ने महागठबंधन के बहुमत की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही सरकार बनाने के लिए हम आपको आमंत्रित करेंगे. संविधान विशेषज्ञों से कर रहे हैं.

17:53 February 01

राजभवन पहुंच कर चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया.

17:42 February 01

चंपई सोरेन के साथ कांग्रेस नेता आलमगीर आलम भी राजभवन पहुंचे हैं.

17:20 February 01

चंपई सोरेन पहुंचे राज भवन, 5.30 बजे मिलने का मिला था वक्त.

16:17 February 01

एक्स सीएम हेमंत सोरेन को आज ज्यूडिशियल रिमांड पर रांची के होटवार जेल भेजा जा रहा है. ईडी की रिमांड पर कल फिर सुनवाई होगी.

16:12 February 01

सीता सोरेन दिल्ली से पहुंचीं रांची. एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस के लिए हुईं रवाना.

15:30 February 01

चंपई सोरेन को राज्यपाल ने दिया समय. 5.30 बजे मुलाकात के लिए बुलाया. 5 विधायकों के साथ राज्यपाल के पास जाएंगे चंपई सोरेन.

14:50 February 01

चम्पई सोरेन ने राज्यपाल से फिर मांगा समय. 3 बजे समय देने का किया है अनुरोध.

14:46 February 01

हेमंत सोरेन कोर्ट में पेश किया गया है. ईडी ने मांगा 10 दिनों का रिमांड

14:32 February 01

हेमंत सोरेन को ईडी कोर्ट में किया गया पेश

14:15 February 01

हेमंत सोरेन ईडी ऑफिस से निकल चुके हैं. कोर्ट में होगी पेशी

14:07 February 01

दो चार्टर्ड प्लेन कुछ देर में रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एक चार्टर्ड 10 सीटर का होगा, दूसरा चार्टर्ड 33 सीट का होगा. पहला चार्टर्ड ढ़ाई बजे पहुंचेगा. दूसरा चार्टर्ड विमान तीन बजे रांची उतरेगा.

13:54 February 01

कोर्ट में 100 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया. डीसी और एसएसपी पहुंचे हैं ईडी कार्यालय. ईडी कार्यालय के पास गतिविधि हुई तेज

13:45 February 01

हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा के बाद उनके प्रधान सचिव 1999 बैच के IAS विनय कुमार चौबे ने सीएम के प्रधान सचिव के साथ-साथ नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार वाला पद छोड़ दिया है.

13:24 February 01

सर्किट हाउस के अंदर बस ले जाई गयी. राजभवन को सरकार बनाने के लिए दोबारा रिमाइंडर भेजा गया

13:24 February 01

विमानों का परिचालन हुआ शुरू, करीब 1 बजे से बढ़ी विजिबिलिटी.

13:24 February 01

रांची के उपायुक्त राहुल सिन्हा और एसएसपी पहुंचे कोर्ट परिसर, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

12:57 February 01

भाजपा विधायक दल की 2 फरवरी को बैठक बुलाई गई है. दोपहर 1 बजे से होगी. मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी.

12:54 February 01

थोड़ी देर में हेमंत सोरेन को लाया जाएगा पीएमएलए कोर्ट, कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई.

12:41 February 01

ईडी कार्यालय के बाहर सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन और बसंत सोरेन की पत्नी के साथ एक और महिला कुछ देर तक गाड़ी में बैठकर करती रही इंतजार. Jh 09 3030 गाड़ी से दोबारा पहुंची थी ईडी कार्यालय.

12:31 February 01

हेमंत सोरेन की याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. ईडी की कार्रवाई को दी है चुनौती

11:12 February 01

कल्पना सोरेन पहुंचीं ईडी ऑफिस. जेएच01- 1101 नंबर की इनोवा कार से ईडी कार्यालय पहुंची कल्पना सोरेन

10:10 February 01

सीआरपीएफ के बड़े अधिकारी डीआईजी निशांत कुमार ईडी कार्यालय पहुंचे. सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा.

10:09 February 01

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सत्ताधारी दल के विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. विशेष चार्टर्ड विमान से सभी विधायकों को भेजने की तैयारी की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार कुल 35 विधायकों को भेजा जाएगा. जबकि कुछ करीबी विधायक रांची में ही रह सकते हैं. रांची एयरपोर्ट के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10:30 बजे तक विशेष चार्टर्ड विमान भी आ रहा है. चार्टर्ड विमान आने की सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर दी गई है. मौसम खराब होने की वजह से विमान आने में देरी हो सकती है.

09:32 February 01

अभी सभी सत्तारूढ़ विधायक सर्किट हाउस में हैं.

09:31 February 01

हाईकोर्ट के जानेमाने अधिवक्ता धीरज कुमार ने मुख्यमंत्री के इस्तीफा और अब तक राजभवन से स्थिति स्पष्ट नहीं होने को राज्य में सरकार का नहीं होना बताया है. उन्होंने कहा है कि चुंकि चंपई सोरेन के नेतृत्व में किए गए दावा पेश पर राजभवन स्थिति स्पष्ट नहीं है, ऐसे में निर्वाचित सरकार कोई नहीं है. राज्यपाल संवैधानिक रुप से राज्य के कस्टोडियन हैं, वो इस पर मंथन कर रहे होंगे. आज दोपहर तक स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए.

09:20 February 01

हेमंत सोरेन को आज ईडी कोर्ट लाया जाएगा. जानकारी के अनुसार डेढ़ बजे के करीब ईडी कोर्ट में पेश किया जा सकता है. इससे पहले तमाम तैयारियां की जा रही हैं. ईडी के अधिकारी और अधिवक्ता तैयारी कर रहे हैं. अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट के तमाम जरूरी कागजात तैयार किए जा रहे हैं.

09:02 February 01

ईडी कार्यालय के बाहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ईडी कार्यालय के बाहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम. केंद्रीय बलों को सुरक्षा में लगाया गया. दंगा नियंत्रण वाहन भी सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद.

07:32 February 01

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बंद को खुद से अलग बताया है, इसके साथ ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील की गई है.

07:24 February 01

गिरफ्तारी के विरोध में आदिवासी संगठनों ने आज झारखंड बंद बुलाया है. इधर पूरे राज्य में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है.

07:23 February 01

गिरफ्तारी के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. यह सुनवाई सुबह साढ़े दस बजे होगी.

07:22 February 01

सीएम हेमंत सोरेन को आज ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट से रिमांड की मांग की जाएगी.

07:09 February 01

झारखंड की सियासी हलचल

रांचीः झारखंड में राजनीतिक गहमागहमी का माहौल है. सीएम हेमंत सोरेन इस्तीफा दे चुके हैं. उनकी जगह चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे. वहीं ईडी ने हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

21:07 February 01

एयरपोर्ट पर राजेश ठाकुर का बयान

बहुत कम विजिबिलिटी होने की वजह से विधायको से भरा विमान नहीं भर पाया उड़ान. सभी विधायक लौट रहे सर्किट हाउस.

18:56 February 01

बस से एयरपोर्ट जाते विधायक

झामुमो और सहयोगी दलों के विधायक बैग एंड बैगेज के साथ रांची एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. माना जा रहा है कि उन्हें चार्टर प्लेन के जरिए हैदराबाद भेजा जाएगा. कुल 38 विधायक चार्टर प्लेन से हैदराबाद जा रहे हैं.

18:19 February 01

राज्यपाल से मुलाकात के बाद चंपई सोरेन का बयान

राज्यपाल से मुलाकात के बाद चंपई सोरेन बोले कि जल्द सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी करने की मांग की गई है.राज्यपाल ने जल्द ही बुलावा भेजने की बात कही है.

18:04 February 01

प्रदीप यादव का बयान

राज्यपाल से मुलाकात के बाद प्रदीप यादव ने कहा कि राज्यपाल ने महागठबंधन के बहुमत की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही सरकार बनाने के लिए हम आपको आमंत्रित करेंगे. संविधान विशेषज्ञों से कर रहे हैं.

17:53 February 01

राजभवन पहुंच कर चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया.

17:42 February 01

चंपई सोरेन के साथ कांग्रेस नेता आलमगीर आलम भी राजभवन पहुंचे हैं.

17:20 February 01

चंपई सोरेन पहुंचे राज भवन, 5.30 बजे मिलने का मिला था वक्त.

16:17 February 01

एक्स सीएम हेमंत सोरेन को आज ज्यूडिशियल रिमांड पर रांची के होटवार जेल भेजा जा रहा है. ईडी की रिमांड पर कल फिर सुनवाई होगी.

16:12 February 01

सीता सोरेन दिल्ली से पहुंचीं रांची. एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस के लिए हुईं रवाना.

15:30 February 01

चंपई सोरेन को राज्यपाल ने दिया समय. 5.30 बजे मुलाकात के लिए बुलाया. 5 विधायकों के साथ राज्यपाल के पास जाएंगे चंपई सोरेन.

14:50 February 01

चम्पई सोरेन ने राज्यपाल से फिर मांगा समय. 3 बजे समय देने का किया है अनुरोध.

14:46 February 01

हेमंत सोरेन कोर्ट में पेश किया गया है. ईडी ने मांगा 10 दिनों का रिमांड

14:32 February 01

हेमंत सोरेन को ईडी कोर्ट में किया गया पेश

14:15 February 01

हेमंत सोरेन ईडी ऑफिस से निकल चुके हैं. कोर्ट में होगी पेशी

14:07 February 01

दो चार्टर्ड प्लेन कुछ देर में रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एक चार्टर्ड 10 सीटर का होगा, दूसरा चार्टर्ड 33 सीट का होगा. पहला चार्टर्ड ढ़ाई बजे पहुंचेगा. दूसरा चार्टर्ड विमान तीन बजे रांची उतरेगा.

13:54 February 01

कोर्ट में 100 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया. डीसी और एसएसपी पहुंचे हैं ईडी कार्यालय. ईडी कार्यालय के पास गतिविधि हुई तेज

13:45 February 01

हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा के बाद उनके प्रधान सचिव 1999 बैच के IAS विनय कुमार चौबे ने सीएम के प्रधान सचिव के साथ-साथ नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार वाला पद छोड़ दिया है.

13:24 February 01

सर्किट हाउस के अंदर बस ले जाई गयी. राजभवन को सरकार बनाने के लिए दोबारा रिमाइंडर भेजा गया

13:24 February 01

विमानों का परिचालन हुआ शुरू, करीब 1 बजे से बढ़ी विजिबिलिटी.

13:24 February 01

रांची के उपायुक्त राहुल सिन्हा और एसएसपी पहुंचे कोर्ट परिसर, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

12:57 February 01

भाजपा विधायक दल की 2 फरवरी को बैठक बुलाई गई है. दोपहर 1 बजे से होगी. मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी.

12:54 February 01

थोड़ी देर में हेमंत सोरेन को लाया जाएगा पीएमएलए कोर्ट, कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई.

12:41 February 01

ईडी कार्यालय के बाहर सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन और बसंत सोरेन की पत्नी के साथ एक और महिला कुछ देर तक गाड़ी में बैठकर करती रही इंतजार. Jh 09 3030 गाड़ी से दोबारा पहुंची थी ईडी कार्यालय.

12:31 February 01

हेमंत सोरेन की याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. ईडी की कार्रवाई को दी है चुनौती

11:12 February 01

कल्पना सोरेन पहुंचीं ईडी ऑफिस. जेएच01- 1101 नंबर की इनोवा कार से ईडी कार्यालय पहुंची कल्पना सोरेन

10:10 February 01

सीआरपीएफ के बड़े अधिकारी डीआईजी निशांत कुमार ईडी कार्यालय पहुंचे. सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा.

10:09 February 01

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सत्ताधारी दल के विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. विशेष चार्टर्ड विमान से सभी विधायकों को भेजने की तैयारी की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार कुल 35 विधायकों को भेजा जाएगा. जबकि कुछ करीबी विधायक रांची में ही रह सकते हैं. रांची एयरपोर्ट के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10:30 बजे तक विशेष चार्टर्ड विमान भी आ रहा है. चार्टर्ड विमान आने की सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर दी गई है. मौसम खराब होने की वजह से विमान आने में देरी हो सकती है.

09:32 February 01

अभी सभी सत्तारूढ़ विधायक सर्किट हाउस में हैं.

09:31 February 01

हाईकोर्ट के जानेमाने अधिवक्ता धीरज कुमार ने मुख्यमंत्री के इस्तीफा और अब तक राजभवन से स्थिति स्पष्ट नहीं होने को राज्य में सरकार का नहीं होना बताया है. उन्होंने कहा है कि चुंकि चंपई सोरेन के नेतृत्व में किए गए दावा पेश पर राजभवन स्थिति स्पष्ट नहीं है, ऐसे में निर्वाचित सरकार कोई नहीं है. राज्यपाल संवैधानिक रुप से राज्य के कस्टोडियन हैं, वो इस पर मंथन कर रहे होंगे. आज दोपहर तक स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए.

09:20 February 01

हेमंत सोरेन को आज ईडी कोर्ट लाया जाएगा. जानकारी के अनुसार डेढ़ बजे के करीब ईडी कोर्ट में पेश किया जा सकता है. इससे पहले तमाम तैयारियां की जा रही हैं. ईडी के अधिकारी और अधिवक्ता तैयारी कर रहे हैं. अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट के तमाम जरूरी कागजात तैयार किए जा रहे हैं.

09:02 February 01

ईडी कार्यालय के बाहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ईडी कार्यालय के बाहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम. केंद्रीय बलों को सुरक्षा में लगाया गया. दंगा नियंत्रण वाहन भी सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद.

07:32 February 01

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बंद को खुद से अलग बताया है, इसके साथ ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील की गई है.

07:24 February 01

गिरफ्तारी के विरोध में आदिवासी संगठनों ने आज झारखंड बंद बुलाया है. इधर पूरे राज्य में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है.

07:23 February 01

गिरफ्तारी के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. यह सुनवाई सुबह साढ़े दस बजे होगी.

07:22 February 01

सीएम हेमंत सोरेन को आज ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट से रिमांड की मांग की जाएगी.

07:09 February 01

झारखंड की सियासी हलचल

रांचीः झारखंड में राजनीतिक गहमागहमी का माहौल है. सीएम हेमंत सोरेन इस्तीफा दे चुके हैं. उनकी जगह चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे. वहीं ईडी ने हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Feb 1, 2024, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.